IPL 12, RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दर्ज की चौथी जीत
कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी.
कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी.
RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दर्ज की चौथी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया. वहीं रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आसानी से रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. यह कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार चौथी जीत है.
Advertisment
कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 47 और क्रिस लिन ने 50 रन की पारी खेली. इसके बाद मैच को शुभमन गिल 26 और रॉबिन उथ्पपा 6 ने लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई.
राजस्थान के लिए स्टीवन स्मिथ ने 58 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन और जोस बटलर ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 37 रनों का योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी ने छह और बेन स्टोक्स ने नाबाद सात रन बनाए. कोलकाता की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैरी गुर्ने ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया.
Match Highlights:
Apr 07, 2019 22:46 IST
12वां ओवर: जोफ्रा आर्चर 3 रन इस ओवर से- (1 0 0 1 0 1) जीत से 22 रन दूर KKR
Apr 07, 2019 22:41 IST
11वां ओवर: श्रेयस गोपाल ओवर से 10 रन- (1 6 1 1 W 1) 10.5 ओवर: OUT! इस बार लिन बैकवर्ड स्केअर लेग पर कैच आउट।
Apr 07, 2019 22:38 IST
10वां ओवर: सुधेसन मिधुन ओवर से 13 रन- (4 3 4 0 1 1) 9.3 ओवर: चौका! 9.1 ओवर: चौका! फ्लाइटेड बॉल। बॉल की लाइन में गए उथप्पा और कवर्स पर ड्राइव कर दिया चौका
Apr 07, 2019 22:32 IST
9वां ओवर: श्रेयस गोपाल ओवर से 8 रन 1 विकेट (6 1 W 0 0 1) 8.3 ओवर: OUT! नरेन आउट इस बार। गुगली बॉल थी घुमाना चाहते थे नरेन। बैट से लगी और सीधे पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथ में। KKR को पहला झटका। सुनील नरेन (47) 25 बॉल में 6x4, 6x3
Apr 07, 2019 22:30 IST
8वां ओवर: सुधेसन मिधुन (राइट आर्म लेग ब्रेक बोलिंग) महंगा ओवर इससे 16 रन (1 Wd 2L 0 6 0 6) 7.6 ओवर: सिक्स! नरेन ने उठा दिया इसे डीप मिड विकेट पर 7.4 ओवर: सिक्स! बड़े आराम के साथ डीप स्केअल लेग क्षेत्र में गेंद को मैदान से बाहर भेज दिया है सुनील नरेन ने।
छठा ओवर: धवल कुलकर्णी इस ओवर 11 रन- (0 4 2 4 Wd 0 0) पावरप्ले में KKR ने बनाए 65 रन। बिना किसी विकेट के नुकसान के 5.4 ओवर: चौका! नरेन को शॉर्ट बॉल। इंतजार किया और भेज दिया वापस इसे लॉन्ग ऑन क्षेत्र में चौका। 5.1 ओवर: चौका! सुनील नरेन ने घुमा दिया इसे लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच 4 रन।
Apr 07, 2019 22:12 IST
5वां ओवर: जोफ्रा आर्चर ओवर से 8 रन- (6 0 1 1L 0 0) 4.1 ओवर: सिक्स! पहली ही गेंद पर लिन ने लॉन्ग ऑन पर घुमा दिया 6 रन। KKR के 50 रन भी पूरे।
Apr 07, 2019 22:10 IST
चौथा ओवर: धवल कुलकर्णी ओवर से 10 रन- (1 4B 4 0 1 0) 3.3 ओवर: चौका! इस बार डीप मिड विकेट पर 4 रन। लिन का चौथा चौका 3.2 ओवर: ओह! जादू हो रहा है शायद यहां। इस बार लिन BOLD हो गए। इनसाइड एज सीधे लेग स्टंप पर बेल्स हिली बत्ती भी जली लेकिन फिर अपने स्थान पर। मतलब लिन आउट नहीं। अनूठा जीवनदान 3.1 ओवर: ओह! कैच छूटा। राहुल त्रिपाठी ने सुनील नरेन (23*) का आसान सा कैच छोड़ा।
Apr 07, 2019 22:02 IST
