IPL 12, MI vs SRH: मुंबई ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, 40 रन से जीता मैच
हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.
हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.
MI vs SRH: मुंबई ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, 40 रन से जीता मैच
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए 6 विकेट लेकर सनराईजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों पर ही रोक दिया. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोती गई और 96 रनों पर ऑल आउट हो गई.
17.2 ओवर: संदीप शर्मा के बल्ले से लगकर गेंद 4 रन के लिए गई
17.4 ओवर: अल्जारी जोसेफ ने अपना छठा विकेट लेकर यहां पर सनराईजर्स हैदराबाद को ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही मुंबई ने यहां इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की. वहीं अपना पहला मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सोहेल तनवीर को रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे जिसे अल्जारी ने आज तोड़ दिया. अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटक लिए.
Apr 06, 2019 23:22 IST
17वां ओवर: जसप्रीत बुमराह ओवर से 2 रन और 1 विकेट- (0 1 0 W 0 1) मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर आउट
Apr 06, 2019 23:21 IST
16वां ओवर: अलजारी जोसफ सफल ओवर 5 रन और 2 विकेट- (0 Wd 1 1B Wd W W 1L) 15.4 ओवर: OUT! अलजारी जोसफ को चौथी सफलता। राशिद खान को शॉर्ट बॉल खिलाई। संभल नहीं पाए राशिद और बॉल बैट से लगी जोसफ ने ही आगे दौड़कर कैच पकड़ा। 15.4 ओवर: BOLD! बेहतरीन गेंद। दीपक हुड्डा बोल्ड। अलजारी को मिली तीसरी सफलता। मिड विकेट पर मारना चाह रहे थे हुड्डा। गेंद बैट से टकराई और सीधे स्टंप्स पर जा लगी। SRH को छठा झटका। हुड्डा ने 24 बॉल पर बनाए 20 रन (1 चौका)
Apr 06, 2019 23:11 IST
15वां ओवर: जसप्रीत बुमराह ओवर से 8 रन- (0 1 1 0 0 6) पिछले 5 ओवर में सनराइजर्स ने बनाए सिर्फ 25 रन और गंवाए 2 विकेट 14.6 ओवर: सिक्स! स्लो बॉल थी बुमराह की यह। मोहम्मद नबी ने जांचा-परखा और उठा दिया इसे लॉन्ग ऑफ की ओर। गेंद सीमारेखा के बाहर सिक्स। नबी का पहली सिक्स
सनराइजर्स को 6 ओवर में 61 रन की दरकार
Apr 06, 2019 23:11 IST
14वां ओवर: राहुल चाहर (अपने अंतिम ओवर पर चाहर) राहुल चाहर का स्पेल खत्म। बेहतरीन गेंदबाजी 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट इस ओवर से 3 रन (0 0 1 1 1 0)
12वां ओवर: राहुल चाहर ओवर से आए 7 रन और 1 विकेट- (1 W 4 1 1 0) 11.3 ओवर: चौका! दीपक हुड्डा ने मारा चौका बैकवर्ड पॉइंट पर 11.2 ओवर: OUT! राहुल चाहर ने किया यूसुफ पठान को आउट। डीप मिड विकेट पर ईशान किशन का आासन सा कैच
Apr 06, 2019 23:11 IST
11वां ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ 2 रन और 1 विकेट- (1 1 W 0 0 0) 10.3 ओवर: OUT! मिड विकेट पर खडे़ रोहित शर्मा के हाथ में सीधे कैच दे बैठे मनीष पांडे। SRH को चौथा झटका
7वां ओवर: अलजारी जोसफ ओवर से 4 रन और 1 सफलता- (2 1 0 0 W 1) 2.5 ओवर: OUT! गुड लेंग्थ बॉल पर पुल करना चाहते थे शंकर। गेंद स्किड हुई यह और शॉट मिस कर गए शंकर। गेंद पॉइंट की ओर और हार्दिक पंड्या उसके नीचे आसान सा कैच। शंकर 5 रन बनाकर आउट
