Advertisment

IPL12: जानें पंजाब को हराने के बाद क्या बोले जीत के हीरो डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स (AB De villiers) ने बुधवार रात खेले गए मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: जानें पंजाब को हराने के बाद क्या बोले जीत के हीरो डिविलियर्स

IPL12: जानें पंजाब को हराने के बाद क्या बोले जीत के हीरो डिविलियर्स

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ नाबाद 82 रनों की साझेदारी करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De villiers) ने कहा है कि उनकी कोशिश आखिरी के ओवरों में शांत रहते हुए बल्लेबाजी करने की थी. एबी डिविलियर्स (AB De villiers) ने बुधवार रात खेले गए मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. 

मैच के बाद एबी डिविलियर्स (AB De villiers) ने कहा, 'मेरी कोशिश आखिरी के ओवरों में शांत रहते हुए बल्लेबाजी करने की थी. यह हमेशा आसान नहीं होता. मैच काफी तेजी से निकलता है. हम अपने घरेलू मैदान को काफी अच्छी से जानते हैं. यह हमारे लिए शुरुआत करने के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था लेकिन हम चीजें बदल रहे हैं. हम अब काफी अच्छे से चीजें कर रहे हैं.'

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में बीसीसीआई मामले पर सुनवाई में हुई और देरी, अब 2 मई को होगी सुनवाई

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, 'हम एक टीम के तौर पर भी बेहतर कर रहे हैं. मुझे अभी भी लगता है 160 अच्छा स्कोर था, लेकिन दूसरी पारी में स्थिति बदल जाती है. हमारे गेंदबाजों ने रणनीति को अच्छे से लागू किया.'

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

और पढ़ें: IPL 12, RCB vs KXIP: बैंगलोर के कोने-कोने में गिरे 21 छक्के, बैंगलोर ने पंजाब को 17 रनों से हराया 

एबी डिविलियर्स (AB De villiers) ने कहा, 'हमारे पास खोने को कुछ नहीं हैं. हम सिर्फ मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम दुर्भाग्यशाली रहे कि टूर्नामेंट की शुरुआत में हम मैच खत्म नहीं कर पाए. यह अच्छे प्रदर्शन को परिणाम में बदलने की बात है. कोहली और मेरे बीच में अच्छा तालमेल है. अगर मैं 150 के ऊपर की स्ट्राइक से रन करूंगा तो वह आराम से खेलेंगे.'

Source : IANS

Cricket rcb ipl 2019 world cup ab de villiers Sports retirement SA squad Twenty20 matches test matches Dale Steyn World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment