logo-image

CSK vs DC Highlights : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रनों से हराया

CSK vs DC, LIVE Cricket Score: दिल्ली ने दिया था चेन्नई सुपरकिंग्स को 176 रनों का लक्ष्य.

Updated on: 25 Sep 2020, 11:20 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2020 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के 64 और शिखर धवन के 35 रनों की मदद से अच्छी शुरुआत की. बाद मे यंग अय्यर और पंत ने रनों के मोर्चे को संभाला. पंत ने 37 जबकि कप्तान अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली. दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सिर्फ 20 ओवर्स में 131 रन बना सकी और 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ चेन्नई की ये आईपीएल में लगातार दूसरी हार हैं.

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के आगे ढेर हुई चेन्नई सुपरकिंग्स

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

धोनी को रबाडा ने आउट किया, पंत ने पकड़ा कैच

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, जीत के लिए चाहिए 49 रन

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 49 रन

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

क्या इस ओवर में बदलेगा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल?

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य,आखिरी दो ओवर्स बचे

18 ओवर्स में चेन्नई का स्कोर 121/5  आखिरी दो ओवर्स में चाहिए 56 रन

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बल्लेबाजी करने आए हैं

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

रबाडा ने डुप्लैसी को 43 रनों पर चलता किया, पंत ने पकड़ा कैच

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

हेटमायर ने डुप्लैसी का कैच छोड़ा, हेटमायर ने दूसर कैच छोड़ा है

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य,आखिरी तीन ओवर्स बचे

17 ओवर्स में चेन्नई ने बनाए 111/4

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

धोनी ने एक और जड़ा चौका, आवेश कर रहे हैं गेंदबाजी

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

धोनी के बल्ले से पहला चौका निकला

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, धोनी बल्लेबाजी करने आए

16 ओवर्स में चेन्नई का स्कोर 101/4

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, धोनी बल्लेबाजी करने आए

धोनी अब बल्लेबाजी करने आ गए हैं

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

केदार जाधव 26 रन बना कर आउट, स्कोर 98/4

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

15 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाए 95/3

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 84/3 

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

केदार जाधन ने तेज खेलना शुरु किया और मिड ऑन के ऊपर से चौका लगाया 

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 71/3

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

डुप्लैसी ने चेन्नई के रनों के मोर्चें को संभाला

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स में चेन्नई ने बनाए 60/3

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

हेटमायर ने डुप्लैसी का कैच छोड़ा, क्या गंवाया मैच?

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

डुप्लैसी ने लगाया चौका, पांचवें ओवर के बाद पहली बाउंड्री 

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 53/3

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 ओवर्स में बनाए 47/3

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

केदार जाधव आए बल्लेबाजी करने 

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

क्या अब धोनी आएंगे बल्लेबाजी करने?

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को तीसरा झटका, 176 रनों का है लक्ष्य

ऋतुराज हुए रन आउट 44 रनों पर तीसरा विकेट गिरा

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स 9 ओवर में 42/2

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

8 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 41/2

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

7 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स 37/2

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

दो नए बल्लेबाज डुप्लैसी और ऋतुराज क्रीज पर

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को शुरुआती झटके, 176 रनों का है लक्ष्य

6 ओवर में चेन्नई 34/2

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

चेन्नई को दूसरा झटका, विजय आउट 

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

डुप्लैसी के बल्ले निकला से पहला चौका

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

5 ओवर में चेन्नई 26/1

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, चेन्नई को पहला झटका

चेन्नई को पहला झटका, वॉट्सन आउट

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 22/0

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

शेन वॉट्सन ने चेन्नई के लिए 1000 रन पूरे किए

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, वॉट्सन-विजय क्रीज पर

शेन वॉट्सन ने जड़ा शानदार छक्का

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

चौथे ओवर में आवेश गेंदबाजी करने के लिए आए

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर तक चेन्नई का स्कोर 10/0

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

शॉ ने छोड़ा वॉट्सन का कैच, वॉट्सन सिर्फ 2 रन पर थे

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर में नॉर्जे गेंदबाजी के लिए आए हैं

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर तक चेन्नई का स्कोर 9/0

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर में दिल्ली ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में चेन्नई का स्कोर 2/0

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

चेन्नई के लिए मुरली विजय और शेन वॉट्सन बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

क्या चेन्नई 176 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी?