Apr 06, 2019 22:27 IST
छठा ओवर: राहुल चाहर 6 रन इस ओवर से- (1 1 0 4 0 0) 5.4 ओवर: चौका! ऑफ साइड से बाहर यह गेंद। इंतजार किया विजय शंकर ने और बैकवर्ड पॉइंट पर पंच कर दिया। 4 रन। 5.2 ओवर: कैच छूटा! ओह! अविश्वसनीय मनीष पांडे (0) का आसान सा कैच मिड ऑफ पर खड़े कायरन पोलार्ड ने छोड़ दिया। मैच में वापसी का यह मौका बन सकता था, लेकिन चूके पोलार्ड और चूक गई मुंबई इंडियंस की टीम
Apr 06, 2019 22:24 IST
5वां ओवर: अलजारी जोसफ जोसफ का उम्दा स्टार्ट विकेट मेडन ओवर (W 0 0 0 0 0) 4.1 ओवर: OUT! क्या शानदार आगाज किया है इस युवा खिलाड़ी ने। यह IPL में उनकी पहली ही गेंद थी और डेविड वॉर्नर BOLD! इनसाइड एज और सीधे विकेट में गेंद
Apr 06, 2019 22:19 IST
पांचवा ओवर- अल्जारी जोसेफ
4.1- पहली ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंह विकेट लिया यहां पर, डेविड वार्नर को 15 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.
Apr 06, 2019 22:18 IST
चौथा ओवर: राहुल चाहर ओवर से 6 रन और 1 सफलता- (0 Wd 4 1L W 0 0) 3.4 ओवर: OUT! ओह! बड़ी सफलता। उठा कर मारना चाहते थे बेयरस्टो। गुगली था राहुल का यह और चूके बेयरस्टो। जसप्रीत बुमराह के हाथों में आसान सा कैच 3.2 ओवर: चौका! इस बार वॉर्नर के बैट से शॉर्ट फाइन लेग की ओर मोड़ दिया 4 रन।
Apr 06, 2019 22:15 IST
तीसरा ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ 13 रन इस ओवर से- (4 0 0 1 4 4) 2.6 ओवर: चौका! इस बार ऑन द राइज खेल दिया है इसे। रोहित ने डाइव लगा कर रोकने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं। 4 रन। 2.5 ओवर: चौका! पहले ही मन बना लिया था कि शॉर्ट बॉल होगी और वही हुआ। डीप मिड विकेट पर 4 रन। 2.1 ओवर: चौका! पैरों पर यह गेंद। वॉर्नर ने मोड़ दिया कलाइयों के सहारे इस गेंद डीप स्केअल लेग की ओर। फाइन लेग फील्डर 30 गज के अंदर 4 रन।
पहला ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ ओवर से 8 रन- (2 1 0 0 4 1)
Apr 06, 2019 22:07 IST
पोलार्ड ने अंतिम 2 ओवर में 4 छक्के जड़कर 26 बॉल में 46 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
Apr 06, 2019 21:46 IST
20वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार पोलार्ड के 26 बॉल में 46 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सनराइजर्स को 137 रन की चुनौती दी है। भुवी के इस ओवर से 19 रन- (Wd 4 2 0 2 6 4)
Apr 06, 2019 21:46 IST
19वां ओवर: सिद्धार्थ कौल कौल के इस ओवर से 20 रन- पोलार्ड ने इस ओवर में जड़े 3 छक्के (6 0 6 Nb 6 0 1)
Apr 06, 2019 21:46 IST
18वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार ओवर से 5 रन और 1 सफलता- (0 1 4 0 0 W) 17.6 ओवर: OUT! राहुल चाहर OUT! भुवी को पहला विकेट 17.3 चौका! एक बार फिर राहुल चाहर का लेट कट। थर्ड मैन की ओर चौका। राहुल के बैट से दूसरा चौका।
Apr 06, 2019 21:45 IST
