Advertisment

IPL 2020: Kings XI Punjab Full Squad

इंडियन प्रीमियन लीग का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Kings XI Punjab

किंग्स इलेवन पंजाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंडियन प्रीमियन लीग (IPL) का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. कोविड 19 के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को यूएई में शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक इस बार सभी टीम्स को रूल्स का पालन करना होगा. आज हम आपको किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में बताने वाले हैं इससे पहले हमने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का आपको शेड्यूल बताया था. बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है.

KXIP का पूरा स्क्वॉड

1-केएल राहुल (कप्तान)
2-हरप्रीत बरार
3-इशान पोरेल
4-मनदीप सिंह
5-जिमी नीशाम
6-तजिंदर सिंह
7-क्रिस जॉर्डन
8-करुण नायर
9-दीपक हूडा
10-रवि बिश्नोई
11-अर्शदीप सिंह
12-ग्लेन मैक्सवेल
13-मुजीब उर रहमान
14-सरफराज खान
15-शेल्डन कोटरेल
16-मयंक अग्रवाल
17-मोहम्मद शमी
18-दर्शन नलकंडे
19-निकोलस पूरन
20-क्रिस गेल
21-मुरुगन अश्विन
22-जगदीश सूचित
23-कृष्णप्पा गौतम
24- हर्दुस विलजोन
25- सिमरन सिंह

Source : Sports Desk

ipl-2020 kings-xi-punjab lokesh-rahul Chris Gayle kings-eleven-punjab IPLSquad
Advertisment
Advertisment
Advertisment