IPL 12: 12वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की खास रणनीति तैयार, रोहित शर्मा को मिली यह जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीग में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में खेलना है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: 12वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की खास रणनीति तैयार, रोहित शर्मा को मिली यह जिम्मेदारी

IPL12 के लिए MI की खास रणनीति तैयार, रोहित शर्मा को मिली जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि इस सीजन में वह अपनी टीम के लिए सभी मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी की है. लेकिन इस सीजन को लेकर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह इस साल सभी मैचों के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बल्लेबाजी को लेकर मेरी सोच बिल्कुल साफ है. मैं पहले भी मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर चुका हूं और पारी की शुरुआत भी कर चुका हूं. टीम को जहां जरूरत होगी मैं वहां पर खेलने के लिए तैयार कहूं.'

और पढ़ें: IPL 12: BCCI ने प्रसारणकर्ताओं को दिया बड़ा झटका, ठुकराई यह बड़ी मांग 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा कि टीम को मेरी जिस नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत होगी, मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. लेकिन इस साल मैं आईपीएल के सभी मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा. मैं भारत के लिए ओपनिंग ही करता हूं और मैंने इसी स्थान पर खेलते हुए मैंने सफलता हासिल की है.'

और पढ़ें:  VIDEO: धोनी से मिलने के लिए मैदान में आ घुसा फैन, पहले तो माही ने पकड़म-पकड़ाई खेली और फिर दिखाई दरियादिली 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीग में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में खेलना है. 

Source : IANS

Cricket Kieron Pollard ipl 2019 Zaheer Khan Sports mumbai-indians Rohit Sharma Lasith Malinga Yuvraj Singh IPL 2019 MI indian premier league
      
Advertisment