logo-image

क्या इस बार IPL में लगाएंगे शिखर धवन शतक?

आईपीएल का जबसे आगाज हुआ है तभी से शिखर धवन क्रिकेट इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं. पिछले 12 सालों में धवन ने कई टीम्स बदली. हर टीम के साथ शिखर धवन का बल्ला चला

Updated on: 01 Sep 2020, 02:59 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) का जबसे आगाज हुआ है तभी से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं. पिछले 12 सालों में धवन ने कई टीम्स बदली. हर टीम के साथ शिखर धवन का बल्ला चला, यहीं वजह है कि ऑक्शन में शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच रेस लगती दिखाई देती थी. धवन ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कभी उन्होंने आईपीएल में शतक नहीं मारा.

मैच 159
रन 4579
औसत 33.42
100/50 00/37
सर्वाधिक 97

आईपीएल के लिए शिखर धवन ने सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स से आगाज किया था इसके बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले, फिर उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने मौका दिया जबकि साल 2013 से 2018 तक धवन हैदराबाद सनराइजर्स का अहम हिस्सा बने. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया था.

मैच 16
रन 521
औसत 34.74
100/50 00/05
सर्वाधिक 97

धवन ने पिछले बार अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया था और टीम की जीत में कई बार योगदान दिया था. शिखर धवन पर दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. अब देखना होगा कि क्रिकेट का गब्बर अपने बल्ले से यूएई के मैदानों पर क्या कमाल करता है.