Advertisment

IPL 12: वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया विराट का समर्थन, कही यह बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) को लेकर समान खाका नहीं हो सकता क्योंकि हर खिलाड़ी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया विराट का समर्थन, कही यह बड़ी बात

IPL12: वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया विराट का समर्थन

Advertisment

इंग्लैंड (England) में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप (World Cup) से पहले भारत की फ्रेंचाइज टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन हो रहा है. विश्व कप (World Cup) को देखते हुए आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों की व्यस्तता और उसकी वजह से आने वाले वर्कलोड को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में यह मांग भी की जा रही है कि जो खिलाड़ी विश्व कप (World Cup) में खेलने वाले है या जो नियमित रूप से टीम का हिस्सा बने हुए हैं उन्हें आईपीएल (IPL) नहीं खेलना चाहिए. इसी मुद्दे पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी राय रखी है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) को लेकर समान खाका नहीं हो सकता क्योंकि हर खिलाड़ी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं. 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2019) खेलने वाले खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) में कार्यभार प्रबंधन को लेकर कहा, 'वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए हर खिलाड़ी की तैयारी अलग होती है लिहाजा उनका कार्यभार प्रबंधन भी अलग होगा.'

और पढ़ें: VIDEO: धोनी से मिलने के लिए मैदान में आ घुसा फैन, पहले तो माही ने पकड़म-पकड़ाई खेली और फिर.. 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बात से सहमति जताई कि हर खिलाड़ी को खुद देखना होगा कि वह कितना कार्यभार ले सकता है और उसका फॉर्म कैसा है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'लय सबसे अहम है. हर खिलाड़ी को इतना चतुर होना चाहिए कि वह इसका आकलन कर सके कि उसे ब्रेक की जरूरत है या वह खेल सकता है. यह फैसला खिलाड़ी को खुद करना है.'

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को चुकाया 16 लाख डॉलर का मुआवजा 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'एक तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कार्यभार विराट कोहली (Virat Kohli) या महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे बल्लेबाज या विकेटकीपर बल्लेबाज से बिल्कुल अलग होगा. इन सभी खिलाड़ियों के पास अपार अनुभव है और वे सही फैसला लेंगे.'

Source : News Nation Bureau

Cricket ipl 2019 jasprit bumrah MS Dhoni mumbai-indians Sachin tendulkar ipl Virat Kohli indian premier league mahendra-singh-dhoni
Advertisment
Advertisment
Advertisment