IPL 12: CSK के कोच ने बताया आखिर कैसे बरकरार रहेगा टीम का खिताब

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) दसवें साल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) दसवें साल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: CSK के कोच ने बताया आखिर कैसे बरकरार रहेगा टीम का खिताब

IPL 12: CSK के कोच ने बताया आखिर कैसे बरकरार रहेगा टीम का खिताब

भारतीय टीम प्रबंधन का इरादा विश्व कप (World Cup) के लिये भले ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को संभावित पांचवें नंबर पर उतारने का हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि वह आईपीएल (IPL) में चौथे क्रम पर उतरेंगे. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) दसवें साल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी.

Advertisment

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,'महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने पिछले साल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन हम लचीलापन रखेंगे.'

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा ,'महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पिछले दस महीने से बेहतरीन फार्म में है. हमारे पास केदार जाधव (Kedar jadhav) जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है. हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं.'

और पढ़ें: IPL 12: क्या इस बार खत्म होगी आरसीबी की खिताबी जीत की तलाश, जानें टीम में कितना है दम

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने पिछले सत्र का पहला मैच खींचा लेकिन फिर मांसपेशी की चोट के कारण छह महीने नहीं खेल सके थे.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की उम्र तीस वर्ष से अधिक है लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि मानसिकता से सारा फर्क पैदा होता है. उन्होंने पिछले साल वापसी के साथ खिताबी जीत का श्रेय मानसिकता, टीम के माहौल और टीम संतुलन को दिया.

और पढ़ें: IPL 12: क्या नाम बदलने से बदलेगी Delhi Capitals की किस्मत, देखें कितनी भारी है टीम

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा ,'अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आकलन कर पाते हैं. हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं लिहाजा फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है.'

Source : PTI

MS Dhoni csk indian premier league stephen fleming ipl 2019 Fleming Fleming Dhoni
      
Advertisment