राशिद खान ने माता-पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, कही ये बड़ी बात

राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Rashid Khan

राशिद खान( Photo Credit : https://twitter.com/SunRisers)

सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है. राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisment

22 साल के राशिद को उनके इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- LPL 2020: 21 नवंबर से शुरू होगी लंका प्रीमियर लीग, कुल 5 टीमें लेंगी हिस्सा

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं. वह हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी. जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं. इस चीज को मैं हमेशा मिस कर रहा हूं. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ है. पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा."

उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, "मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं. कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है."

Source : IANS

srh dc-vs-srh sunrisers-hyderabad delhi-capitals dc rashid khan latest cricket news
      
Advertisment