17वां ओवर: राशिद खान ओवर से 12 रन- (6 0 W 4 0 2) 16.4 ओवर: चौका! शानदार बैटिंग। राहुल चाहर ने भांप लिया गुगली को। इंतजार किया और स्लिप की ओर धकेल दिया। चौका। 16.3 ओवर: OUT! एक बार फिर 6 रन के लिए बाहर भेजना चाहते ते पंड्या। लेकिन गेंद सीधे डीप मिड विकेट पर विजय शंकर के हाथ। मुंबई को छठा झटका। 16.1 ओवर: सिक्स! इस बार हार्दिक पंड्या ने घुमा दिया इसे लॉन्ग ऑन की ओर छह रन
Apr 06, 2019 21:25 IST
16वां ओवर: संदीप शर्मा 5 रन इस ओवर से- (1 1 1 0 1 Wd 0)
Apr 06, 2019 21:24 IST
15वां ओवर: राशिद खान ओवर से 3 रन- (0 1 0 0 1 1) राशिद ने अपने 3 ओवर में दिए हैं सिर्फ 15 रन। अभी भी उन्हें विकेट का इंतजार (3-0-15-0)
13वां ओवर: राशिद खान ओवर से 3 रन- (0 1 0 0 W 2) 12.5 ओवर: OUT! एक और झटका। कवर्स पर छूकर सिंगल चुराना चाहते थे ईशान किशन। दौड़ पड़े लेकिन सामने वाले छोर से पोलार्ड ने अपनी जगह नहीं छोड़ी। किशन वापस लौटे लेकिन काफी दूर जा चुके थे और विकेटकीपर बेयरस्टो ने स्टंप उखाड़ा दिया। विजय शंकर का भी सटीक थ्रो। हालांकि बॉल हाथ में आने से पहले गिल्लियां बिखेर चुके थे बेयरस्टो लेकिन समय रहते स्टंप भी उखाड़ दिया और किशन (17) रन आउट
Apr 06, 2019 21:07 IST
12वां ओवर: सिद्धार्थ कौल 11.4 ओवर: OUT! सिद्धार्थ कौल की एक और नकल बॉल। उठाकर मारना चाह रहे थे क्रुणाल पंड्या। समझ नहीं पाए इस गेंद को। शॉट हवा में और गेंद के नीचे जॉनी बेयरस्टो के लिए आसान सा कैच। कौल को दूसरी सफलता क्रुणाल पंड्या (6) 13 बॉल में कोई चौका-छक्का नहीं।
Apr 06, 2019 20:58 IST
11वां ओवर: राशिद खान ओवर से 9 रन- (1 0 0 0 3Wd 1 4) 10.6 ओवर: चौका! थर्ड मैन की ओर ईशान किशन ने गेंद को भेजा सीमा रेखा के बाहर 10.5 ओवर: WIDE बॉल से 3 रन। ओह! अंपायर से चूक। गेंद क्रुणाल के पैड से लगी थी। राशिद खान और विकेटकीपर बेयरस्टो ने अपील मांगी। लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। बेयस्टोके पीछे से इस गेंद को जब तक फील्डर उठाकर फेंके। तब 2 रन दौड़कर पूरे कर लिए। राशिद-बेयरस्टो अंपायर के निर्णय से नाखुश
Apr 06, 2019 20:53 IST
10वां ओवर: मोहम्मद नबी (अपने चौथे ओवर पर) अपने कोटे के4 ओवरों में नबी को 1 सफलता। (4-0-13-1) 4 रन इस ओवर से- (2 0 1 1 0 0)
Apr 06, 2019 20:50 IST
9वां ओवर: सिद्धार्थ कौल 6 रन इस ओवर से- (1 W 0 1 4 0) 8.5 ओवर: चौका! ईशान किशन ने शानदार ढंग से दिशा दिखा दी इस गेंद को। थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के बीच। 4 रन। 8.2 ओवर: OUT! ओह! डि कॉक भी आउट। नकल बॉल था यह। डि कॉक गच्चा खा गए और घुमा दिया इसे डीप मिड विकेट की ओर। लेकिन गेंद की स्पीड इतनी नहीं थी कि सीमा रेखा के बाहर जाए। कौल के जाल में फंसे डि कॉक। डीप मिड विकेट पर खड़े दीपक हुड्डा का आसान सा कैच। मुंबई को तीसरा झटका। डि कॉक (19रन, 18 बॉल में 4x1, 6x1)
Apr 06, 2019 20:42 IST
8वां ओवर: मोहम्मद नबी (लगातार अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए) ओवर से 4 रन- (1 1 1 0 0 1)
Apr 06, 2019 20:39 IST
7वांओवर: यूसुफ पठान ओवर से 8 रन- (1 4 1 1 1 0) 6.2 ओवर: चौका! खराब बॉल यह युसुफ पठान द्वारा। पैड पर थी और डि कॉक ने शानदार ढंग से फाइन लेग की पैडल कर दिया। शॉर्ट फाइन लेग से चौका
Apr 06, 2019 20:35 IST
छठा ओवर: मोहम्मद नबी
शानदार गेंदबाजी कराई मोहम्मद नबी ने इस ओवर से महज 2 रन ही आए.
