IPL12, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो की पारी से कोलकाता पस्त, 9 विकेट से हराया

टीम 12वें संस्करण में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है.

टीम 12वें संस्करण में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो की पारी से कोलकाता पस्त, 9 विकेट से हराया

SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो की पारी से कोलकाता पस्त, 9 विकेट से हराया

ओपनर क्रिस लिन (51) के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट पर 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए कोलकाता को लिन और सुनील नरेन (25) ने पहले विकेट के लिए 2.4 ओवर में 42 रन की साझेदारी कर विस्फोटक शुरूआत दी। नरेन तभी खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने आठ गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर 67 और बेयरस्टो 80 नाबाद की पारियों की बदौलत 15 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोलकाता को इस मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

IPL 2019, SRH vs KKR, RCB vs CSK Team Predicted Playing 11 for Today Match LIVE Updates: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

MATCH HIGHLIGHTS COMMENTARY:

  • Apr 21, 2019 19:14 IST

    अपना तीसरा ओवर लेकर पीयूष चावला आए हैं मैदान पर, बेयरस्टो ने इसी ओवर में चांस लेते हुए तीसरी गेंद पर पहले 2 रन फिर अगली पर चौका लगाया, इसके बाद लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने वॉर्नर और बेयरस्टो की पारी के दम पर 15 ओवर में ही मैच जीत लिया.



  • Apr 21, 2019 19:08 IST

    14वें ओवर के लिए सुनील नरेन आए है गेंदबाजी करने. वॉर्नर के जाने के बाद हैदराबाद के रनों की गति में थोड़ी कमी आई है. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए.

    14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 142/1



  • Apr 21, 2019 19:05 IST

    अपना तीसरा ओवर लेकर पृथ्वीराज आए हैं, पहली गेंद पर पीयूष चावला ने बेयरस्टो का कैच छोड़ा लेकिन अगली गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाया. अपने इस ओवर में पृथ्वीराज ने 8 रन दिए.

    13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 138/1



  • Apr 21, 2019 18:57 IST

    12वें ओवर के लिए सुनील नरेेन गेंदबाजी करने के लिए आए हैं. इस ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता के पास मौका थी जिसे गर्नी ने गंवा दिया और बेयरस्टो का विकेट गिरने से बच गया. 3 रन लिए इस गेंद पर और अगली गेंद पर वार्नर ने पहले गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाया और आखिरी गेंद पर लेग ऑन की दिशा में छक्का लगाया.

    12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 130/0



  • Apr 21, 2019 18:53 IST

    पृथ्वीराज अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, सिंगल्स के सहारे इस ओवर से सिर्फ 5 रन ही आए. हैदराबाद को 54 गेंद में जीत के लिए 46 रनों की दरकार है.

    11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 114/0



  • Apr 21, 2019 18:50 IST

    नौंवे ओवर के लिए सुनील नरेन को बुलाया गया है, पहली ही गेंद पर 2 रन लेकर वार्नर ने इस आईपीएल में अपने 500 रन पूरे कर लिए. और साथ ही आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक भी. तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर बेयरस्टो ने भी अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया, इससे पहले वो एक शतक लगा चुके हैं इसी सीजन में. इस ओवर से 7 रन ही आए. डेविड वॉर्नर 30 गेंद में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि बेयरस्टो 30 गेंद में 52 रन बना चुके हैं.

    10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 109/0



  • Apr 21, 2019 18:46 IST

    करियप्पा को एक बार फिर से वापस लाया गया है गेंदबाजी के लिए और बेयरस्टो ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर एक बार फिर स्वागत किया करियप्पा का, दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर वार्नर ने 1 रन लिया और इसके साथ ही 100 रन भी पूरे हो गए.

    9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 102/0



  • Apr 21, 2019 18:42 IST

    पीयूष चावला वापस आए हैं 8वां ओवर लेकर, 5वीं गेंद पर चौका लगाया बेयरस्टो ने. इस ओवर में 8 रन आए हैदराबाद के लिए.

    8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 88/0



  • Apr 21, 2019 18:39 IST

    आंद्रे रसेल 7वें ओवर के लिए गेंदबाजी करने आए हैं, बेयरस्टो ने इन्हें भी नहीं बख्शा और तीसरी गेंद पर लॉन्ग लेग की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 8 रन आए.

    7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 80/0



  • Apr 21, 2019 18:37 IST

    केसी करियप्पा छठा ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर में वॉर्नर ने करियप्पा की गेंदबाजी को निशाना बनाते हुए पहले तीसरी गेंद छक्का, दूसरी गेंद पर चौका और फिर पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर से हैदराबाद ने 20 रन बटोरे जिसके साथ ही हैदराबाद आईपीएल 2019 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया. डेविड वॉर्नर 21 गेंद में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि बेयरस्टो 15 गेंद में 25 रन बना चुके हैं.

    पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 72/0



  • Apr 21, 2019 18:33 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए सुनील नरेन को बुलाया गया है. नरेन की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर वार्नर ने बेयरस्टो के साथ 50 रन की साझेदारी भी पूरी की.

