/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/dc-wins-65.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स( Photo Credit : https://www.iplt20.com)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने को ‘शानदार अहसास’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में अपना जज्बा बनाये रखने की जरूरत है. दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया. फाइनल में वह मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिसने उसे पहले क्वालीफायर में पराजित किया था. अय्यर ने मैच के बाद कहा, शानदार. यह अब तक का सबसे अच्छा अहसास है. इस बीच बहुत उतार चढ़ाव रहे. हम एक परिवार की तरह बने रहे.
Meet The Hulk - Marcus Stoinis@MStoinis reveals the mystery behind the Hulk action figure, his pumped up celebrations & his all-round show against #SRH. DO NOT MISS - Captain @ShreyasIyer15 doing a fun Stoinis impersonation 😅
WATCH 👉https://t.co/mSmIcFkpOe#Dream11IPLpic.twitter.com/8B685LP4Jw
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020
कप्तान के तौर पर बहुत जिम्मेदारी थी और शीर्ष क्रम में आपको एक बल्लेबाज के रूप में निरंतरता बनाये रखनी थी. उन्होंने कहा लेकिन मुझे मेरे कोच और टीम मालिकों का समर्थन मिला. वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे इतनी अच्छी टीम मिली है. अगले मैच में भी हमें स्वच्छंद होकर खेलना होगा और अपना जज्बा बनाये रखना होगा. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाये और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया. अय्यर ने कहा हम अपने स्कोर से खुश थे. हम प्रति ओवर 10 रन के हिसाब से रन बना रहे थे लेकिन राशिद खान घातक हो सकता था और इसलिए हमने उसके ओवर संभलकर खेले.
A big moment for the @DelhiCapitals as they reach their maiden IPL final.#Dream11IPLpic.twitter.com/I3GX13gQPr
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
मार्कस स्टोइनिस को सलामी बल्लेबाजी के रूप में भेजने के बारे में उन्होंने कहा पहले विकेट के लिये हमारी अच्छी साझेदारी नहीं रही थी. हमें तेज शुरुआत की दरकार थी और हमें लगा कि अगर स्टोइनिस अधिक गेंदें खेले तो वह हमें बेहतर स्थिति में पहुंचा सकता है. स्टोइनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. स्टोइनिस ने कहा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलना शानदार है. शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी. हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले. मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा. हम (मुख्य कोच) रिकी (पोंटिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं
Source : Bhasha/News Nation Bureau