IPL12: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लगा एक और बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लगा एक और बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

IPL12: KXIP की टीम को लगा एक और बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) चोट के कारण आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने एक बयान में बुधवार को इसकी पुष्टि की. फ्रेंजाइजी के मुताबिक वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) सीजन की शुरुआत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके और अब वह टीम के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे. 

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे.

और पढ़ें: रेप के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिली 5 साल जेल की सजा

गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला था, इस मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 3 ओवर में 1 विकेट लेकर 35 रन दिए थे.

बता दें कि वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस सीजन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के जयदवे उनादकट के साथ संयुक्त रुप से सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. किंग्स इलेवन पंजाब ने वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8.4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था.

और पढ़ें: तो क्या रिकी पॉन्टिंग होंगे भारतीय टीम के अगले कोच, जानें क्या कहना है सौरव गांगुली का

वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) अप्रैल महीने के शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला था.

Source : News Nation Bureau

Cricket kings-xi-punjab Cricket in India Varun Chakravarthy media release Nadu player injury indian premier league finger injury tamil-nadu
      
Advertisment