सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के अफगानिस्तान (Afghanistan) के अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स पर पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि टीम में उनकी भूमिका रन गति पर अंकुश लगाकर दबाव बनाने वाले गेंदबाज की है. मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कल शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन पर दो विकेट चटकाए जिससे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम में भूमिका पर मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कहा कि वह रन गति पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं, जिससे कि दबाव बने और अन्य गेंदबाज विकेट हासिल कर सकें.
मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने हैदराबाद की पांच विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मेरे यही रणनीति रहती है कि राशिद और मुजीब विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं तो मैं रन गति पर अंकुश लगाऊं. राष्ट्रीय टीम में मुझे 10 ओवर के बाद ही गेंद मिलती है इसलिए कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा खाली गेंद करूं, इससे टीम को फायदा होगा क्योंकि खाली गेंद से बल्लेबाज पर दबाव बनेगा और दूसरे छोर से राशिद विकेट लेने में सफल रहेगा. हमारी यही योजना होती है.’
और पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा उलटफेर, असगर अफगान से छिनी कप्तानी.. इन खिलाड़ियों को मिला नया पद
मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कहा कि मैच के दौरान उन्हें कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की और अपना स्वाभाविक खेल दिखाया.
उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. अपना स्वाभाविक खेल खेला. बस हालात अलग थे. हम इससे जल्दी सामंजस्य बैठाने में सफल रहे. पिछले मैच में हमने 200 रन के आसपास का स्कोर बनाया था, हम हालात से जितना जल्दी संभव हो सामंजस्य बैठाने की कोशिश करते हैं.’
अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम के मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) के साथी राशिद खान (Rashid Khan) और मुजीब उर रहमान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में खेल चुके हैं और इस आफ स्पिनर ने कहा कि आगामी विश्व कप में यह अनुभवी काफी अहम साबित हो सकता है.
और पढ़ें: World Cup के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट पर खोला राज
मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कहा, ‘राशिद खान (Rashid Khan), मुजीब उर रहमान और मैं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल चुके हैं और हालात से सामंजस्य बैठाने में सफल रहे. आपको जल्दी ही हालात से सामंजस्य बैठाना होता है. ऑस्ट्रेलिया में गेंद काफी टर्न नहीं होती लेकिन उछाल मिलता है.’
मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कहा, ‘पिछले साल भी हम टी20 ब्लास्ट खेले (इंग्लैंड में), इसी वजह से वहां खेले कि विश्व कप (World Cup) का आयोजन वहीं होना है. अच्छी गेंदबाजी भी की और अंदाजा भी लगा कि वहां पिच कैसी होने वाली हैं. इसी अनुभवी से हम विश्व कप (World Cup) में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमारे में जितनी प्रतिभा है हम टीम के लिए उसका 110-120 प्रतिशत देंगे.’
Source : PTI