ओवर से 2 रन- (1 0 1 0 0 0)
Apr 06, 2019 20:34 IST
5वां ओवर: संदीप शर्मा ओवर से 6 रन- (4 0 0 0 2 W) 4.6 ओवर: OUT! सूर्यकुमार यादव LBW आउट। हालांकि DRS मांगा था उन्होंने। लेकिन गेंद ऑफ स्टंप को छू रही थी और बैट से भी नहीं टकराई, तो रिव्यू भले मुंबई ने बचा लिया लेकिन सूर्यकुमार के पास कोई मौका नहीं। अंपायर्स कॉल के साथ मुंबई को दूसरा झटका। 4.1 ओवर: चौका! संदीप शर्मा ने आगे खिलाई यह गेंद। उम्दा फॉर्म में यादव ने पंच कर दिया मिड ऑफ की ओर। गेंद सीमा रेखा के बाहर
Apr 06, 2019 20:25 IST
चौथा ओवर: मोहम्मद नबी (बोलिंग में पहला चेंज) इस ओवर से 3 रन और 1 सफलता- (1 0 1 W 0 1) 3.4 ओवर: OUT! रोहित शर्मा आउट। नबी की गेंद को मिड विकेट पर मारना चाहते थे। सही टाइमिंग नहीं और बाउंड्री लाइन के पास दीपक हुड्डा के हाथ में आसान सा कैच
Apr 06, 2019 20:17 IST
तीसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार 2.4 ओवर: सिक्स! डि कॉक इस बार। जड़ दिया छक्का। पैड पर यह गेंद थी। परख लिया इसे और उठा कर मारा डीप स्केअर लेग के पार
Apr 06, 2019 20:16 IST
दूसरा ओवर: संदीप शर्मा ओवर से 9 रन- (0 6 1 1 0 1) 1.2 ओवर: सिक्स! रोहित शर्मा ने स्विंग के साथ घुमा दिया इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्टैंड में 6 रन।
Apr 06, 2019 20:16 IST
पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार ओवर से 1 रन- (0 0 0 0 0 1) 0.5 ओवर: कैच छूटा! ओह! शानदार मौका था रोहित को आउट करने का। रोहित शर्मा मारना कहीं चाहते थे और शॉट कहीं गया। थर्ड मैन पर यह शॉट सिद्धार्थ कौल की ओर था। आसान सा मौका था उनके लिए लेकिन लॉलीपॉप कैच छोड़ बैठे सिद्धार्थ
Apr 06, 2019 19:41 IST
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.
Apr 06, 2019 19:41 IST
रोहित शर्मा आज दो बदलाव के साथ उतरे हैं, लसिथ मलिंगा की जगह अल्जारी जोसेफ और युवराज सिंह की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है. वहीं हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.
Apr 06, 2019 19:40 IST
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह।
Apr 06, 2019 19:35 IST
यहां पर हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Apr 06, 2019 19:32 IST
दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर कप्तानी की कमान संभाली है, वहीं रोहित शर्मा भी मैदान पर पहुंच गए हैं.
Apr 06, 2019 18:34 IST
फिलहाल हैदराबाद में बारिश देखने को मिल रही है जिस कारण टॉस में देरी देखने को मिल सकती है. अभी पिच को कवर किया गया है ताकि बारिश की वजह से उसे किसी भी तरह का नुकसान न हो.
