RCB vs KXIP, Dream 11 : IPL 2020 का 31वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये 8वां मैच होगा. इससे पहले बैंगलोर और पंजाब दोनों ही टीमें 7-7 मैच खेल चुकी है. जहां बैंगलोर 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब 7 में से केवल 1 मैच ही जीती है और 2 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.
आइए आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 13 में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
1. हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीते (दुबई)
2. पंजाब के खिलाफ 97 रनों से हारे (दुबई)
3. मुंबई के खिलाफ सुपरओवर में जीते (दुबई)
4. राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीते (अबु धाबी)
5. दिल्ली के खिलाफ 59 रनों से हारे (दुबई)
6. चेन्नई के खिलाफ 37 रनों से हारे (दुबई)
7. कोलकाता के खिलाफ 82 रनों से जीते (शारजाह)
किंग्स 11 पंजाब
1. दिल्ली के खिलाफ सुपरओवर में हारे (दुबई)
2. बैंगलोर के खिलाफ 97 रनों से जीते (दुबई)
3. राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट से हारे (शारजाह)
4. मुंबई के खिलाफ 48 रनों से हारे (अबु धाबी)
5. चेन्नई के खिलाफ 10 विकेट विकेट से हारे (दुबई)
6. हैदराबाद के खिलाफ 69 रनों से हारे (दुबई)
7. कोलकाता के खिलाफ 2 रनों से हारे (अबु धाबी)
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब अभी तक कुल 25 मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 25 मैचों में से 13 मैच किंग्स 11 पंजाब जीती है तो 12 मैचों में बैंगलोर ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो यहां बैंगलोर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में से 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जबकि पंजाब को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, जो इसी सीजन में खेला गया था. आईपीएल सीजन 13 के 6ठें मैच में भी बैंगलोर और पंजाब एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें केएल राहुल की टीम ने विराट कोहली की टीम को 97 रनों से रौंद दिया था.
कहां खेला जाएगा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला जाने वाले आईपीएस सीजन 13 का 31वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच शारजाह में होने वाले इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होगा, जिसके ठीक आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे मैच शुरु हो जाएगा.
कहां देखें मैच
IPL 2020 का 31वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच शारजाह में खेला जाएगा. बैंगलोर और पंजाब के बीच होने वाला ये मैच Star Sports नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप Jio TV और Airtel TV पर भी ये मैच देख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau