IPL 2020 Latest Update : BCCI की मैराथन बैठक में IPL को लेकर आया यह फैसला, जानिए यहां

आईपीएल 2020 होगा या नहीं होगा, इसको लेकर लगातार गफलत का माहौल बना हुआ है. अभी तक भी यह तय नहीं हो पाया है कि आईपीएल का 13वां सीजन होगा या नहीं.

आईपीएल 2020 होगा या नहीं होगा, इसको लेकर लगातार गफलत का माहौल बना हुआ है. अभी तक भी यह तय नहीं हो पाया है कि आईपीएल का 13वां सीजन होगा या नहीं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
bcci

बीसीसीआई मुख्‍यालय( Photo Credit : gettyimages)

आईपीएल 2020 होगा या नहीं होगा, इसको लेकर लगातार गफलत का माहौल बना हुआ है. अभी तक भी यह तय नहीं हो पाया है कि आईपीएल का 13वां सीजन होगा या नहीं. शनिवार को बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग हुई. यह बैठक इसलिए बुलाई गई थी, ताकि यह तय हो सके कि आईपीएल होगा या नहीं, होगा तो कैसे होगा. हालांकि बैठक में ऐसा कुछ निकलकर सामने नहीं आ सका. मीटिंग के बाद बताया गया कि बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर अपने उस रुख को फिर से दोहराया है, जिसमें कहा गया था कि आईपीएल फैंस, खिलाड़ियों, कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखना प्राथमिकता है. 

Advertisment

साथ ही बैठक के बाद बताया गया कि बीसीसीआई की निगरानी और साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी. बीसीसीआई सभी को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई, जिसमें छोटे टूर्नामेंट का विकल्प भी शामिल था. हालांकि कहा यह भी जा रहा था कि आईपीएल को भारत की जगह किसी और जगह कराने की भी चर्चा थी, लेकिन मीटिंग में इस विषय पर कोई बात नहीं की गई.

Source : News Nation Bureau

bcci ipl-2020 ipl update Vivo Ipl 2020 Ipl governing body
      
Advertisment