    5 ओर के बाद हैदराबाद का स्कोर 52/0



  • Apr 21, 2019 18:32 IST

    चौथे ओवर के लिए पीयूष चावला को बुलाया गया है. बेयरस्टो ने चावला की गेंद पर आक्रामण करते हुए पहली तीसरी गेंद पर चौका और फिर पांचवी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर से 11 रन आए हैदराबाद के लिए.

    4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 43/0



  • Apr 21, 2019 18:29 IST

    तीसरे ओवर के लिए गर्नी वापस आए हैं. वार्नर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. इस चौके के साथ इस ओवर से 10 रन आए. 

    3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32/0



  • Apr 21, 2019 18:27 IST

    दूसरे ओवर के लिए आज मैच में डेब्यू कर रहे पृथ्वीराज को गेंद सौंपी गई है. डेविड वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर पारी का पहली बाउंड्री लगाई. चौथी गेंद पर पृथ्वीराज को पहला विकेट मिलना था लेकिन करियप्पा ने कैच छोड़ा और चौका भी लग गया. आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने पारी का दूसरा चौका लगाया.

    2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 22/0



  • Apr 21, 2019 18:24 IST

    हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की, वहीं कोलकाता के लिए गर्नी गेंदबाजी की शुरुआत करने आए. कोलकाता ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए.

    पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6/0



  • Apr 21, 2019 17:54 IST

    भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अमित मिश्रा के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. कोलकाता के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के 27 विकेट हो गए हैं. जबकि अमित मिश्रा के राजस्थान के खिलाफ 27 विकेट हैं. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर काबिज ड्वेन ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ 28 विकेट लेकर टॉप पर बरकरार हैं.

    Most wkts against an opponent in IPL:
    28 D Bravo vs MI
    27 A Mishra vs RR
    27 Bhuvneshwar vs KKR *
    26 S Narine vs KXIP
    26 U Yadav vs KXIP
    26 L Malinga vs CSK



  • Apr 21, 2019 17:52 IST

    20वें ओवर को राशिद खान ने डाला, दूसरी गेंद पर चावला बटलर को कैच थमाकर चलते बनें. करियप्पा के छक्के की मदद से कोलकाता की टीम 159/8 बना पाई.

    20 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 159/8



  • Apr 21, 2019 17:51 IST

    19वें ओवर को लेकर भुवनेश्वर कुमार आए हैं, दूसरी और चौथी गेंद पर रसेल ने छक्का लगाया लेकिन पांचवी गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राशिद खान को कैच थमा बैठे. 

    19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 146/7



  • Apr 21, 2019 17:48 IST

    राशिद खान का बेहद शानदार ओवर यहां पर, पहली गेंद पर रसेल ने 1 रन लेकर चावला को स्ट्राइक दिया लेकिन अगली 5 गेंद पर एक भी रन बना पाने में नाकामयाब रहे चावला.

    18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 134/6



  • Apr 21, 2019 17:46 IST

    17वें ओवर में क्रिस लिन ने अपने 50 रन पूरे किए लेकिन खलील अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में केन विलियमसन को कैच थमाकर आउट हो गए.

    17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 133/6



  • Apr 21, 2019 17:43 IST

    सनराईजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में कोलकाता को 159 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रही. हैदराबाद को जीत के लिए अब 160 रनों की दरकार है.



  • Apr 21, 2019 17:25 IST

    इस ओवर से 10 रन आए, 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 126/5



  • Apr 21, 2019 17:22 IST

    संदीप शर्मा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए रिंकू सिंह.



  • Apr 21, 2019 17:20 IST

    15वें ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार आए हैं, पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर स्वागत किया भुवनेश्वर का. इस ओवर में 7 रन आए. 15ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 116/4



  • Apr 21, 2019 17:11 IST

    14वें ओवर में खलील अहमद की वापसी हुई है और इस ओवर में गेंद कई बार अपनी दिशा से भटकते हुए दिखी. हालांकि ओवर में सिर्फ 6 रन ही आए. 

    14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 109/4



  • Apr 21, 2019 17:06 IST

    राशिद खान 13वां ओवर लेकर आए और चौथी गेंद पर 1 रन लेते ही कोलकाता के 100 रन भी पूरे हो गए.

    13वें ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 103/4



  • Apr 21, 2019 17:05 IST

    संदीप शर्मा अपना तीसरा ओवर लेकर आए और इस ओवर में काफी देर बाद कोलकाता के लिए रन आए. दूसरी गेंद पर पहले क्रिस लिन ने चौका जड़ा और फिर पांचवी गेंद पर नदीम ने रिंकू सिंह का आसान सा कैच छोड़ा जो कि छक्के में बदल गया. इस ओवर से 14 रन आए.