Apr 06, 2019 18:32 IST
शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकल्प हैं।
Apr 06, 2019 18:32 IST
मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी। खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे।
Apr 06, 2019 18:32 IST
दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है। हो सकता है कि मुंबई के खिलाफ शाकिब मैदान पर उतरें।
Apr 06, 2019 18:32 IST
हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं। मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IPL 12, MI vs SRH: मुंबई ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, 40 रन से जीता मैच
हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.
हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.
MI vs SRH: मुंबई ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, 40 रन से जीता मैच
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए 6 विकेट लेकर सनराईजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों पर ही रोक दिया. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोती गई और 96 रनों पर ऑल आउट हो गई.
IPL 2019 Live Match Score, SRH vs MI Live Cricket Match Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
18वां ओवर: अलजारी जोसफ
17.1 ओवर: BOLD! भुवी बोल्ड, जोसफ को 5वां विकेट
17.2 ओवर: संदीप शर्मा के बल्ले से लगकर गेंद 4 रन के लिए गई
17.4 ओवर: अल्जारी जोसेफ ने अपना छठा विकेट लेकर यहां पर सनराईजर्स हैदराबाद को ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही मुंबई ने यहां इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की. वहीं अपना पहला मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सोहेल तनवीर को रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे जिसे अल्जारी ने आज तोड़ दिया. अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटक लिए.
17वां ओवर: जसप्रीत बुमराह
ओवर से 2 रन और 1 विकेट- (0 1 0 W 0 1)
मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर आउट
16वां ओवर: अलजारी जोसफ
सफल ओवर 5 रन और 2 विकेट- (0 Wd 1 1B Wd W W 1L)
15.4 ओवर: OUT! अलजारी जोसफ को चौथी सफलता। राशिद खान को शॉर्ट बॉल खिलाई। संभल नहीं पाए राशिद और बॉल बैट से लगी जोसफ ने ही आगे दौड़कर कैच पकड़ा।
15.4 ओवर: BOLD! बेहतरीन गेंद। दीपक हुड्डा बोल्ड। अलजारी को मिली तीसरी सफलता। मिड विकेट पर मारना चाह रहे थे हुड्डा। गेंद बैट से टकराई और सीधे स्टंप्स पर जा लगी। SRH को छठा झटका। हुड्डा ने 24 बॉल पर बनाए 20 रन (1 चौका)
15वां ओवर: जसप्रीत बुमराह
ओवर से 8 रन- (0 1 1 0 0 6)
पिछले 5 ओवर में सनराइजर्स ने बनाए सिर्फ 25 रन और गंवाए 2 विकेट
14.6 ओवर: सिक्स! स्लो बॉल थी बुमराह की यह। मोहम्मद नबी ने जांचा-परखा और उठा दिया इसे लॉन्ग ऑफ की ओर। गेंद सीमारेखा के बाहर सिक्स। नबी का पहली सिक्स
सनराइजर्स को 6 ओवर में 61 रन की दरकार
14वां ओवर: राहुल चाहर (अपने अंतिम ओवर पर चाहर)
राहुल चाहर का स्पेल खत्म। बेहतरीन गेंदबाजी 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट
इस ओवर से 3 रन (0 0 1 1 1 0)
13वां ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ
ओवर से 5 रन- (1 0 2 0 0 2)
12वां ओवर: राहुल चाहर
ओवर से आए 7 रन और 1 विकेट- (1 W 4 1 1 0)
11.3 ओवर: चौका! दीपक हुड्डा ने मारा चौका बैकवर्ड पॉइंट पर
11.2 ओवर: OUT! राहुल चाहर ने किया यूसुफ पठान को आउट। डीप मिड विकेट पर ईशान किशन का आासन सा कैच
11वां ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ
2 रन और 1 विकेट- (1 1 W 0 0 0)
10.3 ओवर: OUT! मिड विकेट पर खडे़ रोहित शर्मा के हाथ में सीधे कैच दे बैठे मनीष पांडे। SRH को चौथा झटका
10वां ओवर: क्रुणाल पंड्या
ओवर से 5 रन- (1 1 2 0 1 0)
9वां ओवर: हार्दिक पंड्या
ओवर से 7 रन- (2 1 1 1 1 1)
8वां ओवर: क्रुणाल पंड्या
ओवर से 4 रन- (1 1 0 1 0 1)
7वां ओवर: अलजारी जोसफ
ओवर से 4 रन और 1 सफलता- (2 1 0 0 W 1)
2.5 ओवर: OUT! गुड लेंग्थ बॉल पर पुल करना चाहते थे शंकर। गेंद स्किड हुई यह और शॉट मिस कर गए शंकर। गेंद पॉइंट की ओर और हार्दिक पंड्या उसके नीचे आसान सा कैच। शंकर 5 रन बनाकर आउट
छठा ओवर: राहुल चाहर
6 रन इस ओवर से- (1 1 0 4 0 0)
5.4 ओवर: चौका! ऑफ साइड से बाहर यह गेंद। इंतजार किया विजय शंकर ने और बैकवर्ड पॉइंट पर पंच कर दिया। 4 रन।
5.2 ओवर: कैच छूटा! ओह! अविश्वसनीय मनीष पांडे (0) का आसान सा कैच मिड ऑफ पर खड़े कायरन पोलार्ड ने छोड़ दिया। मैच में वापसी का यह मौका बन सकता था, लेकिन चूके पोलार्ड और चूक गई मुंबई इंडियंस की टीम
5वां ओवर: अलजारी जोसफ
जोसफ का उम्दा स्टार्ट विकेट मेडन ओवर (W 0 0 0 0 0)
4.1 ओवर: OUT! क्या शानदार आगाज किया है इस युवा खिलाड़ी ने। यह IPL में उनकी पहली ही गेंद थी और डेविड वॉर्नर BOLD! इनसाइड एज और सीधे विकेट में गेंद
पांचवा ओवर- अल्जारी जोसेफ
4.1- पहली ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंह विकेट लिया यहां पर, डेविड वार्नर को 15 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.
चौथा ओवर: राहुल चाहर
ओवर से 6 रन और 1 सफलता- (0 Wd 4 1L W 0 0)
3.4 ओवर: OUT! ओह! बड़ी सफलता। उठा कर मारना चाहते थे बेयरस्टो। गुगली था राहुल का यह और चूके बेयरस्टो। जसप्रीत बुमराह के हाथों में आसान सा कैच
3.2 ओवर: चौका! इस बार वॉर्नर के बैट से शॉर्ट फाइन लेग की ओर मोड़ दिया 4 रन।
तीसरा ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ
13 रन इस ओवर से- (4 0 0 1 4 4)
2.6 ओवर: चौका! इस बार ऑन द राइज खेल दिया है इसे। रोहित ने डाइव लगा कर रोकने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं। 4 रन।
2.5 ओवर: चौका! पहले ही मन बना लिया था कि शॉर्ट बॉल होगी और वही हुआ। डीप मिड विकेट पर 4 रन।
2.1 ओवर: चौका! पैरों पर यह गेंद। वॉर्नर ने मोड़ दिया कलाइयों के सहारे इस गेंद डीप स्केअल लेग की ओर। फाइन लेग फील्डर 30 गज के अंदर 4 रन।
दूसरा ओवर: जसप्रीत बुमराह
ओवर से 6 रन- (2 0 1 0 2 1)
पहला ओवर: जेसन बेहरनड्रॉर्फ
ओवर से 8 रन- (2 1 0 0 4 1)
पोलार्ड ने अंतिम 2 ओवर में 4 छक्के जड़कर 26 बॉल में 46 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
20वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
पोलार्ड के 26 बॉल में 46 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सनराइजर्स को 137 रन की चुनौती दी है।
भुवी के इस ओवर से 19 रन- (Wd 4 2 0 2 6 4)
19वां ओवर: सिद्धार्थ कौल
कौल के इस ओवर से 20 रन- पोलार्ड ने इस ओवर में जड़े 3 छक्के (6 0 6 Nb 6 0 1)
18वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
ओवर से 5 रन और 1 सफलता- (0 1 4 0 0 W)