तीसरा ओवर: जोफ्रा आर्चर आर्चर की अच्छी वापसी 4 रन इससे- (0 0 4 0 0 0) 2.3 ओवर: चौका!क्रिस लिन ने मारा चौका। शॉर्ट बॉल थी यह रूम दिया था। लिन ने इस थर्ड मैन की ओर भेज दिया चौका।
Apr 07, 2019 22:00 IST
दूसरा ओवर: कृष्णप्पा गौतम सुनील नरेन ने गौतम के ओवर की उधेड़ीं बखियां- (4 0 6 4 4 4)
Apr 07, 2019 22:00 IST
पहला ओवर: धवल कुलकर्णी पहले ओवर से 10 रन- (0 4 1 1 4 0)
Apr 07, 2019 21:40 IST
20वां ओवर:हैरी गर्ने (पारी का अंतिम ओवर)
ओवर से 8 रन- (1 0 2 0 4 1) 19.5 ओवर: चौका! यॉर्कर गेंद थी यह। स्मिथ ने दिशा दिखा दी
पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना पाए स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स. हालांकि पांचवी गेंद पर स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक चौका आया. लेकिन राजस्थान की टीम इस पिच पर सिर्फ 139 रन ही का स्कोर बना पाई.
Apr 07, 2019 21:39 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच को जीतने के लिए 140 रनों की दरकार है. पिच भले ही मुश्किल है लेकिन कोलकाता की टीम को देखते हुए इस स्कोर को हासिल कर पाना बहुत मुश्किल नहीं लग रहा. वहीं राजस्थान रॉयल्स को इस मैच को जीतने के लिए विकेट लेना ही होगा.
Apr 07, 2019 21:32 IST
19वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा स्टीव स्मिथ (66*), बेन स्टोक्स (6*) 12 रन इस ओवर से (0 Nb 1L 4 2Wd Nb 2 0 1) 9 गेंदों में पूरा किया यह ओवर (2 नो बॉल और 1 वाइड) 18.3 ओवर: चौका! अच्छा यॉर्कर था यह लेकिन स्मिथ अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठे। DK ने कूद कर बॉल को रोकने की कोशिश लेकिन कामयाबी नहीं मिली। स्मिथ के खाते में चौका
Apr 07, 2019 21:28 IST
18वां ओवर: सुनील नरेन 8 रन इस ओवर से- (0 0 6 1 0 1) 17.3 ओवर: सिक्स! स्मिथ का शानदार शॉट। लॉन्ग ऑन पर जड़ा अपनी पारी का पहला सिक्स। क्रीज से बाहर निकले थे इस बार।
Apr 07, 2019 21:20 IST
17वां ओवर: कुलदीप यादव 5 रन इस ओवर से- (1 1 1 1 1 0) कुलदीप का बोलिंग कोटा खत्म, आज कोई सफलता नहीं उनके नाम (4-0-33-0)
Apr 07, 2019 21:16 IST
16वां ओवर:हैरी गर्ने (अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए) ओवर से 3 रन और 1 विकेट- (1 1 0 W 1 0) 15.4 ओवर: OUT! स्लोअर बॉल फिर कामयाब। गेंद को अपने जोन में समझ बैठे यहां राहुल त्रिपाठी (6), लेकिन स्पीड नहीं थी बॉल में और लॉन्ग ऑफ पर मारना चाह रहे थे। गेंद ऊंची हवा में तो गई लेकिन 30 गज के दायरे के भीतर ही पीयूष चावला के हाथों में आसान सा कैच। डेब्यू बॉय गर्ने को दूसरा विकेट
Apr 07, 2019 21:11 IST
15वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा ओवर से 12 रन- (0 1 1 4 2 4) 14.6 ओवर: चौका! एक बार फिर शॉर्ट बॉल। स्लोअर थी यह और स्मिथ तैयार थे इसके लिए। पुल कर दिया आराम से स्केअर लेग की ओर चौका। स्मिथ की फिफ्टी! (44 बॉल में 5 चौकों की मदद से 50 रन) 14.4 ओवर: चौका! शॉर्ट बॉल ऑफ कटर के अंदाज में ऑफ स्टंप के बाहर, स्मिथ ने दिशा दिखा दी इस बॉल को बैकवर्ड पॉइंट की ओर। फील्डर से बहुत दूर 4 रन।
13वां ओवर: पीयूष चावला ओवर से 6 रन- (0 2 1 1 2 0) चावला का बोलिंग कोटा खत्म, कोई विकेट नहीं मिला आज (4-0-19-0)
Apr 07, 2019 20:56 IST
12वां ओवर: हैरी गर्ने 11.5 ओवर: OUT! एक बार फिर बटलर छक्का घुमाना चाह रहे थे। लेकिन गेंद की स्पीड से चकमा दिया गर्ने ने और बॉल काउ कॉर्नर क्षेत्र में। फील्डर वहां मौजूद। शुभमन गिल का आसान सा कैच बटलर (37) आउट (34 बॉल में- 4x5, 6x1) 11.4 ओवर: सिक्स! शॉर्ट बॉल और इसे घुमा दिया बटलर ने मिड विकेट की ओर। बॉल सीधे स्टेंड्स में 6 रन
