IPL 2020 : Chennai Super Kings Full Squad

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
csk8

चेन्नई सुपर किंग्स ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

IPL 2020 : Chennai Super Kings Full Squad - इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस साल का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है. आईपीएल सीजन 13 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आज हम आपको 3 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा Squad बताने जा रहे हैं. इस साल होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स Squad

1. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
2. अंबाती रायडू
3. केएम आसिफ
4. दीपक चाहर
5. ड्वेन ब्रावो
6. फाफ डु प्लेसिस
7. इमरान ताहिर
8. नारायण जगदीशन
9. कर्ण शर्मा
10. केदार जाधव
11. लुंगी एनगिडी
12. मिचेल सैंटनर
13. मोनू कुमार
14. मुरली विजय
15. रविंद्र जडेजा
16. ऋतुराज गायकवाड़
17. शेन वॉटसन
18. शार्दुल ठाकुर
19. सैम कर्रन
20. पीयूष चावला
21. जोश हेजलवुड
22. आर. साईं किशोर

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के दो बड़े खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल से हटने के पीछे अपने निजी कारण बताए थे.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 IPL 2020 CSK Squad CSK Full Sqaud MS Dhoni Chennai Super Kings Squad csk chennai-super-kings. ipl ipl-13 indian premier league IPLSquad csk squad
      
Advertisment