17.6 ओवर: OUT! राहुल चाहर OUT! भुवी को पहला विकेट
17.3 चौका! एक बार फिर राहुल चाहर का लेट कट। थर्ड मैन की ओर चौका। राहुल के बैट से दूसरा चौका।
17वां ओवर: राशिद खान
ओवर से 12 रन- (6 0 W 4 0 2)
16.4 ओवर: चौका! शानदार बैटिंग। राहुल चाहर ने भांप लिया गुगली को। इंतजार किया और स्लिप की ओर धकेल दिया। चौका।
16.3 ओवर: OUT! एक बार फिर 6 रन के लिए बाहर भेजना चाहते ते पंड्या। लेकिन गेंद सीधे डीप मिड विकेट पर विजय शंकर के हाथ। मुंबई को छठा झटका।
16.1 ओवर: सिक्स! इस बार हार्दिक पंड्या ने घुमा दिया इसे लॉन्ग ऑन की ओर छह रन
16वां ओवर: संदीप शर्मा
5 रन इस ओवर से- (1 1 1 0 1 Wd 0)
15वां ओवर: राशिद खान
ओवर से 3 रन- (0 1 0 0 1 1)
राशिद ने अपने 3 ओवर में दिए हैं सिर्फ 15 रन। अभी भी उन्हें विकेट का इंतजार (3-0-15-0)
14वां ओवर: सिद्धार्थ कौल
5 रन इस ओवर से- (1 0 2 0 1 1)
13वां ओवर: राशिद खान
ओवर से 3 रन- (0 1 0 0 W 2)
12.5 ओवर: OUT! एक और झटका। कवर्स पर छूकर सिंगल चुराना चाहते थे ईशान किशन। दौड़ पड़े लेकिन सामने वाले छोर से पोलार्ड ने अपनी जगह नहीं छोड़ी। किशन वापस लौटे लेकिन काफी दूर जा चुके थे और विकेटकीपर बेयरस्टो ने स्टंप उखाड़ा दिया। विजय शंकर का भी सटीक थ्रो। हालांकि बॉल हाथ में आने से पहले गिल्लियां बिखेर चुके थे बेयरस्टो लेकिन समय रहते स्टंप भी उखाड़ दिया और किशन (17) रन आउट
12वां ओवर: सिद्धार्थ कौल
11.4 ओवर: OUT! सिद्धार्थ कौल की एक और नकल बॉल। उठाकर मारना चाह रहे थे क्रुणाल पंड्या। समझ नहीं पाए इस गेंद को। शॉट हवा में और गेंद के नीचे जॉनी बेयरस्टो के लिए आसान सा कैच। कौल को दूसरी सफलता
क्रुणाल पंड्या (6) 13 बॉल में कोई चौका-छक्का नहीं।
11वां ओवर: राशिद खान
ओवर से 9 रन- (1 0 0 0 3Wd 1 4)
10.6 ओवर: चौका! थर्ड मैन की ओर ईशान किशन ने गेंद को भेजा सीमा रेखा के बाहर
10.5 ओवर: WIDE बॉल से 3 रन। ओह! अंपायर से चूक। गेंद क्रुणाल के पैड से लगी थी। राशिद खान और विकेटकीपर बेयरस्टो ने अपील मांगी। लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। बेयस्टोके पीछे से इस गेंद को जब तक फील्डर उठाकर फेंके। तब 2 रन दौड़कर पूरे कर लिए। राशिद-बेयरस्टो अंपायर के निर्णय से नाखुश
10वां ओवर: मोहम्मद नबी (अपने चौथे ओवर पर)
अपने कोटे के4 ओवरों में नबी को 1 सफलता। (4-0-13-1)
4 रन इस ओवर से- (2 0 1 1 0 0)
9वां ओवर: सिद्धार्थ कौल
6 रन इस ओवर से- (1 W 0 1 4 0)
8.5 ओवर: चौका! ईशान किशन ने शानदार ढंग से दिशा दिखा दी इस गेंद को। थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के बीच। 4 रन।
8.2 ओवर: OUT! ओह! डि कॉक भी आउट। नकल बॉल था यह। डि कॉक गच्चा खा गए और घुमा दिया इसे डीप मिड विकेट की ओर। लेकिन गेंद की स्पीड इतनी नहीं थी कि सीमा रेखा के बाहर जाए। कौल के जाल में फंसे डि कॉक। डीप मिड विकेट पर खड़े दीपक हुड्डा का आसान सा कैच। मुंबई को तीसरा झटका। डि कॉक (19रन, 18 बॉल में 4x1, 6x1)
8वां ओवर: मोहम्मद नबी (लगातार अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए)
ओवर से 4 रन- (1 1 1 0 0 1)
7वांओवर: यूसुफ पठान
ओवर से 8 रन- (1 4 1 1 1 0)
6.2 ओवर: चौका! खराब बॉल यह युसुफ पठान द्वारा। पैड पर थी और डि कॉक ने शानदार ढंग से फाइन लेग की पैडल कर दिया। शॉर्ट फाइन लेग से चौका
छठा ओवर: मोहम्मद नबी
शानदार गेंदबाजी कराई मोहम्मद नबी ने इस ओवर से महज 2 रन ही आए.
