/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/23/steve-smith-cricketcomau-31.jpg)
स्टीव स्मिथ( Photo Credit : cricketcomau/ Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों गुरुवार को मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
राजस्थान ने शुरुआत में दो विकेट ले हैदराबाद को परेशानी में डाल दिया था, लेकिन मनीष पांडे और विजय शंकर ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें- CSK vs MI, Dream 11: फाफ डु प्लेसिस पर लगा सबसे बड़ा दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें नजर
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की थी. जोफ्रा ने दो विकेट लेकर अच्छा काम किया, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके. विकेट अच्छी हो गई थी. कुछ ओस थी. आर्चर का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में चल रहा था, मैंने चर्चा भी की थी. मुझे लगता है कि आर्चर को लगातार तीसरा ओवर डलवाना चाहिए थे."
पांडे ने नाबाद 83 और शंकर ने नाबाद 52 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को जीत दिलाई.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us