आंद्रे रसेल के तूफानी अंदाज की बराबरी कोई नहीं कर सकता: रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने आंद्रे रसेल इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में बताया है. रसेल 2014 में नाइट राइडर्स से जुड़े थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
andre russell

आंद्रे रसेल( Photo Credit : espncricinfo)

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बुधवार को कहा है कि कोई भी वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के तूफानी अंदाज की बराबरी नहीं कर सकता. रिंकू ने उन्हें इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में बताया है. रसेल 2014 में नाइट राइडर्स से जुड़े थे. पिछले सीजन वो शानदार फॉर्म में थे और इस सीजन में भी वो टीम की अहम कड़ी रहेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मैदान पर अनुभवी खिलाड़ियों को आदेश देना धोनी की सबसे बड़ी चुनौती : संजय बांगर

केकेआर ने अपनी वेबसाइट पर रिंकू के हवाले से लिखा है, "उनसे बेहतर कोई भी गेंद को मार नहीं सकता. उनके पास काफी ताकत है." रसेल ने पिछले सीजन 14 मैचों में 510 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.81 रहा था. साथ ही वह टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया

रिंकू ने कहा, "उनके छक्के काफी बड़े होते हैं और मैंने उनके कॉम्पटीशन में कोई बल्लेबाज नहीं देखा है. वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं."

Source : News Nation Bureau

Sports News ipl-2020 kolkata-knight-riders kkr Cricket News andre russell Rinku Singh ipl ipl-13 indian premier league
      
Advertisment