ओवर से 2 रन- (1 0 1 0 0 0)
5वां ओवर: संदीप शर्मा
ओवर से 6 रन- (4 0 0 0 2 W)
4.6 ओवर: OUT! सूर्यकुमार यादव LBW आउट। हालांकि DRS मांगा था उन्होंने। लेकिन गेंद ऑफ स्टंप को छू रही थी और बैट से भी नहीं टकराई, तो रिव्यू भले मुंबई ने बचा लिया लेकिन सूर्यकुमार के पास कोई मौका नहीं। अंपायर्स कॉल के साथ मुंबई को दूसरा झटका।
4.1 ओवर: चौका! संदीप शर्मा ने आगे खिलाई यह गेंद। उम्दा फॉर्म में यादव ने पंच कर दिया मिड ऑफ की ओर। गेंद सीमा रेखा के बाहर
चौथा ओवर: मोहम्मद नबी (बोलिंग में पहला चेंज)
इस ओवर से 3 रन और 1 सफलता- (1 0 1 W 0 1)
3.4 ओवर: OUT! रोहित शर्मा आउट। नबी की गेंद को मिड विकेट पर मारना चाहते थे। सही टाइमिंग नहीं और बाउंड्री लाइन के पास दीपक हुड्डा के हाथ में आसान सा कैच
तीसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
2.4 ओवर: सिक्स! डि कॉक इस बार। जड़ दिया छक्का। पैड पर यह गेंद थी। परख लिया इसे और उठा कर मारा डीप स्केअर लेग के पार
दूसरा ओवर: संदीप शर्मा
ओवर से 9 रन- (0 6 1 1 0 1)
1.2 ओवर: सिक्स! रोहित शर्मा ने स्विंग के साथ घुमा दिया इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्टैंड में 6 रन।
पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार
ओवर से 1 रन- (0 0 0 0 0 1)
0.5 ओवर: कैच छूटा! ओह! शानदार मौका था रोहित को आउट करने का। रोहित शर्मा मारना कहीं चाहते थे और शॉट कहीं गया। थर्ड मैन पर यह शॉट सिद्धार्थ कौल की ओर था। आसान सा मौका था उनके लिए लेकिन लॉलीपॉप कैच छोड़ बैठे सिद्धार्थ
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.
रोहित शर्मा आज दो बदलाव के साथ उतरे हैं, लसिथ मलिंगा की जगह अल्जारी जोसेफ और युवराज सिंह की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है. वहीं हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह।
यहां पर हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर कप्तानी की कमान संभाली है, वहीं रोहित शर्मा भी मैदान पर पहुंच गए हैं.
फिलहाल हैदराबाद में बारिश देखने को मिल रही है जिस कारण टॉस में देरी देखने को मिल सकती है. अभी पिच को कवर किया गया है ताकि बारिश की वजह से उसे किसी भी तरह का नुकसान न हो.
शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकल्प हैं।
मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी। खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे।
दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है। हो सकता है कि मुंबई के खिलाफ शाकिब मैदान पर उतरें।
हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं। मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है।