    12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 99/4



  • Apr 21, 2019 16:58 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर शाहबाज नदीम आए हैं, कोलकाता की रन गति पर लगाम लगाते हुए इस ओवर से भी 5 रन आए. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 85/1



  • Apr 21, 2019 16:55 IST

    राशिद खान हैदराबाद के लिए 10वां ओवर लेकर आए हैं, पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 80/4



  • Apr 21, 2019 16:46 IST

    नौंवे ओवर के लिए शाहबाज नदीम करने आए हैं. और दूसरी ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को रन आउट कराया. विजय शंकर और जोस बटलर ने मिलकर कोलकाता को चौथा झटका दिया.



  • Apr 21, 2019 16:41 IST

    भुवनेश्वर कुमार को वापस बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए और पहली ही गेंद पर उन्होंने हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई. नितीश राणा 11 रन बनाकर आउट हुए. पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चौका लगाया.

    8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 71/3



  • Apr 21, 2019 16:37 IST

    शाहबाज नदीम 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं. अपने दूसरे ओवर में नदीम ने सिर्फ 4 रन दिए.

    7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 65/2



  • Apr 21, 2019 16:31 IST

    संदीप शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. वहीं बल्लेबाजी के लिए अभी-अभी आए नीतिश राणा ने चौथी ही गेंद पर चौका लगाकर पारी को फिर से गति देने की कोशिश की. इस ओवर से 8 रन आए.

    6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 61/2



  • Apr 21, 2019 16:27 IST

    खलील अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और अपनी तीसरी गेंद पर उन्होंने कोलकाता को दूसरा झटका दिया है. शुभमन गिल को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया खलील अहमद ने. वहीं कोलकाता ने पहली गेंद पर 1 रन लेकर पारी के 50 रन पूरे किए.

    5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 53/2



  • Apr 21, 2019 16:23 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए संदीप शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. इस ओवर से महज 5 रन आए कोलकाता के लिए. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 49/1



  • Apr 21, 2019 16:16 IST

    गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए खलील अहमद को बुलाया गया है. नरेन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया. अगली गेंद पर ओवर मिड विकेट की दिशा में 4 रन बटोरे इसके बाद ऑफ साइड फील्ड की दिशा में एक और चौका लगाया. पहली 3 गेंदों में 14 रन देने के बाद खलील ने जबरदस्त वापसी करते हुए चौथी गेंद पर नरेन को बोल्ड कर दिया. इसके बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए हैं.

    3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 44/1



  • Apr 21, 2019 16:09 IST

    दूसरे ओवर के लिए शाहबाज नदीम आए हैं गेंदबाजी कराने और पहली ही गेंद पर कवर की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे क्रिस लिन ने. वहीं तीसरी गेंद पर सुनील नरेन ने डीप मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट लगाकर पारी का पहली छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर लिन ने पारी का दूसरा छक्का लगाया.

    2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 28/0



  • Apr 21, 2019 16:05 IST

    हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरुआत की जबकि कोलकाता के लिए क्रिस लिन और सुनील नरेन बल्लेबाजी की पारी की शुरुआत की थी. चौथी गेंद पर चौका लगाकर पारी का पहला चौका लगाया क्रिस लिन ने वहीं आखिरी गेंद पर सुनील नरेन ने भी दूसरा चौका लगाया.

    पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 10/0



  • Apr 21, 2019 15:56 IST

    कोलकाता नाइट राईडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, केसी करियप्पा और हैरी गर्नले।



  • Apr 21, 2019 15:55 IST

    सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।



  • Apr 21, 2019 15:55 IST

    नाइट राइर्ड्स का यह 10वां मैच है। उसे चार में जीत और पांच में हार मिली है। वह छठे स्थान पर है। दूसरी ओर, मेजबान टीम का यह नौवां मैच है। उसे चार में जीत और इतने ही मैचो में हार मिली है। वह तालिका में पांचवें स्थान पर है।



  • Apr 21, 2019 15:55 IST

    केन विलियम्सन ने इस मैच में मेजबान टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। 



  • Apr 21, 2019 15:55 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल तीन बदलाव किए हैं। रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर रिंकु सिंह, पृथ्वी राज और केसी करियप्पा को मौका दिया गया है। पृथ्वी राज डेब्यू कर रहे हैं।



  • Apr 21, 2019 15:34 IST

    सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं कोलकाता की टीम आज के मैच में 3 बदलाव के साथ उतरी है.



  • Apr 21, 2019 15:19 IST

    इस सीजन में जब दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो कोलकाता ने रसेल के 19 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की पारी के दम पर छह विकेट से मैच जीता था। 



  • Apr 21, 2019 15:19 IST

    बेंगलोर से मिले 214 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता को आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रन और नीतीश राणा ने 46 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था। 



  • Apr 21, 2019 15:18 IST

    वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता की टीम बेंगलोर से मिली हार के बाद हैदराबाद के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। 



  • Apr 21, 2019 15:18 IST

    हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिह धोनी के बिना उतरी चेन्नई को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। 



  • Apr 21, 2019 15:18 IST

    हैदराबाद की टीम अपने घर में पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौटी है और अब उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मैच में भी जीत की लय कायम रखने की होगी। 



  • Apr 21, 2019 15:18 IST

    टीम 12वें संस्करण में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है। 



      
Advertisment