IPL 2020 : इस दिन होगा आईपीएल 2020 पर सबसे बड़ा फैसला, आप भी जानिए

29 मार्च से शुरू हो रहे IPL के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल को टाला जा सकता है. पूरे मामले में BCCI ने कहा है कि स्थितियों पर नजरें बनाए हुए है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl trophy twitter

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : फाइल फोटो)

29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल को टाला जा सकता है. इस पूरे मामले में BCCI ने कहा है कि स्थितियों पर नजरें बनाए हुए हैं और फिलहाल IPL पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सकता है. लेकिन आईपीएल होगा या नहीं होगा, होगा तो कैसे होगा, और अगर नहीं होगा तो फिर आगे कब होगा. ये पारी जानकारी आज हम आपको देंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः OMG : इस बड़े क्रिकेटर में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, टीम से किया गया अलग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने गुरुवार को यह घोषणा कर दी है. लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौर के बाकी बचे दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ यानी UPCA ने पहले ही पुष्टि कर दी थी लखनऊ वनडे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि बंगाल क्रिकेट संघ CAB ने तुरंत प्रभाव से टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें ः INDvsSA : खाली स्‍टेडियम में होगा क्रिकेट मैच तो कौन कौन जा सकेगा भीतर, जानिए यहां

भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मैच तो कल यानी गुरुवार को इसलिए रद कर दिया गया क्‍योंकि धर्मशाला में जबरदस्‍त बारिश हुई थी. उस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका. अब जो दो मैच सीरीज के बचे हुए हैं, उन्‍हें आप स्‍टेडियम में जाकर नहीं देख पाएंगे. आपको अगर मैच का मजा लेना है तो टीवी पर ही देख सकेंगे. बिना दर्शकों के खिलाड़ी मैदान में कैसे खेलेंगे, यह देखना भी काफी दिलचस्‍प होने वाला है.

यह भी पढ़ें ः Corona Virus : दुनियाभर के दिग्‍गज खिलाड़ियों से सजी ये बड़ी क्रिकेट लीग रद, अब कब होगी!

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 को महामारी मानता है. यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में कहा, सरकार से परामर्श मिलने के बाद हमने बीसीसीआई अधिकारियों से चर्चा की और फिर फैसला किया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को होने वाले दूसरे वनडे के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. बंगाल क्रिकेट संघ CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है. कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की. मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने का मतलब है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा केवल टीवी क्रू, कमेंटेटर और कुछ गिने चुने पत्रकारों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. बीसीसीआई राजकोट में रणजी ट्राफी फाइनल के अंतिम और पांचवें दिन का खेल खाली स्टेडियम में ही कराएगा.

यह भी पढ़ें ः महिला T20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा था कोरोना पीड़ित, मचा हड़कंप

लेकिन अब सवाल आईपीएल का है. जिसका इंतजार फैंस पूरे साल करते हैं. सब कुछ तय हो जाने के बाद अचानक से कोरोना का कहर बरप गया और अब संकट में है. लेकिन आईपीएल होगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. इसके लिए कल का दिन यानी शनिवार यानी 14 मार्च की तारीख बहुत खास होने जा रही है. इस दिन आईपीएल की पूरी रूपरेखा तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें ः IND vs South Africa: Corona Virus के चलते खाली स्टेडियमों में होंगे आखिरी दोनों ODI मुकाबले

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं. राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में ही छूट दी गई है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 75 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा. सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे. हालांकि एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए. आईपीएल के आयोजन पर संकट की बात इसलिए भी की जा रही है, क्‍योंकि मोदी सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर अपनी वीजा पॉलिसी में बदलाव किए हैं. आईपीएल के लिए भारत आने वाले 60 विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिलेगा या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है. हालांकि, BCCI खाली स्टेडियम में IPL का आयोजन करने पर भी विचार कर रही है, लेकिन अब IPL की गवर्निंग बॉडी की बैठक में ही आखिरी फैसला हो पाएगा.

(एजेंसी इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Vivo Ipl 2020 ipl-2020 India vs South Africa match IPL Captian corona virus panic India Vs South africa odi 14 march ipl bcci
      
Advertisment