दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम
हमने नहीं किया किसी का विरोध, मराठी सीखने में क्या समस्या : संजय शिरसाट
घरेलू सेवा से ग्रामीण पुनरुत्थान करेगा चीन
शीत्सांग में स्थापित हुआ पहला 200 मेगावाट पवन टरबाइन
आदित्य ठाकरे का निशिकांत दुबे पर तीखा हमला, बीजेपी की नीतियों पर उठाए सवाल
पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
राजस्थान में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल : मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर

IPL 2020 नहीं हुआ तो इस खिलाड़ी को होगा 155000000 रुपयों का नुकसान, देखें बाकी खिलाड़ियों की लिस्‍ट

आईपीएल को लेकर संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अब मई और जून में भी आईपीएल हो पाएगा, इसकी भी संभावना नजर नहीं आ रही है.

आईपीएल को लेकर संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अब मई और जून में भी आईपीएल हो पाएगा, इसकी भी संभावना नजर नहीं आ रही है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl trophy twitter

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : ट्वीटर)

आईपीएल (IPL 2020) को लेकर संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अब लॉकडाउन (LockDown) को तीन मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अब मई और जून में भी आईपीएल हो पाएगा, इसकी भी संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की पूरी कोशिश होगी कि साल के अंत तक किसी भी तरह से आईपीएल को कराया जाए. वहीं आशंका इस बात की भी है कि आईपीएल इस बार हो ही ना. अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई (BCCI) से लेकर नीचे तक भारी नुकसान होगा. वहीं जो खिलाड़ी आईपीएल के ऑक्‍शन में ज्‍यादा कीमत पर खरीदे गए थे, उन्‍हें भी भारी नुकसान होगा. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आईपीएल (IPL 2020) नहीं हुआ तो सबसे ज्‍यादा नुकसान किस खिलाड़ी को होता हुआ नजर आएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा का फैन है इंग्‍लैंड का यह विकेटकीपर, जानिए तारीफ में क्‍या कहा

आईपीएल 2020 यानी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी पिछले साल दिसंबर में ही हुई थी. आईपीएल 2020 के लिए हुई ये नीलामी कई मायनों में काफी खास रही थी. आईपीएल के 13वें सीजन में इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी मिल गया था. अभी तक केवल तीन आईपीएल सीजन में हिस्सा लेने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस के लिए 15.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : IPL 2020 हुआ तो एक साल और क्रिकेट खेलेगा CSK का ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि आस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हुआ करते थे. बेन स्टोक्स के लिए साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पैट कमिंस सबसे ज्‍यादा दामों में बिके थे, लिहाजा नुकसान भी उन्‍हें ही सबसे ज्‍यादा होगा. लेकिन पैट कमिंस अकेले विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्‍हें इतना नुकसान होगा. पैट कमिंस के अलावा इस सीजन में दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगी थी. किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्‍हें खरीद भी लिया. यानी जिस खिलाड़ी को सबसे ज्‍यादा नुकसान होगा, वह भी आस्‍ट्रेलिया का ही है. ग्‍लेन मैक्‍सवेल को दस करोड़ से भी ज्‍यादा का नुकसान हो सकता है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. यानी आस्‍ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों के बाद तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है, जिन्‍हें भारी नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें ः लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन भारत पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज नहीं, जनिए किसने कही ये बात

इसके अलावा अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की तो मानो लॉटरी लग गई थी. किंग्स इलेवन पंजाब ने कॉटरेल के लिए 8.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया था. उन्‍हें किंग्‍स ने इतनी बड़ी रकम पर ही खरीद लिया था. इसके बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल के लिए मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपये खर्च किए. इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर का, जिन्‍हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह भी पढ़ें ः PM Modi ने किया लॉकडाउन का ऐलान, तो BCCI ने IPL 2020 को लेकर क्‍या कहा, जानिए यहां

तो अपने देखा कि कई विदेशी खिलाड़ियों को रुपयों का भारी नुकसान होगा. टीमों ने ऑक्‍शन में बोली लगातार उन्‍हें खरीद तो लिया था, लेकिन अगर आईपीएल होगा ही नहीं तो ये खिलाड़ी खेलेंगे कहां और जब खेलेंगे नहीं तो उन्‍हें पैसा किस बात का दिया जाएगा. ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी संकट में आ गए हैं. हालांकि अभी संभावना जताई जा रही है कि कहीं न कहीं कोई विडो देखकर आईपीएल करा लिया जाए. क्‍योंकि यह तो केवल खिलाड़ियों की बात थी, खुद टीमों को और सबसे ज्‍यादा तो बीसीसीआई को भारी नुकसान होता हुआ नजर आएगा.

Source : Pankaj Mishra

Team India bcci ipl-2020 Pat Cummins Saurav Ganguly
      
Advertisment