स्किन के अलावा कोरिया के लोगों की चमकती है ये चीजें, आप भी फॉलो करें ये 3-3-3 रूल
Rajasthan: 'वो मिन्नतें करता रहा और भीड़ पीटती रही', भीलवाड़ा मस्जिद के पास मचा बवाल, युवक की बेरहमी से हत्या
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कितने भारतीय शामिल? ताजा रैंकिंग में हुआ खुलासा
सप्लाई स्थिर होने और भू-राजनीतिक तनाव कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में आ सकता है उछाल
मैं एक तरह के रोल निभाकर ऊब जाता हूं: ताहिर राज भसीन
रेवंत रेड्डी बोले, 'इंदिरा गांधी की महानता समझाने के लिए कुछ को पीटना जरूरी,' पूनावाला बोले- ‘मानसिकता आपातकाल वाली’
बिहार के कैलाश नगर में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी, आ रही ये समस्याएं, अफसर ने बताई वजह
राजौरी गार्डन में सड़क निर्माण शुरू, मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन

IPL 2020 : कुलदीप यादव इस बार निकलेंगे तरकश के खास तीर

आईपीएल 2020 शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. सभी टीमों की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है, वहां की पिचें स्‍पिनर्स के लिए मददगार होंगी.

आईपीएल 2020 शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. सभी टीमों की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है, वहां की पिचें स्‍पिनर्स के लिए मददगार होंगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
kuldeep yadav ians

kuldeep yadav कुलदीप यादव ( Photo Credit : फाइल फोटो )

आईपीएल 2020 (IPL 2020) शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. सभी टीमों की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इस बार आईपीएल यूएई (IPL in UAE) में हो रहा है, वहां की पिचें स्‍पिनर्स के लिए मददगार होंगी. ऐसे में सभी टीमों में स्‍पिनर्स की मांग काफी बढ़ी हुई है और टीम मैनेजमेंट उनसे उम्‍मीदें भी लगा रहा है. जिस टीम के पास स्‍पिनर्स होंगे, वह टीम की ज्‍यादा बड़ी दावेदार हो जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम के खास धीमी गति के गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की खूब चर्चा हो रही है. कुलदीप यादव भी इस आईपीएल को लेकर खास तैयारी करने में जुटे हुए हैं. चाइनमैन कुलदीप यादव पर आईपीएल के 13वें सीजन में भी अच्छा करने का दबाव है, लेकिन वह इसकी परवाह किए बगैर अपने तरकश में से कुछ नए तीर निकालने को तैयार हैं. आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है. कुलदीप यादव का पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था और वह नौ मैचों में सिर्फ चार विकेट ले पाए थे. इसी कारण अंत के मैचों में वह टीम अंतिम-11 से बाहर कर दिए गए थे. टीम पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ में क्‍वालीफाई नहीं कर पाई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : बेन स्टोक्स आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट

कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टी-20 मैच जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं पांच फरवरी को हेमिल्टन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद कोविड-19 ने सब कुछ रोक दिया. कुलदीप यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मैंने कुछ गेंदों पर काम किया है खासकर टी-20 प्रारूप के लिए. आईपीएल में आपको यह देखने को मिलेगा. कुलदीप यादव ने कहा कि उनके सफल होने की संभावना यूएई में मौजूद पिचों के कारण और बढ़ गई हैं जिनका स्वाभव स्पिनरों के पक्ष में है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि यह परिस्थियां मुझे भाती हैं. यहां काफी गर्मी है. जब मैं घर पर पर था तब भी ऐसा ही था, गर्मी और उमस. इसलिए मैं ज्यादा गर्मी महसूस नहीं करता. इस लिहाज से मैं काफी खुश हूं, अगर आप विकेट की बात करें तो मैं खुश हूं क्योंकि यहां स्पिनरों की मददगार विकेट हैं. इसलिए मुझे काफी फायदा होगा.
कुलदीप यादव से जब पिछले आईपीएल से मिली सीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब किसी चीज को लेकर जल्दबाजी में नहीं रहेंगे और असफलता स्वीकार करने के लिए वो तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आपको हर समय प्लान करने की जरूरत होती है. यह अनुभव काफी जरूरी है. साथ ही, आपको हमेशा कुछ करने का समय मिलता है. आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आप जल्दबाजी करते हो तो गलती होने की संभावना है. क्रिकेट ऐसा खेल है जहां आप हर समय अच्छा नहीं कर सकते. आपको असफलता स्वीकार करनी होगी. इसके बाद ही आप अच्छे खिलाड़ी बन पाओगे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE की धीमी पिचों पर कैसे कारगर साबित होगा KXIP का ये गेंदबाज

उन्होंने कहा कि अनुभव ऐसी चीज है जिससे मैं सीखूंगा. मेरे साथ पिछले आईपीएल में जो हुआ वो सभी के साथ होता है. संघर्ष खेल का हिस्सा है. इस तरह से हाइप नहीं करना चाहिए कि आपके प्रदर्शन पर इसका असर पड़े, लोग बात करें. खिलाड़ी का आंकलन उस हिसाब से नहीं करना चाहिए. आप नहीं जानते हैं कि कितनी मेहनत लगती है. यह कई बार काम करता है और कई बार नहीं. उम्मीदों का दबाव है?, मैं इसे दबाव के तौर पर नहीं लेता. यहां, प्रशंसकों, परिवार और टीम को आपसे उम्मीदें होती हैं. आप चाहते हो कि आप उन पर खरा उतरो. मेरे ऊपर दबाव नहीं है, लेकिन मैं उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं और टीम को आगे ले जाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा अच्छा करना चाहते हो और प्रशंसक भी यही चाहते हैं. इसलिए आप शायद थोड़ा नर्वस महसूस करते हो लेकिन मैं इसे दबाव के तौर पर नहीं लूंगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

kkr kolkata-knight-riders ipl-2020 Kuldeep Yadav UAE UAE Tamprature
      
Advertisment