Apr 07, 2019 20:52 IST
11वां ओवर: कुलदीप यादव जोस बटलर (30*), स्टीव स्मिथ (31*) ओवर से 11 रन- (4 1 4 0 1 1) 10.3 ओवर: चौका! इस बार बटलर के बैट से रिवर्स स्वीप खेलकर घुमा दिया इस डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर 4 रन। 10.1 ओवर: चौका! ओह! रॉन्ग अन था। स्मिथ भी चूके पढ़ने में और विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक भी नहीं समझ पाए। गेंद ने थोड़ा सा ज्यादा उछाल लिया बल्ले का बाहरी किनारा और 4 रन विकेट की पीछे थर्ड मैन क्षेत्र में।
Apr 07, 2019 20:47 IST
10वां ओवर: हैरी गर्ने (अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं आज गर्ने, अपने पहले ओवर पर) जोस बटलर (25*), स्टीव स्मिथ (24*) IPL में अपने पहले ओवर में गर्ने ने खर्च किए 3 रन- (0 1 1 0 1 0) KKR ने बोलिंग में तीसरा परिवर्तन किया है यह
Apr 07, 2019 20:39 IST
9वां ओवर: कुलदीप यादव जोस बटलर (24*), स्टीव स्मिथ (22*) ओवर से 10 रन- (4 0 1 4 0 1) 8.4 ओवर: चौका! इस बार स्टीव स्मिथ ने स्केअर लेग की ओर स्वीप कर दिया। ओवर से दूसरा चौका। रॉन्ग अन था यह गेंद पूरे नियंत्रण में स्मिथ और बखूबी पढ़ लिया इस बॉल को 8.1 ओवर: चौका! रिवर्स स्वीप का मन बनाया बटलर ने। बैकवर्ड पॉइंट की ओर से चौका।
Apr 07, 2019 20:36 IST
8वां ओवर: सुनील नरेन ओवर से 8 रन- (0 2 0 4 1L 1L) 7.4 ओवर: चौका! ऑफ स्टंप पर छोटी थी यह गेंद। इंतजार किया स्टीव स्मिथ ने और दिशा दिखा दी इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर से 4 रन। 30 गज के दायरे के भीतर फील्डर बीट हुए।
Apr 07, 2019 20:32 IST
7वां ओवर: कुलदीप यादव (बोलिंग में दूसरा परिवर्तन) जोस बटलर (19*), स्टीव स्मिथ (11*) कुलदीप के पहले ओवर से 7 रन- (0 2 1 1 2 1)
Apr 07, 2019 20:28 IST
छठा ओवर: सुनील नरेन (पावर प्ले का अंतिम ओवर और बोलिंग में पहला चेंज) नरेन की अच्छी शुरुआत, ओवर से 3 रन- (0 1 0 2 0 0)
Apr 07, 2019 20:26 IST
5वां ओवर: पीयूष चावला (अपना तीसरा ओवर जारी रखते हुए) 3 ओवर बाद चावला- (3-0-13-0) चावला का शानदार ओवर सिर्फ 2 रन इससे- (0 0 1 1 0 0)
Apr 07, 2019 20:19 IST
चौथा ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा 3.3 ओवर: चौका! एक बार फिर क्रीज पर चहलकदमी कर कृष्णा को हैरान किया। शॉर्ट बॉल फेंकी कृष्णा ने और बटलर ने घुमाया इसे फाइन लेग क्षेत्र में चौका। फील्डर 30 गज के दायरे में था, तो कोई मौका नहीं वहां। 3.2 ओवर: चौका! स्लोअर बॉल। मिश्रण करने का प्रयास था। बटलर चौकस और डीप मिड विेकेट की ओर मोड़ दिया इसे 4 रन।
Apr 07, 2019 20:17 IST
तीसरा ओवर: पीयूष चावला ओवर से 6 रन- (1 4 0 0 0 1) 2.2 ओवर: चौका! इस बार जोस बटलर ने उम्दा अंदाज में घुमा दिया इसे। डीप मिड विकेट पर चौका।
Apr 07, 2019 20:17 IST
दूसरा ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा 1.1 ओवर: OUT! अजिंक्य रहाणे LBW OUT! प्रसिद्ध की पहली ही बॉल और कप्तान रहाणे (4) आउट।
Apr 07, 2019 20:17 IST
पहला ओवर: पीयूष चावला 0.4 ओवर: चौका! फ्लाइट थी यह बॉल अपने पिछले घुटने पर बैठे रहाणे और स्वीप कर इसे मोड़ दिया मिड विकेट एरिया में । पहला चौका
Apr 07, 2019 19:47 IST
अजिंक्य रहाणे ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पिछले 5 दिनों में 3 गेम खेल चुके हैं. हमने आरसीबी के खिलाफ यहां पर अपना पहला मैच जीता. उस मैच में भी हमने पहले बल्लेबाजी की. हमें कोलकाता जैसी मजबूत टीम के सामने अपना संयम बनाए रखना होगा. रसेल के खिलाफ हमारी गेंदबाजी की एक ही नीति है और वो है आक्रामक गेंदबाजी की. हम आज दो बदलाव के साथ उतर रहे हैं.
