logo-image

इमरान ताहिर चेन्नई के लिए साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

आईपीएल में कुछ ऐसे गेंदबाजों भी है जिन्होंने बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का आता है.

Updated on: 15 Sep 2020, 07:09 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल(IPL) में कुछ ऐसे गेंदबाजों भी है जिन्होंने बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) का आता है. इमरान ताहिर छह साल से आईपीएल के लिए खेल रहे है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा ताहिर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी खेल चुके हैं. ताहिर को इस बार एक गेंम चेंजर के रुप में देखा जा रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं कि ताहिर का अभी तक आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है.

मैच 55
विकेट 79
सर्वाधिक 4/12
इकनॉमी 7.88

इस बार इमरान ताहिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे बड़े हथियार साबित होने वाले हैं क्योंकि इस बार हरभजन सिंह टीम में नहीं क्योंकि उन्होंने अपना नाम आईपीएल से पहले ही वापस ले लिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतना है तो ताहिर का फॉर्म में होना काफी जरुरी होगा. अब देखना होगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इमरान ताहिर को किस तरह आईपीएल में इस्तेमाल करते हैं.