चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम अपनी प्रैक्टिस में जुटी है जबकि उनके स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo ) यूएई पहुंच गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछल एक हफ्ते से प्रैक्टिस सेशन में मेहनत कर रही है जबकि ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में सीपीएल में शिरकत की थी. सीपीएल में ब्रावो चार बार की चैंपियन टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के अहम हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कारनामा भी किया. ब्रावो से पहले 500 विकेट कोई भी गेंदबाज नहीं ले पाया है, ब्रावो के बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा है तीसरे नंबर सुनील नरेन. वहीं इमरान ताहिर चौथे नंबर पर हैं. इस बार आईपीएल में ब्रावो का प्रदर्शन काफी दारोमदार रहेगा.
View this post on InstagramA champion welcome!! Mr 500 @chennaiipl great to be back again @iplt20 #UAE #4DWIN
A post shared by Dwayne Bravo Aka Mr. Champion🏆 (@djbravo47) on
ड्वेन ब्रावो काफी सालों से आईपीएल और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है. कैरेबियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कप्तान एम एस धोना का खास रिश्ता है. चेन्नई के लिए ब्रावो ने कई सारे मैच विंनिंग प्रदर्शन किए हैं और धोनी के भरोसे पर खरे उतरे हैं. टीम के उपकप्तान सुरेश रैना और टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद ब्रावो पर टीम की काफी जिम्मेदारी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि ब्रावो सुरेश रैना की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ. ब्रावो ने आईपीएल के लिए 134 मुकाबले खेले हैं जिसमें बल्ले से उन्होंने 1438 रन बनाए हैं जबकि 147 विकेट उनके नाम हैं. चेन्नई ने आईपीएल का खिताब तीन बार जीता है. इस बार भी महेंद्र सिंह धोनी की निगाहें चौथी ट्रॉफी पर होगी.
19 सितंबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस : अबु धाबी
22 सितंबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स : शारजाह
25 सितंबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स : दुबई
02 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : दुबई
04 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब : दुबई
07 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स : अबु धाबी
10 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : दुबई
13 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : दुबई
17 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स : शारजाह
19 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स : अबु धाबी
23 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस : शारजाह
25 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : दुबई
29 अक्टूबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : दुबई
01 नवंबर : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब : दुबई
Source : Sports Desk