Apr 07, 2019 19:45 IST
टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगें, विकेट देखने में काफी अच्छी लग रही है जो 40 ओवर्स के दौरान ज्यादा बदलने वाली नहीं है. हम पिछले काफी मैचों में चेज कर रहे हैं तो उसी को यहां भी जारी रखना चाहेंगें. टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. इस मैदान पर 140 का स्कोर काफी है.
कोलकाता की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, उसने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह हैरी गर्नी को टीम में शामिल किया है. वहीं राजस्थान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. वरुण एरॉन की जगह सुधेसन मिथुन और स्टुअर्ट बिनी की जगह प्रशांत चोपड़ा को टीम में शामिल किया गया है.
Apr 07, 2019 19:32 IST
कोलकाता नाइट राईडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Apr 07, 2019 18:45 IST
तेज गेंदबाजी में टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन, आंद्रे रसेल के विकल्प हैं।
Apr 07, 2019 18:45 IST
उसकी ताकत सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की स्पिन तिगड़ी है जो मध्य के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट भी निकालते हैं।
Apr 07, 2019 18:45 IST
वहीं अगर कोलकाता की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके पास किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम है।
Apr 07, 2019 18:45 IST
शुरुआती मैचों में असफल रहने के बाद स्मिथ ने बेंगलोर के खिलाफ अहम 38 रन बनाए थे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
Apr 07, 2019 18:45 IST
बल्लेबाजी में कप्तान रहाणे और जोस बटलर के अलावा टीम को उम्मीद होगी की स्टीवन स्मिथ एक बड़ी पारी खेलें।
Apr 07, 2019 18:45 IST
कप्तान अजिंक्य रहाणे इन दोनों पर ही ज्यादा निर्भर होंगे क्योंकि बाकि और कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।
Apr 07, 2019 18:44 IST
गोपाल के साथ देने के लिए राजस्तान के कृष्णप्पा गौतम हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं।
Apr 07, 2019 18:44 IST
श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के विकेट लेकर बेंगलोर की कमर तोड़ दी थी। यह गेंदबाज अपनी फिरकी से कोलकाता के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है।
Apr 07, 2019 18:44 IST
इस भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम के सामने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को संभल कर और बेहद कड़ी रणनीति के साथ उतरना होगा। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने बेंगलोर को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था।
Apr 07, 2019 18:44 IST
मध्य क्रम की जिम्मेदारी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक के जिम्मे है। वहीं मौका मिलने पर युवा शुभमन गिल भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं।
Apr 07, 2019 18:44 IST
इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है। उसके पास वो क्षमता है। शीर्ष क्रम में क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज है जो निचले क्रम में रसेल हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IPL 12, RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दर्ज की चौथी जीत
कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी.
कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी.
RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दर्ज की चौथी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया. वहीं रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आसानी से रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. यह कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार चौथी जीत है.
कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 47 और क्रिस लिन ने 50 रन की पारी खेली. इसके बाद मैच को शुभमन गिल 26 और रॉबिन उथ्पपा 6 ने लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई.
राजस्थान के लिए स्टीवन स्मिथ ने 58 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन और जोस बटलर ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 37 रनों का योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी ने छह और बेन स्टोक्स ने नाबाद सात रन बनाए. कोलकाता की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैरी गुर्ने ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया.
Match Highlights:
12वां ओवर: जोफ्रा आर्चर
3 रन इस ओवर से- (1 0 0 1 0 1) जीत से 22 रन दूर KKR
11वां ओवर: श्रेयस गोपाल
ओवर से 10 रन- (1 6 1 1 W 1)
10.5 ओवर: OUT! इस बार लिन बैकवर्ड स्केअर लेग पर कैच आउट।
10वां ओवर: सुधेसन मिधुन
ओवर से 13 रन- (4 3 4 0 1 1)
9.3 ओवर: चौका!
9.1 ओवर: चौका! फ्लाइटेड बॉल। बॉल की लाइन में गए उथप्पा और कवर्स पर ड्राइव कर दिया चौका
9वां ओवर: श्रेयस गोपाल
ओवर से 8 रन 1 विकेट (6 1 W 0 0 1)
8.3 ओवर: OUT! नरेन आउट इस बार। गुगली बॉल थी घुमाना चाहते थे नरेन। बैट से लगी और सीधे पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथ में। KKR को पहला झटका। सुनील नरेन (47) 25 बॉल में 6x4, 6x3
8वां ओवर: सुधेसन मिधुन (राइट आर्म लेग ब्रेक बोलिंग)
महंगा ओवर इससे 16 रन (1 Wd 2L 0 6 0 6)
7.6 ओवर: सिक्स! नरेन ने उठा दिया इसे डीप मिड विकेट पर
7.4 ओवर: सिक्स! बड़े आराम के साथ डीप स्केअल लेग क्षेत्र में गेंद को मैदान से बाहर भेज दिया है सुनील नरेन ने।
7वां ओवर: श्रेयस गोपाल
ओवर से 3 रन- (1L 0 0 1 0 1)
छठा ओवर: धवल कुलकर्णी
इस ओवर 11 रन- (0 4 2 4 Wd 0 0)
पावरप्ले में KKR ने बनाए 65 रन। बिना किसी विकेट के नुकसान के
5.4 ओवर: चौका! नरेन को शॉर्ट बॉल। इंतजार किया और भेज दिया वापस इसे लॉन्ग ऑन क्षेत्र में चौका।
5.1 ओवर: चौका! सुनील नरेन ने घुमा दिया इसे लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच 4 रन।
5वां ओवर: जोफ्रा आर्चर
ओवर से 8 रन- (6 0 1 1L 0 0)
4.1 ओवर: सिक्स! पहली ही गेंद पर लिन ने लॉन्ग ऑन पर घुमा दिया 6 रन। KKR के 50 रन भी पूरे।
चौथा ओवर: धवल कुलकर्णी
ओवर से 10 रन- (1 4B 4 0 1 0)
3.3 ओवर: चौका! इस बार डीप मिड विकेट पर 4 रन। लिन का चौथा चौका
3.2 ओवर: ओह! जादू हो रहा है शायद यहां। इस बार लिन BOLD हो गए। इनसाइड एज सीधे लेग स्टंप पर बेल्स हिली बत्ती भी जली लेकिन फिर अपने स्थान पर। मतलब लिन आउट नहीं। अनूठा जीवनदान
3.1 ओवर: ओह! कैच छूटा। राहुल त्रिपाठी ने सुनील नरेन (23*) का आसान सा कैच छोड़ा।
तीसरा ओवर: जोफ्रा आर्चर
आर्चर की अच्छी वापसी 4 रन इससे- (0 0 4 0 0 0)
