Advertisment

IPL 2020 : अक्टूबर, नवंबर में आईपीएल विंडो को लेकर सामने आया ये अपडेट

कोरोना वायरस के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ हे. कहीं भी कोई खेल नहीं हो रहा है. क्रिकेट भी नहीं हो पा रहा है. आईपीएल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पता ही नहीं चल पा रहा है कि आईपीएल होगा या नहीं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl trophy twitter

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corova Virus) के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ हे. कहीं भी कोई खेल नहीं हो रहा है. क्रिकेट भी नहीं हो पा रहा है. आईपीएल (IPL 2020) पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पता ही नहीं चल पा रहा है कि आईपीएल होगा या नहीं. हालांकि अगर सब कुछ ठीकठाक रहता तो अब तक आईपीएल के कई मैच हो जाने थे. इस बार आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन होना है और पहला मैच 29 मार्च को ही हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अभी तक आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित किया गया है, लेकिन अभी कम से कम 15 और आईपीएल शुरू हो पाएगा, ऐसा नजर नहीं आता है. हो सकता हे जल्‍द ही इसे और भी आगे बढ़ाने की बात सामने आए. 

यह भी पढ़ें ः बड़ी खबर : BCCI के इस बड़े अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा, जानें क्‍या है कारण

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सोमवार को कहा कि फिलहाल बोर्ड आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है और इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि क्या टूर्नामेंट अक्टूबर नवंबर में आईसीसी T20 विश्व कप की जगह कराया जा सकता है. कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक रद कर दिया गया है. देशव्यापी लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना के बीच अप्रैल मई में इंडियन प्रीमियर लीग का होना मुमकिन नहीं है. अरुण धूमल ने कहा, अभी तस्वीर धुंधली है. हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा. जब यही नहीं पता तो बात कैसे कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया तो सौरव गांगुली ने बनाई, धोनी ने तो मलाई खाई, जानें किसने कही ये बड़ी बात

सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है. अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच सोमवार को कोई कांफ्रेंस कॉल नहीं होनी थी. उन्होंने कहा, हम सभी लगातार संपर्क में है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है. आज कोई कांफ्रेंस कॉल नहीं होनी थी, क्योंकि तस्वीर साफ होने तक बात करने के लिए कुछ नहीं है. ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर नवंबर में हो सकता है. अरुण धूमल ने कहा, मुझे एक बात बताइए. अगर आस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे. यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा. यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी रजामंदी लेनी होगी. उन्होंने कहा, भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोविड हॉटस्पॉट रहते हैं तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे. फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे खेलेंगे.

(PTI input)

Source : News State

Vivo Ipl 2020 Team India bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment