logo-image

IPL 2020: कोलकाता के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले बैंगलोर के माथे पर लगा था कलंक

सीजन के 6ठें मैच में किंग्स 11 पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 ओवर में 109 रन बनाकर ढेर हो गई थी.

Updated on: 22 Oct 2020, 01:06 PM

नई दिल्ली:

बुधवार को अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के 39वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइन्ट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है तो वहीं कोलकाता अभी भी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही बनी हुई है.

कोलकाता (84)
इस मैच में कोलकाता के नाम सीजन का सबसे बुरा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स यहां बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी, जो इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर है. बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोलकाता के सभी धुरंधर बल्लेबाज सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही मैदान पर उतरते हुए दिखाई दिए. मैच में कोलकाता के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आए 9 में से 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे.

बैंगलोर (109)
आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम सीजन का सबसे छोटा स्कोर दर्ज था. सीजन के 6ठें मैच में किंग्स 11 पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 ओवर में 109 रन बनाकर ढेर हो गई थी. पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में बैंगलोर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, जिनमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे. बैंगलोर के कप्तान विराट पंजाब के खिलाफ खेले गए उस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

कोलकाता (112)
बुधवार को बैंगलोर के खिलाफ 84 रन बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले भी विराट की टीम के सामने एक छोटा-सा ही स्कोर बना पाई थी. 12 अक्टूबर को शारजाह में खेले गए आईपीएल के 28वें मैच में बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. बैंगलोर के 194 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना पाई और 82 रनों से मैच गंवा दिया था. इस मैच में कोलकाता के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए थे. जिनमें शुभमन गिल के सबसे ज्यादा 34 रन शामिल थे.