इंडियन प्रीमियन लीग (IPL) का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. कोविड 19 के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को यूएई में शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक इस बार सभी टीम्स को रूल्स का पालन करना होगा. आज हम आपको विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में बताने वाले हैं इससे RCB का आपको शेड्यूल बताया था. बता दें कि कोहली की टीम ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. इस बार कोहली की कोशिश होगी कि वो आईपीएल का खिताब जीतकर ही भारत लौटे क्योंकि अभी तक कोहली की आरसीबी एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई हैं. कोहली की कप्तानी में टीम 2016 के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया था.
/newsnation/media/post_attachments/0256d3d8486e38abcf4a52d8b01db9edd44726f8b429fcf79ee4caac07276b0c.jpg)
RCB का पूरा स्क्वॉड
1- विराट कोहली (कप्तान)
2- एबी डिविलियर्स
3- क्रिस मॉरिस
4- युजवेंद्र चहल
5- शिवम दुबे
6- एरोन फिंच
7- उमेश यादव
8- वाशिंगटन सुंदर
9- नवदीप सैनी
10- मोहम्मद सिराज
11- डेल स्टेन
12- मोइन अली
13- पार्थिव पटेल
14- पवन नेगी
15- गुरकीरत मान सिंह
16 इसुरु उदाना
17 देवदत्त पडिक्कल
18 शाहबाज अहमद
19 जोशुआ फिलिप
20 पवन देशपांडे
21 एडम जैंपा
Source : Sports Desk