इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने 8वें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि मुकाबला दो शानदार टीमों के बीच होने वाला है. एक तरह जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) होगी तो उनके सामने डेविड वॉर्डर की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) होगी. दोनों टीम्स ने अपना एक एक मैच इस सीजन का खेल लिया है और दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी है. दोनों ही टीम्स को यानी कोलकाता और हैदराबाद को पहले मैच में मुंह की खानी पड़ी थी. हालांकि आज का मैच अबु धाबी के मैदान पर होने वाला है. कोलकाता पहले इस मैदान पर खेल चुकी है जबकि हैदराबाद यहां पहली बार खेलने वाली है. आईपीएल में कोलकाता और हैदराबाद के 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें केकेआर ने 10 मैच जीते हैं जबकि 7 बार हैदराबाद ने बाजी अपने नाम की.
शेख जायद स्टेडियम की पिच कैसी है?
यहां की पिच इस सीजन में अभी तक बल्लेबाजों के फेवर में दिख रही है. इस बार खेले गए दो मुकाबलों में स्कोर 150 के पार गया है. पिछली बार जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता का मैच हुआ था जिसमें 195 का स्कोर गया और इस बार भी बड़ा टारगेट टीम को मिल सकता है. टॉस हमेशा की तरह अहम होने वाला है. शेख जायद स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर 225 का रहा है जो आरयलैंड और अफगानिस्तान के बीच बना था दूसरी ओर इस मैदान पर 87 रन सबसे कम स्कोर रहा है.
शेख जायद स्टेडियम कितने मुकाबले टी-20 के हुए हैं
इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मैच होने वाला है. साल 2004 में शेख जायद स्टेडियम को बनाया गया था. साल 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मुकाबले खेले गए थे. शेख जायद स्टेडियम में अभी तक कुछ 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 बार मुकाबले को जीता है जबकि 25 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है. हालांकि आईपीएल सीजन 13 का यहां दूसरा मैच होने वाला है.
कैसा होगा तापमान?
अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2020 के खेलों में किसी भी बारिश में रुकावट का कोई मौका नहीं है, आज का तापमान 37 डिग्री का रहने वाला है और ह्यूमेडिटी के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कते आने वाली हैं. मैदान पर रात के वक्त ओस पड़ सकती है जिससे गेंदबाजी में दिक्कत आने वाली है.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्र्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाईक, टॉम बेंटोन.
Source : Sports Desk