logo-image

IPL 12: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण

पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत ने चौके-छक्के जमा के मुंबई के छक्के छुड़ा दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी दिल्ली की इस जीत का क्रेडिट पंत को दिया है.

Updated on: 25 Mar 2019, 12:29 PM

नई दिल्ली:

पहले की ही तरह आईपीएल (IPL) के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से 37 रनों से हार गई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 176 रन बनाकर ही आउट हो गई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया है कि पहला मैच किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है, 'टीम में कई सारे नए खिलाड़ी होते हैं इसलिए पहला मैच चुनौतीपूर्ण होता है. हमने आज कई गलतियां की हैं और इसी वजह से मैच में हार का सामना करना पड़ा.'

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धुआंधार पारी खेली और 27 बॉल पर 78 रन बनाए.

और पढ़ें: IPL 12: भारत की विश्व कप की उम्मीदों पर खतरा, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल

पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चौके-छक्के जमा के मुंबई के छक्के छुड़ा दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी दिल्ली की इस जीत का क्रेडिट पंत को दिया है. 

स्किपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा ने कहा, 'पहले 10 ओवर में मेरी टीम अच्छा कर रही है लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आने के बाद मैच की दिशा बदल गई. हम अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए क्योंकि टीम में बहुत सारे नए खिलाड़ी हैं. उनके साथ तालमेल बनाने में थोड़ा समय लगेगा.' 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि पहले मैच की गलतियां उन्होंने मान ली हैं और आगे सुधार करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले मैच में वह प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव करेंगे.

और पढ़ें: IPL 12, MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को 37 रनों से हराया, इस वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए जसप्रीत बुमराह 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'हमारे पास 6 बोलिंग ऑप्शन थे. हमने स्पिनर का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया क्योंकि मुझे लगा पिच पेसर के लिए ज्यादा अच्छी है. टीम में बाएं हाथ के कई गेंदबाज हैं इसलिए मुझे लगा कि लेग स्पिनर्स से पूरे चार ओवर फेंकवना ठीक नहीं है.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिच अच्छी थी. बॉल सीधे बैट पर आती थी फिर भी हम 200 से ऊपर रन नहीं बना पाए. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अच्छी बैटिंग की. अगर कोई 70 से ऊपर बनाता तो हम जीत सकते थे.'