logo-image

World Cup के लिए स्टीव स्मिथ वापस लौटे, IPL को लेकर कही यह बड़ी बात

इंग्लैंड (England) में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) की तैयारियों के लिए दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) वापस जा रहे हैं.

Updated on: 30 Apr 2019, 03:52 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सोमवार को यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से उन्हें 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप (World Cup) की तैयारी में काफी मदद मिली है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाये जाने के बाद एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. इंग्लैंड (England) में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) की तैयारियों के लिए दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) वापस जा रहे हैं.

और पढ़ें: पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इस कप्तान ने कहा, ' निजी तौर पर मेरे लिए आईपीएल (IPL) मैदान में समय बिताने के साथ मजबूत विरोधी टीमों और शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका है.'

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ' मुझे लगता है टी20 क्रिकेट आपको 50 ओवर के क्रिकेट के लिए तैयार करता है. पिछले दो साल से एकदिवसीय क्रिकेट को जिस तरह से खेला जा रहा है उससे लगता है कि वह टी20 क्रिकेट का विस्तारित संस्करण है.'

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जेम्स फॉकनर 'Gay' हैं या नहीं, जानिए उन्हीं की जुबानी 

विश्व कप (World Cup) की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ' तैयारियों की दृष्टि से मैं सहज हूं. मैं घर (ऑस्ट्रेलिया (Australia)) जा रहा हूं और वहां न्यूजीलैंड के साथ तीन अभ्यास मैच हैं. इंग्लैंड (England) में भी हमें दो अभ्यास मैचों में खेलने का मौका मिलेगा. तैयारी के लिए काफी समय है.'