logo-image

KXIP vs RR Highlights : रोमांचक मैच में RR ने KXIP को चार विकेट से हराया

आईपीएल 2020 में आज रविवार को सुपर संडे होने वाला है. आज शारजाह के क्रिकेट मैदान पर एक तरफ होगी केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब तो उनके सामने दूसरी टीम होगी स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स.

Updated on: 27 Sep 2020, 07:56 PM

नई दिल्‍ली :

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था. इस जीत के साथ किंग्‍स इलेवन पंजाब के हौसले बुलंद हैं. खास तौर पर केएल राहुल की बल्‍लेबाजी कमाल की थी. उन्होंने 132 रन की पारी खेली और अंत तक आउट भी नहीं हुए. आरसीबी की टीम केवल केएल राहुल के रनों का भी पीछा नहीं कर पाई थी. आरसीबी की पूरी टीम 109 रनों पर खत्‍म हो गई थी. आईपीएल के अब तक राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब कुल 19 मैचों में टक्‍कर हुई है. इसमें से 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को तो नौ में किंग्‍स इलेवन पंजाब को जीत मिली है.

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए. राजस्थान ने 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए. सैमसन की पारी में चार चौके और साथ छक्के शामिल रहे. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन बना राजस्थान को जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के मारे. पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके एक छक्के लगाया.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

रोमांचक मैच में RR ने KXIP को चार विकेट से हराया

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

RR को लगा छठा झटका, स्‍कोर 222 रन, मैच रोचक 

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

रॉबिन उथप्‍पा आउट, स्‍कोर 203/4

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

राहुल तेवतिया ने एक ओवर में जड़े पांच छक्‍के, मैच रोचक 

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

राहुल तेवतिया ने लगातार जड़े चार छक्‍के, मैच रोमांचक मोड़ पर

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

RR को बड़ा झटका, संजू सैमसन 85 रन बनाकर आउट, अब तक गिरे तीन विकेट

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

RR ने 14 ओवर में बनाए 132/2 रन

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

RR को बड़ा झटका, स्‍टीव स्‍मिथ आउट, स्‍कोर 100/2

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ ने 26 गेंद में पूरे किए 50 रन, स्‍कोर 99/1

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

RR ने सात ओवर में बनाए 80 रन, स्‍मिथ और संजू क्रीज पर

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

6 ओवर में 69 रन बनाए, अभी तक एक विकेट गिरा

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

पांच ओवर में RR ने बनाए 55 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

RR ने चार ओवर में बनाए 44/1 रन

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

RR को लगा पहला झटका, जॉस बटलर, स्‍कोर 19/1

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

KXIP की ताबड़तोड़ पारी, बनाए दो विकेट के नुकसान पर 223 रन

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट, KXIP का स्‍कोर 194/2

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 106 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 183/1

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल का शानदार शतक, आईपीएल में पहला

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

आईपीएल में आज किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी हुई.  इससे पहले आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्‍मिथ ने बनाई थी, जो नाबाद 163 रन की थी. तब मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्‍मिथ ने यह रिकार्ड बनाया था. आज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने इस रिकार्ड तो तोड़ दिया. 

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

कप्‍तान राहुल ने 35 गेंद में बनाए नाबाद 50 रन

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

KXIP के लिए राहुल और मयंक की धमाकेदार पारी 

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

10 ओवर में 110 रन, KXIP को कोई नुकसान नहीं 

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

आठ ओवर में KXIP ने बनाए 86 रन, बिना नुकसान 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स में पंजाब ने बनाए 60/0

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

फ्री हिट पर लगाया राहुल ने चौका, पंजाब पांच ओवर में 58/0

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

राहुल को मिली फ्री हिट, अकिंत राजपूत कर रहे हैं गेंदबाजी

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

KXIP vs RR Live Cricket Score: विस्फोटक रूप में राहुल और मंयक, पंजाब का स्कोर 50 के पार

