logo-image

IPL 2020 : ऑक्‍शन से पहले ही बाहर हो गए 639 खिलाड़ी, जानिए अब कितने बचे

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) यानी आईपीएल (IPL 2020) का खेला तो अगले साल जाएगा, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख नजदीक आती जा रही है.

Updated on: 16 Dec 2019, 10:37 AM

New Delhi:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) यानी आईपीएल (IPL 2020) का खेला तो अगले साल जाएगा, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख नजदीक आती जा रही है. खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होने जा रही है. आईपीएल (IPL 2020) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) अगले साल मार्च अप्रैल में होना है, हालांकि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सबसे पहले आईपीएल (IPL 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction) होगी, 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में होगी. अब तक आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब नीलामी कोलकाता (IPL Auction in Kolkata) में होगी. इससे पहले के सभी आईपीएल के लिए ऑक्‍शन बेंगलुरु में होता आया है. यह वही शहर है, जो कोलकाता नाईट राइडर्स का अपना घर है, यानी शाहरुख खान की टीम का अपना घर. साथ ही बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का भी यह अपना घर है. वे भी यही के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी के घर में खेली ऐसी निराली पारी, लगे ऋषभ पंत के नारे

इस बार आईपीएल ऑक्‍शन के लिए स्‍थान में ही बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि समय में भी परिवर्तन किया गया है. इस बार नीलामी प्रक्रिया दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू होगी, जो तब तक चलेगी, जब तक कि सभी खिलाड़ी उसमें शामिल न हो जाएं. इससे पहले की नीलामी प्रक्रिया दो दिन भी चलती थी, लेकिन इस बार पूरा काम एक ही दिन में कर लिया जाएगा. चाहे इसके लिए कितना भी समय क्‍यों न लग जाए. बताया जा रहा है दोपहर में नीलामी प्रक्रिया इसलिए शुरू की गई है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक इसे टीवी पर लाइव देख सकें.

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : पहले वन डे में टीम इंडिया की हार की ये रही बड़ी वजह, आप भी जानिए

नीलामी के लिए 971 क्रिकेटरों ने अपना नाम दर्ज कराया था. जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी थे. इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर थे. पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर थे, जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी थे. अफगानिस्तान (19), आस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज(34) और जिम्बाब्वे (तीन) खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. हालांकि अब उनकी संख्‍या शार्ट लिस्‍ट किए जाने के बाद 332 ही रह गई है और फेंचाइजियों को अपनी अपनी अपनी टीम के 73 खिलाड़ियों को अपने पाले में करना है. जिन 332 खिलाड़ियों की इस बार नीलामी होगी, उसमें 29 खिलाड़ी विदेशी होंगे.