RCB vs KXIP, Head to Head: आंकड़ों में पंजाब आगे तो बैंगलोर के साथ चल रही है किस्मत, देखें आंकड़े

IPL 2020 का 31वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच शारजाह में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का सीजन में ये 8वां मैच होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kxip rcb kxip1

RCB vs KXIP( Photo Credit : KXIP)

RCB vs KXIP, Head to Head : IPL 2020 का 31वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) के बीच शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का सीजन में ये 8वां मैच होगा. इससे पहले बैंगलोर और पंजाब दोनों ही टीमें 7-7 मैच खेल चुकी है. जहां बैंगलोर 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब 7 में से केवल 1 मैच ही जीती है और 2 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- DC vs RR: शिखर धवन ने रबाडा और नॉर्त्जे की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बातें

आइए आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 13 में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
1. हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीते (दुबई)
2. पंजाब के खिलाफ 97 रनों से हारे (दुबई)
3. मुंबई के खिलाफ सुपरओवर में जीते (दुबई)
4. राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीते (अबु धाबी)
5. दिल्ली के खिलाफ 59 रनों से हारे (दुबई)
6. चेन्नई के खिलाफ 37 रनों से हारे (दुबई)
7. कोलकाता के खिलाफ 82 रनों से जीते (शारजाह)

ये भी पढ़ें- DC vs RR: कब कम होगा दिल्ली कैपिटल्स का दर्द, कप्तान श्रेयस अय्यर भी हुए चोटिल

किंग्स 11 पंजाब
1. दिल्ली के खिलाफ सुपरओवर में हारे (दुबई)
2. बैंगलोर के खिलाफ 97 रनों से जीते (दुबई)
3. राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट से हारे (शारजाह)
4. मुंबई के खिलाफ 48 रनों से हारे (अबु धाबी)
5. चेन्नई के खिलाफ 10 विकेट विकेट से हारे (दुबई)
6. हैदराबाद के खिलाफ 69 रनों से हारे (दुबई)
7. कोलकाता के खिलाफ 2 रनों से हारे (अबु धाबी)

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब अभी तक कुल 25 मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 25 मैचों में से 13 मैच किंग्स 11 पंजाब जीती है तो 12 मैचों में बैंगलोर ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो यहां बैंगलोर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में से 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जबकि पंजाब को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, जो इसी सीजन में खेला गया था. आईपीएल सीजन 13 के 6ठें मैच में भी बैंगलोर और पंजाब एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें केएल राहुल की टीम ने विराट कोहली की टीम को 97 रनों से रौंद दिया था.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 kxip kings-xi-punjab rcb kings-11-punjab Head to Head head to head stats kl-rahul RCB vs KXIP Head to Head royal-challengers-bangalore Head to Head Records rcb vs kxip ipl ipl-13 Virat Kohli indian premier league
      
Advertisment