विस्फोटक रूप में राहुल और मयंक, पंजाब का स्कोर 50 के पार

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

4.3 ओवर में पंजाब ने किए अपने 50 रन पूरे

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

पंजाब चार ओवर  41/0

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

राहुल ने जोफ्रा आर्चर को लगातार तीन चौके मारे

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

तीन ओवर्स में राजस्थान का स्कोर 28/0

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

पंजाब का स्कोर दो ओवर्स में 11/0

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पंजाब ने पहले ओवर में बनाए 3 रन 

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

पंजाब ने पहली गेंद पर एक रन लिया


 

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

केएल राहुल आईपीएल में 70 मुकाबलों में 2130 रन बना चुके हैं


 

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में आरसीबी को हराया था

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

RR ने पिछले मैच में शारजाह के मैदान पर चेन्नई को हराया था 

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

Head To Head


कुल 19 मैच खेले गए हैं राजस्थान रॉयल्स 10 KXIP को 9 मैचों में जीत हासिल की 

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स:  स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान प्रयाग, टॉम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, मयंक अग्रावल, निकोलस पूरण, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिम्मी नीशाम , रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, मुरुगन अश्विन

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

अंकित राजपूत और जोस बटलर को RR ने दिया मौका

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

यशस्वी जायसवाल और डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स से बाहर

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

KXIP vs RR Live Cricket Score: RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

 


RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

पंजाब के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के सामने उसे और सतर्क रहना होगा. गेंदबाजी में भी टीम के लिए चिंता है. जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई और गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं दिखा था. राहुल तेवतिया ने जरूर अहम समय पर विकेट निकाल टीम की जीत पक्की की थी, लेकिन वह खर्चीले भी रहे थे. जयदेव उनादकट, टॉम कुरैन, श्रेयस गोपाल का भी यही हाल था. पंजाब के बल्लेबाजों के खिलाफ इन सभी को और संयमित गेंदबाजी करने की जरूरत होगी.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान के अगर पिछले मैच को देखा जाए तो संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था. लेकिन इन दोनों से पहले और बाद में कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था. युवा यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे. अनुभवी रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर ने भी निराश किया था. स्थिति यह थी कि अगर जोफ्रा आर्चर आखिरी ओवर में चार छक्के नहीं लगाते तो टीम संजू सैमसन और स्‍टीव स्मिथ की शुरुआत को बर्बाद कर 200 रन भी नहीं बना पाती. 

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

स्पिन में रवि बिश्नोई टीम के नए सितारे बनते दिख रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खास रणनीति के तहत कोच अनिल कुंबले ने दो लेग स्पिनरों की नीति अपनाई थी और रवि बिश्नोई के साथ मुरुगन अश्विन को भी उतारा था. उनकी यह रणनीति काम कर गई थी. अब देखना होगा कि राजस्थान के खिलाफ वह इसे कायम रखते हैं या बदलाव करते हैं. पंजाब के गेंदबाजों को किसी भी स्थिति में राजस्थान को मामूली तौर पर लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि अपने पहले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

करुण नायर भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. पहले मैच में वो सस्ते में आउट हो गए थे. दूसरे मैच में उन्होंने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगा राहुल का साथ दिया था. पंजाब की गेंदबाजी अभी तक दोनों मैचों में अच्छी रही है. मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी में टीम का अच्छे से नेतृत्व किया. शेल्डन कॉटरेल ने दोनों मैचों में उनका अच्छा साथ दिया. पिछले मैच में जिम्मी नीशम को सिर्फ दो ओवर फेंकने का मौका मिला था, लेकिन जिस तरह की प्रतिभा उनमें है उससे उनका रोल बेहद अहम है.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी, दोनों चली थीं. टीम मैनेजमेंट राजस्थान रॉयल्‍स के खिलाफ होने वाले मैच में भी यही उम्मीद करेगी कि यह टीम उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का बेंगलोर के खिलाफ किया था. टीम के लिए अगर कोई चिंता है तो मध्य क्रम में निकोलस पूरन और ग्लैन मैक्सवेल का न चलना. दोनों अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यहां एक बदलाव की संभावना दिखती है जो टीम मैनेजमेंट कर सकता है.