IPL 2020: Mumbai Indians Full Squad

इंडियन प्रीमियन लीग का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. कोविड 19 के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को यूएई में शिफ्ट किया गया है.

इंडियन प्रीमियन लीग का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. कोविड 19 के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को यूएई में शिफ्ट किया गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस( Photo Credit : फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियन लीग (IPL) का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. कोविड 19 (COVID) के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को यूएई (UAE) में शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों बायो सिक्योर बबल का पालन करना है. हालांकि कुछ टीम्स के खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया लेकिन उनकी जगह कौन लेगा ये साफ नहीं हो पाया है. इससे पहले हम सभी टीम्स के शेड्यूल की जानकारी आप तक पहुंचा चुके हैं लेकिन अब हम आपको सभी टीम के स्क्वॉड के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment

Mumbai Indians के स्क्वॉड की पूरी जानकारी-

1- रोहित शर्मा (कप्तान)
2-दिग्विजय देशमुख
3- क्विंटन डिकॉक
4- आदित्य तारे
5- सौरभ तिवारी
6- जसप्रीत बुमराह
7- धवल कुलकर्णी
8- नाथन कूल्टर नाइल
9- ट्रेंट बोल्ट
10- जयंत यादव
11- सूर्यकुमार यादव
12- कुणाल पांड्या
13- किरोन पोलार्ड
14- राहुल चाहर
15- क्रिस लिन
16- हार्दिक पांड्या
17- शेरफने रदरफोर्ड
18- अनमोलप्रीत सिंह
19- मोहसिन खान
20- मिशेल मैक्लिनेगन
21- प्रिंस बलवंत राय सिंह
22- अनुकूल रॉय
23- इशान किशन
24- जेम्स पैटिसन

Source : Sports Desk

mumbai-indians ipl-2020 IPLSquad
      
Advertisment