2.3 ओवर: चौका!क्रिस लिन ने मारा चौका। शॉर्ट बॉल थी यह रूम दिया था। लिन ने इस थर्ड मैन की ओर भेज दिया चौका।
दूसरा ओवर: कृष्णप्पा गौतम
सुनील नरेन ने गौतम के ओवर की उधेड़ीं बखियां- (4 0 6 4 4 4)
पहला ओवर: धवल कुलकर्णी
पहले ओवर से 10 रन- (0 4 1 1 4 0)
20वां ओवर: हैरी गर्ने (पारी का अंतिम ओवर)
ओवर से 8 रन- (1 0 2 0 4 1)
19.5 ओवर: चौका! यॉर्कर गेंद थी यह। स्मिथ ने दिशा दिखा दी
पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना पाए स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स. हालांकि पांचवी गेंद पर स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक चौका आया. लेकिन राजस्थान की टीम इस पिच पर सिर्फ 139 रन ही का स्कोर बना पाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच को जीतने के लिए 140 रनों की दरकार है. पिच भले ही मुश्किल है लेकिन कोलकाता की टीम को देखते हुए इस स्कोर को हासिल कर पाना बहुत मुश्किल नहीं लग रहा. वहीं राजस्थान रॉयल्स को इस मैच को जीतने के लिए विकेट लेना ही होगा.
19वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा
स्टीव स्मिथ (66*), बेन स्टोक्स (6*)
12 रन इस ओवर से (0 Nb 1L 4 2Wd Nb 2 0 1) 9 गेंदों में पूरा किया यह ओवर (2 नो बॉल और 1 वाइड)
18.3 ओवर: चौका! अच्छा यॉर्कर था यह लेकिन स्मिथ अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठे। DK ने कूद कर बॉल को रोकने की कोशिश लेकिन कामयाबी नहीं मिली। स्मिथ के खाते में चौका
18वां ओवर: सुनील नरेन
8 रन इस ओवर से- (0 0 6 1 0 1)
17.3 ओवर: सिक्स! स्मिथ का शानदार शॉट। लॉन्ग ऑन पर जड़ा अपनी पारी का पहला सिक्स। क्रीज से बाहर निकले थे इस बार।
17वां ओवर: कुलदीप यादव
5 रन इस ओवर से- (1 1 1 1 1 0)
कुलदीप का बोलिंग कोटा खत्म, आज कोई सफलता नहीं उनके नाम (4-0-33-0)
16वां ओवर: हैरी गर्ने (अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए)
ओवर से 3 रन और 1 विकेट- (1 1 0 W 1 0)
15.4 ओवर: OUT! स्लोअर बॉल फिर कामयाब। गेंद को अपने जोन में समझ बैठे यहां राहुल त्रिपाठी (6), लेकिन स्पीड नहीं थी बॉल में और लॉन्ग ऑफ पर मारना चाह रहे थे। गेंद ऊंची हवा में तो गई लेकिन 30 गज के दायरे के भीतर ही पीयूष चावला के हाथों में आसान सा कैच। डेब्यू बॉय गर्ने को दूसरा विकेट
15वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा
ओवर से 12 रन- (0 1 1 4 2 4)
14.6 ओवर: चौका! एक बार फिर शॉर्ट बॉल। स्लोअर थी यह और स्मिथ तैयार थे इसके लिए। पुल कर दिया आराम से स्केअर लेग की ओर चौका। स्मिथ की फिफ्टी! (44 बॉल में 5 चौकों की मदद से 50 रन)
14.4 ओवर: चौका! शॉर्ट बॉल ऑफ कटर के अंदाज में ऑफ स्टंप के बाहर, स्मिथ ने दिशा दिखा दी इस बॉल को बैकवर्ड पॉइंट की ओर। फील्डर से बहुत दूर 4 रन।
14वां ओवर: सुनील नरेन (अपने तीसरे ओवर पर)
ओवर से 7 रन- (1 Wd 1L 1 1L 1 1)
13वां ओवर: पीयूष चावला
ओवर से 6 रन- (0 2 1 1 2 0)
चावला का बोलिंग कोटा खत्म, कोई विकेट नहीं मिला आज (4-0-19-0)
12वां ओवर: हैरी गर्ने
11.5 ओवर: OUT! एक बार फिर बटलर छक्का घुमाना चाह रहे थे। लेकिन गेंद की स्पीड से चकमा दिया गर्ने ने और बॉल काउ कॉर्नर क्षेत्र में। फील्डर वहां मौजूद। शुभमन गिल का आसान सा कैच बटलर (37) आउट (34 बॉल में- 4x5, 6x1)
