IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने क्रिकेट के महाकुंभ से पहले ही मुंबई में शुरू की प्रेक्टिस, ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

राजस्थान रॉयल्स द्वारा कराए जाने वाले इन अभ्यास मैचों में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, तेज गेंदबाद धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी पसीना बहाएंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने क्रिकेट के महाकुंभ से पहले ही मुंबई में शुरू की प्रेक्टिस, ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

image: ians

23 मार्च से शुरू हो रहे IPL (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स ने प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं. राजस्थान रॉयल्स ने आज (सोमवार) से मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में अपना तीन दिवसीय शिविर शुरू कर दिया है. 4 मार्च से शुरू हुआ यह शिविर 6 मार्च को खत्म होगा. राजस्थान रॉयल्स के इस शिविर में भारत के घरेलू खिलाड़ी टीम के कोच पैडी अप्टन की देखरेख में प्रेक्टिस करेंगे. टीम के इस शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान रखा जाएगा, इसलिए रियान पराग, शुभम रंजन, शशांक सिंह जैसे टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैच भी कराए जाएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ICC Women Ranking: टी-20 में झूलन गोस्वामी बनीं नंबर 1 गेंदबाज, टूट सकता है ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स द्वारा कराए जाने वाले इन अभ्यास मैचों में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, तेज गेंदबाद धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी पसीना बहाएंगे. शिविर में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में कृष्णाप्पा गौतम, वरुण एरॉन, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, एस. मिदुन, महिपाल लोमरोर, आर्यमन बिड़ला और मनन वोहरा भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- ICC Ranking: विराट कोहली को इस खिलाड़ी से है बड़ा खतरा, छिन सकती है ये बड़ी खुशी

टीम के कोच पैडी अपटन ने कहा, "राजस्थान के साथ वापस आकर अच्छा लग रहा है. टीम में ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं." इस शिविर में मुख्य कोच के अलावा हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन बरूचा, स्पिन गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले, बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार और फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक भी शामिल हैं. बता दें कि आईपीएल 2019 में राजस्थान का पहला मुकाबला 25 मार्च को जयपुर में किंग्स 11 पंजाब से होगा.

Source : Sunil Chaurasia

ipl 2019 ajinka rahane ipl ipl 12 Jaydev Unadkat indian premier league rajasthan-royals
      
Advertisment