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य, शॉ और पंत का टॉप शो

दिल्ली ने 20 ओवर्स में बनाए 175/3 , चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

19.2 पर हैजलवुड को जड़ा पंत ने छक्का

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: अय्यर आउट, पंत क्रीज पर मौजूद

19 ओवर्स में दिल्ली का स्कोर 161/3. अय्यर को सैम कुर्रन ने आउट किया और धोनी ने कैच पकड़ा

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

अर्धशतक के करीब पंत, अय्यर के आक्रामक तेवर

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 15/2

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

अय्यर और पंत ने मोर्चा संभाला, 150 के पार पहुंचा स्कोर

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

17 ओवर में दिल्ली 146/2

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

16 ओवर्स में दिल्ली 134/2 

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

पंत और कप्तान अय्यर ने पारी को संभाला

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 124/2

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

अय्यर और पंत ने मोर्चा संभाला, दिल्ली का स्कोर 100 के पार

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स में दिल्ली का स्कोर 113/2, अय्यर और पंत क्रीज पर

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स में दिल्ली 105/2

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

CSK vs DC, LIVE: पृथ्वी शॉ हुए आउट, धोनी ने किया स्टंप

पृथ्वी शॉ हुए 64 रनों पर आउट, धोनी ने किया स्टंप

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स में दिल्ला कैपिटल्स 102/1

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

11.4 ओवर में शॉ ने जडेजा को चौका जड़ा 

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

11 ओवर में दिल्ली 94/1

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

शिखर धवन आउट, 35 रनों पर चावला ने आउट किया. दिल्ली का स्कोर 94/1

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

10 ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ ने लगाया जडेजा को छक्का, दिल्ली स्कोर 88/0

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ का अर्धशतक पूरा, 35 गेंदों पर बनाए 50 रन 

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 73/0

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

8.4 में दिल्ली का स्कोर 71/0

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

शॉ ने चावला पर हल्ला बोला फिर जड़ा चौका

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

दिल्ली का स्कोर 8 ओवर में 62/0

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

धवन और शॉ ने दिल्ली को शानदार वापसी करवाई

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

धवन ने जडेजा को 7.4 ओवर में चौका मारा

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

धवन ने जडेजा को 8वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिर चौका जड़ा

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

6.3 ओवर में पर पृथ्वी शॉ ने लगाया कवर्स के पास से चौका

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद पीयूष चावला गेंदबाजी करने के लिए आए

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली की धीमी शुरुआत पहले 6 ओवर्स में बनाए सिर्फ 36 रन

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 30/0

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जोश हेजलवुड, सामने क्रीज पर हैं शिखर धवन.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन का ओवर खत्म, खर्च किए सिर्फ 2 रन.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने एक रन लेकर खोला अपना खाता, पृथ्वी शॉ को पास की स्ट्राइक.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ओवर करने के लिए आए हैं सैम कर्रन, सामने क्रीज पर मौजूद हैं पृथ्वी शॉ.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर के पहले ओवर में पृथ्वी शॉ ने 2 चौकों समेत बटोरे कुल 9 रन.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ ने शानदार कवर ड्राइव के साथ खोला अपना और दिल्ली का खाता, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर के सामने क्रीज पर मौजूद हैं पृथ्वी शॉ.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपर चाहर कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. दिल्ली ने मोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की जगह आवेश खान और अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया है.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है. चेन्नई ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को मौका दिया है.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग 11


दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेइंग 11.


चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम कर्रन, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, जोश हेडलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कुल 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 6 मैचों में जीत नसीब हुई है.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

चेन्नई और दिल्ली के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.