logo-image

IPL 2020: विराट कोहली के इस फैसले से RCB में आया बड़ा बदलाव, जानें क्या बोले वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग टीम में संतुलन आता है.

Updated on: 29 Sep 2020, 01:33 PM

दुबई:

RCB के स्पिनर Washington Sundar टीम के अपने सुपरस्टार साथी एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग टीम में संतुलन आता है. डिविलियर्स ने सोमवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी. वह खराब फॉर्म के जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे.

ये भी पढ़ें- DC vs SRH, Head to Head: कागजों में दिल्ली कैपिटल्स से ताकतवर दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद, देखें आंकड़े

डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा जिसके कारण उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है जो डिविलियर्स नहीं कर सकते. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, ‘‘मुझे एक ऐसी चीज बताइये जो वह नहीं कर सकता, टीम को उससे जो भी जरूरत होती है वह उसे करता है. उसे ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहा है.’’

ये भी पढ़ें- तो क्या सुरेश रैना के लिए बंद हो गए चेन्नई सुपर किंग्स के दरवाजे, फ्रेंचाइजी ने यहां से भी हटाया नाम

उन्होंने कहा, ‘‘इससे काफी संतुलन मिलता है और उसके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है.’’ सोमवार के मैच के संदर्भ में सुंदर ने कहा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सुपर ओवर में सिर्फ सात रन देकर अपने जज्बे का परिचय दिया. सुंदर ने कहा, ‘‘वह (सैनी) शानदार प्रदर्शन कर रहा है, इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से. वह काफी अच्छा है और वह लगातार मजबूत हो रहा है. जब हार्दिक (पंड्या) और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है. इससे उसके जज्बे का पता चलता है और उसमें सफलता की कितनी भूख है, उसे श्रेय जाना चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020: Orange Cap की रेस में ये बल्लेबाज चल रहे हैं सबसे आगे, भारतीयों का जलवा कायम

मैच में जहां 400 से अधिक रन बने वहीं सुंदर ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली. मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया. जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है.’’ सुंदर ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं.’’