logo-image

IPL करियर का पहला शतक जड़ने के बाद आया शिखर धवन का रिएक्शन, कही ये बात

शिखर धवन ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Updated on: 18 Oct 2020, 06:51 PM

शारजाह:

अपने पहले आईपीएल शतक से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इससे काफी खुश हैं कि उनके शतक से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. धवन ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ 58 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें- MI vs KXIP, Head to Head: क्या मुंबई के 'चक्रवाती तूफान' में बच पाएगा पंजाब, देखें आंकड़े

धवन ने मैच के बाद पटेल के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 13 साल बाद आईपीएल में मैं शतक लगाने में सफल रहा हूं. इससे पहले मैं 80 और 90 का स्कोर बना रहा था. लेकिन अपना पहला आईपीएल शतक लगाने और टीम को जीत दिलाने से खुश हूं. शुरुआत में विकेट धीमी थी. लेकिन 13-14 ओवर के बाद ओस पड़ने लगी थी और इससे बल्लेबाजी थोड़ा आसान हो गया था."

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR, LIVE: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट

धवन ने कहा, "हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद हमने ज्यादा विकेट नहीं गंवाए और स्कोर चलता रहा. जब ओस पड़ने लगी तो चेन्नई के स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और यह हमारे पक्ष में रहा."