11.4 ओवर: सिक्स! शॉर्ट बॉल और इसे घुमा दिया बटलर ने मिड विकेट की ओर। बॉल सीधे स्टेंड्स में 6 रन
11वां ओवर: कुलदीप यादव
जोस बटलर (30*), स्टीव स्मिथ (31*)
ओवर से 11 रन- (4 1 4 0 1 1)
10.3 ओवर: चौका! इस बार बटलर के बैट से रिवर्स स्वीप खेलकर घुमा दिया इस डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर 4 रन।
10.1 ओवर: चौका! ओह! रॉन्ग अन था। स्मिथ भी चूके पढ़ने में और विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक भी नहीं समझ पाए। गेंद ने थोड़ा सा ज्यादा उछाल लिया बल्ले का बाहरी किनारा और 4 रन विकेट की पीछे थर्ड मैन क्षेत्र में।
10वां ओवर: हैरी गर्ने (अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं आज गर्ने, अपने पहले ओवर पर)
जोस बटलर (25*), स्टीव स्मिथ (24*)
IPL में अपने पहले ओवर में गर्ने ने खर्च किए 3 रन- (0 1 1 0 1 0)
KKR ने बोलिंग में तीसरा परिवर्तन किया है यह
9वां ओवर: कुलदीप यादव
जोस बटलर (24*), स्टीव स्मिथ (22*)
ओवर से 10 रन- (4 0 1 4 0 1)
8.4 ओवर: चौका! इस बार स्टीव स्मिथ ने स्केअर लेग की ओर स्वीप कर दिया। ओवर से दूसरा चौका। रॉन्ग अन था यह गेंद पूरे नियंत्रण में स्मिथ और बखूबी पढ़ लिया इस बॉल को
8.1 ओवर: चौका! रिवर्स स्वीप का मन बनाया बटलर ने। बैकवर्ड पॉइंट की ओर से चौका।
8वां ओवर: सुनील नरेन
ओवर से 8 रन- (0 2 0 4 1L 1L)
7.4 ओवर: चौका! ऑफ स्टंप पर छोटी थी यह गेंद। इंतजार किया स्टीव स्मिथ ने और दिशा दिखा दी इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर से 4 रन। 30 गज के दायरे के भीतर फील्डर बीट हुए।
7वां ओवर: कुलदीप यादव (बोलिंग में दूसरा परिवर्तन)
जोस बटलर (19*), स्टीव स्मिथ (11*)
कुलदीप के पहले ओवर से 7 रन- (0 2 1 1 2 1)
छठा ओवर: सुनील नरेन (पावर प्ले का अंतिम ओवर और बोलिंग में पहला चेंज)
नरेन की अच्छी शुरुआत, ओवर से 3 रन- (0 1 0 2 0 0)
5वां ओवर: पीयूष चावला (अपना तीसरा ओवर जारी रखते हुए)
3 ओवर बाद चावला- (3-0-13-0)
चावला का शानदार ओवर सिर्फ 2 रन इससे- (0 0 1 1 0 0)
चौथा ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा
3.3 ओवर: चौका! एक बार फिर क्रीज पर चहलकदमी कर कृष्णा को हैरान किया। शॉर्ट बॉल फेंकी कृष्णा ने और बटलर ने घुमाया इसे फाइन लेग क्षेत्र में चौका। फील्डर 30 गज के दायरे में था, तो कोई मौका नहीं वहां।
3.2 ओवर: चौका! स्लोअर बॉल। मिश्रण करने का प्रयास था। बटलर चौकस और डीप मिड विेकेट की ओर मोड़ दिया इसे 4 रन।
तीसरा ओवर: पीयूष चावला
ओवर से 6 रन- (1 4 0 0 0 1)
2.2 ओवर: चौका! इस बार जोस बटलर ने उम्दा अंदाज में घुमा दिया इसे। डीप मिड विकेट पर चौका।
दूसरा ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा
1.1 ओवर: OUT! अजिंक्य रहाणे LBW OUT! प्रसिद्ध की पहली ही बॉल और कप्तान रहाणे (4) आउट।
पहला ओवर: पीयूष चावला
0.4 ओवर: चौका! फ्लाइट थी यह बॉल अपने पिछले घुटने पर बैठे रहाणे और स्वीप कर इसे मोड़ दिया मिड विकेट एरिया में । पहला चौका
