KXIP vs RR Highlights : रोमांचक मैच में RR ने KXIP को चार विकेट से हराया

आईपीएल 2020 में आज रविवार को सुपर संडे होने वाला है. आज शारजाह के क्रिकेट मैदान पर एक तरफ होगी केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब तो उनके सामने दूसरी टीम होगी स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स.

आईपीएल 2020 में आज रविवार को सुपर संडे होने वाला है. आज शारजाह के क्रिकेट मैदान पर एक तरफ होगी केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब तो उनके सामने दूसरी टीम होगी स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Kl Rahul

IPL( Photo Credit : IPL/ Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था. इस जीत के साथ किंग्‍स इलेवन पंजाब के हौसले बुलंद हैं. खास तौर पर केएल राहुल की बल्‍लेबाजी कमाल की थी. उन्होंने 132 रन की पारी खेली और अंत तक आउट भी नहीं हुए. आरसीबी की टीम केवल केएल राहुल के रनों का भी पीछा नहीं कर पाई थी. आरसीबी की पूरी टीम 109 रनों पर खत्‍म हो गई थी. आईपीएल के अब तक राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब कुल 19 मैचों में टक्‍कर हुई है. इसमें से 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को तो नौ में किंग्‍स इलेवन पंजाब को जीत मिली है.

Source : Sports Desk

ipl2020 kxip kings-xi-punjab kxipvsrr Sharjah Cricket Stadium ipl rajasthan-royals
Advertisment