logo-image

RR vs DC, Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी, देखें आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कुल 20 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 20 मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Updated on: 09 Oct 2020, 05:35 PM

नई दिल्ली:

RR vs DC, Head to Head: IPL 2020 का 23वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शारजाह (Sharjah) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम ने अपने 5 में से 4 मैच जीत लिए हैं और पॉइन्ट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान बुरे दौर से गुजर रही है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की टीम को शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- RR Vs DC: स्मिथ कर सकते हैं टीम नें बड़ा बदलाव, Playing XI

दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को सुपरओवर में हराकर अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद श्रेयस अय्यर की दिल्ली ने 3 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से पीट दिया था. शुरुआती दो मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने तीसरे मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार गई थी. सीजन में दिल्ली की ये पहली हार थी. हैदराबाद से मिली हार के दिल्ली ने लगातार दो मैच जीते, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल में अपने सभी मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं. लिहाजा, वे आज भी शारजाह के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें- RR vs DC: दिल्ली की आंधी का कैसे मुकाबला करेगी राजस्थान, शारजाह के मैदान पर होगी टक्कर

वहीं दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल में शुरुआती दो मैच जीतने के बाद लगातार 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 16 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद स्टीव स्मिथ की टीम ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. दो जीत के बाद राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच शारजाह के मैदान पर ही जीते हैं. हालांकि लगातार 3 मैच हारने के बाद स्टीव स्मिथ की टीम वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बोले केएल राहुल, फील्डरों के हाथ में जा रहे थे हमारे शॉट्स

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कुल 20 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 20 मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 20 में से 11 मैच जीते हैं तो वहीं दिल्ली को 9 मैचों में जीत मिली है. बीते 5 मैचों की बात करें तो यहां भी राजस्थान, दिल्ली से आगे है. दोनों टीमों के बीच हुए बीते 5 मैचों में राजस्थान ने 3 मैच जीते हैं और दिल्ली को 2 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को पीट दिया था.