अजिंक्य रहाणे ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पिछले 5 दिनों में 3 गेम खेल चुके हैं. हमने आरसीबी के खिलाफ यहां पर अपना पहला मैच जीता. उस मैच में भी हमने पहले बल्लेबाजी की. हमें कोलकाता जैसी मजबूत टीम के सामने अपना संयम बनाए रखना होगा. रसेल के खिलाफ हमारी गेंदबाजी की एक ही नीति है और वो है आक्रामक गेंदबाजी की. हम आज दो बदलाव के साथ उतर रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगें, विकेट देखने में काफी अच्छी लग रही है जो 40 ओवर्स के दौरान ज्यादा बदलने वाली नहीं है. हम पिछले काफी मैचों में चेज कर रहे हैं तो उसी को यहां भी जारी रखना चाहेंगें. टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. इस मैदान पर 140 का स्कोर काफी है.
कोलकाता नाइट राईडर्स (Kolkata Knight Riders)
दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, निखिल नायक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, सुधेसन मिथुन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल.
कोलकाता की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, उसने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह हैरी गर्नी को टीम में शामिल किया है. वहीं राजस्थान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. वरुण एरॉन की जगह सुधेसन मिथुन और स्टुअर्ट बिनी की जगह प्रशांत चोपड़ा को टीम में शामिल किया गया है.
कोलकाता नाइट राईडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
तेज गेंदबाजी में टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन, आंद्रे रसेल के विकल्प हैं।
उसकी ताकत सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की स्पिन तिगड़ी है जो मध्य के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट भी निकालते हैं।
वहीं अगर कोलकाता की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके पास किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम है।
शुरुआती मैचों में असफल रहने के बाद स्मिथ ने बेंगलोर के खिलाफ अहम 38 रन बनाए थे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
बल्लेबाजी में कप्तान रहाणे और जोस बटलर के अलावा टीम को उम्मीद होगी की स्टीवन स्मिथ एक बड़ी पारी खेलें।
कप्तान अजिंक्य रहाणे इन दोनों पर ही ज्यादा निर्भर होंगे क्योंकि बाकि और कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।
गोपाल के साथ देने के लिए राजस्तान के कृष्णप्पा गौतम हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं।
श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के विकेट लेकर बेंगलोर की कमर तोड़ दी थी। यह गेंदबाज अपनी फिरकी से कोलकाता के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है।
इस भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम के सामने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को संभल कर और बेहद कड़ी रणनीति के साथ उतरना होगा। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने बेंगलोर को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था।
मध्य क्रम की जिम्मेदारी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक के जिम्मे है। वहीं मौका मिलने पर युवा शुभमन गिल भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं।
इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है। उसके पास वो क्षमता है। शीर्ष क्रम में क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज है जो निचले क्रम में रसेल हैं।