logo-image

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए क्यों खास हैं जोफ्रा आर्चर?

आईपीएल के पिछले 12 सालों से कई तेज गेंदबाज आए हैं लेकिन कुछ ही फास्ट बॉलर अपने आप को यहां साबित कर पाए हैं

Updated on: 06 Sep 2020, 02:59 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के पिछले 12 सालों से कई तेज गेंदबाज आए हैं लेकिन कुछ ही फास्ट बॉलर अपने आप को यहां साबित कर पाए हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को गेम चेंजर के रुप मे माना जा रहा है. जोफ्रा आर्चर का अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा है लेकिन उनकी गेंदबाजी के आगे कई बल्लेबाज हार मान चुके हैं. अपने दो साल के आईपीएल करियर में जोफ्रा ने शानदार प्रदर्शन किया है, इस बार फिर उनसे तेज तर्रार गेंदबाजी की उम्मीद होगी. 

मैच 21
विकेट 26
सर्विधिक 3/15
इकनॉमी 7.52

पिछले दो साल जोफ्रा आर्चर के लिए काफी अच्छे गए हैं साल 2018 से उन्होंने आईपीएल के खेल में कदम रखा और उसी साल से उन्होंने राजस्थान के लिए अपनी काबिलियत को साबित कर दिया. जोफ्रा को हमेशा से छोटी गेंदों के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार आईपीएल यूएई में होने वाला है. बताया जाता है कि वहां कि पिचों पर बाउंस कम होता है ऐसे में देखना होगा कि आर्चर अपनी गेंदबाजी से कैसे कमाल करते हैं.