CSKvMI: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 5वीं बार उसके घर में हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (71) की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 विकेट की जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार फाइनल में पहुंच गई.
Advertisment
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, चेन्नई की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, केदार जाधव की जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (71) की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 विकेट की जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार फाइनल में पहुंच गई.
May 07, 2019 22:54 IST
17वें ओवर में 9 रन आए मुंबई की टीम के लिए, 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 125/4
May 07, 2019 22:50 IST
जडेजा आए हैं 15वां ओवर लेकर, पहली गेंद पर शानदार कैच का मौका था लेकिन वॉटसन चूक गए और 4 रन भी आए.
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108/4
May 07, 2019 22:49 IST
14वें ओवर की पहली गेंद पर 4 वाइड रन आए, तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया. अपने तीसरे ओवर में इमरान ताहिर ने 2 गेंद में 2 विकेट झटक कर चेन्नई की टीम को वापस ले आए हैं. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 101/4
May 07, 2019 22:35 IST
13वें ओवर के लिए जडेजा आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया, 7 रन आए हैं इस ओवर से, 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 92/2
May 07, 2019 22:33 IST
हरभजन सिंह अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं और सिर्फ 5 रन दिए हैं इस ओवर से, 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 85/2
May 07, 2019 22:25 IST
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं इमरान ताहिर, सूर्यकुमार यादव ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए.
11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 80/2
May 07, 2019 22:22 IST
10वें ओवर के लिए ब्रावो आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे,
10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/2
May 07, 2019 22:14 IST
नौंवे ओवर के लिए इमरान ताहिर आए हैं गेंदबाजी करने, 5 रन आए इस ओवर से. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 59/2
May 07, 2019 22:10 IST
8वें ओवर के लिए ड्वेन ब्रावो को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने 1 रन लेकर टीम के 50 रन पूरे किए. 6 रन आए इस ओवर से.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 54/2
May 07, 2019 22:06 IST
सातवें ओवर के लिए रविंद्र जडेजा को बुलाया गया है यहां गेंदबाजी के लिए, अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/2
May 07, 2019 22:03 IST
पावरप्ले का आखिरी ओवर हरभजन सिंह लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर बाल-बाल बचे ईशान किशन, वॉटसन से थोड़ी दूर रही गेंद और पीछे की ओर 4 रन के लिए निकल गई गेंद. आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने डीप मिड विकेट की ओर छक्का लगाया.
6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 44/2
May 07, 2019 21:58 IST
पांचवे ओवर के लिए दीपक चहर आए हैं अपना तीसरा ओवर लेकर, दूसरी गेंंद पर दिशा से भटके चहर और सूर्यकुमार यादव ने चौका लगा दिया. वहीं अगली ही गेंद पर विजय के पास कैच का बेहतरीन मौका था जिसे पकड़ नहीं पाए और 4 रन भी चले गए.
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 33/2
May 07, 2019 21:56 IST
चौथे ओवर के लिए हरभजन सिंह आए हैं फिर से वापिस, और आते ही डिकॉक को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराकर मुंबई को दूसरा झटका दिया. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 22/2
May 07, 2019 21:53 IST
तीसरे ओवर के लिए दीपक चहर आए हैं एक बार फिर गेंदबाजी करने, डिकॉक ने चौथी गेंद पर एक और चौका लगाया यहां पर, 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 20/1
May 07, 2019 21:49 IST
दूसरे ओवर के लिए हरभजन सिंह को बुलाया गया है, चौथी गेंद पर पहले 3 वाइड फेंकी और फिर चौथी ही गेंद पर डिकॉक ने हरभजन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर 4 रन बटोरे.
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 15/1
May 07, 2019 21:47 IST
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चहर गेंदबाजी करने आए हैं वहीं मुंबई की ओर से डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर चहर ने रोहित शर्मा को LBW कर वापस पवेलियन भेज दिया है, इसके साथ ही मुंबई का पहला विकेट 0 पर गिरा. आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया.
पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 8/1
May 07, 2019 21:17 IST
20वें ओवर के लिए बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, पहली गेंद पर धोनी का कैच पकड़ा यहां पर ईशान किशन ने लेकिन पैर बाहर होने के कारण नो बॉल यहां पर मिली, फ्री हिट पर धोनी ने 2 रन लिया. इस ओवर से 9 रन आए और 20 ओवर के बाद चेन्नई की पारी 131 रन पर समाप्त 4 विकेट के नुकसान पर. मुंबई को जीत के लिए 132 रनों की दरकार है यहां पर.
May 07, 2019 21:07 IST
19वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचा दिया,
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 122/4
May 07, 2019 20:58 IST
18वें ओवर के लिए बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर रायडु ने चौका लगाकर स्वागत किया. बाकी की 5 गेंद पर सिर्फ 5 रन आए.
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/4
May 07, 2019 20:53 IST
17वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 3 रन आए इस ओवर से. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 99/4
May 07, 2019 20:49 IST
16वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 5 रन आए इस ओवर से. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96/4
May 07, 2019 20:49 IST
15वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है, तीसरी गेंद पर रायडु ने चौका लगाया, 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 91/4
May 07, 2019 20:42 IST
जयंत यादव आए हैं तीसरा ओवर लेकर और दूसरी गेंद पर धोनी ने सामने की ओर छक्का लगाया, बीच में रन आउट का मौका था लेकिन बाल-बाल बचे धोनी, आखिरी गेंद पर रायडु ने भी एक और छक्का लगाया.
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 83/4
May 07, 2019 20:33 IST
13वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर मुरली विजय को डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया. धोनी आए हैं बल्लेबाजी करने, मात्र 3 रन आए हैं इस ओवर से.
13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 68/4
May 07, 2019 20:26 IST
12वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए इस ओवर से, 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 65/3
May 07, 2019 20:22 IST
11वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा को बुलाया गया है, पहली गेंद वाइड फेंकी और तीसरी गेंद नो बॉल, फ्री हिय यहां पर रायडु के लिए जिसका फायदा उठाते हुए 4 रन बटोरे रायडु ने, 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61/3
May 07, 2019 20:15 IST
जयंत यादव अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं यहां पर, पहली 4 गेंद में 4 रन लेने के बाद चेन्नई की टीम के 50 रन भी पूरे हो गए हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50/3
May 07, 2019 20:14 IST
क्रुणाल पांड्या 9वां ओवर लेकर आए हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए इस ओवर से. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 46/3
May 07, 2019 20:13 IST
हार्दिक पांड्या 8वां ओवर लेकर आए हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए इस ओवर से. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/3
May 07, 2019 20:03 IST
राहुल चहर आए हैं 7वां ओवर लेकर, वहीं वॉटसन के आउट होने के बाद अंबति रायडु आए हैं, आखिरी गेंद पर मुरली विजय डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया.
7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 39/3
May 07, 2019 19:58 IST
क्रुणाल पांड्या आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर और पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने बैकवर्ड प्वाइंट पर फ्लिक खेल कर 4 रन बटोेरे. तीसरी गेंद पर विजय ने स्लॉग स्वीप खेल कर एक और चौका लगाया. पांचवी गेंद पर शेन वॉटसन शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन जयंत यादव ने शानदार कैच पकड़कर तीसरा झटका दिया. पावरप्ले की समाप्ति पर चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 32 रन बनाए.
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 32/3
May 07, 2019 19:54 IST
पांचवे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, दूसरी ही गेंद पर शेन वॉटसन ने बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगाकर उनका स्वागत किया. वॉटसन ने ओवर की आखिरी गेंद पर डीप लेग की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 10 रन आए.
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 23/2
May 07, 2019 19:48 IST
चौथे ओवर के लिए जयंत यादव आए हैं गेंदबाजी करने, पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी जयंत यादव ने, अगली ही गेंद पर फ्री हिट मिली और सुरेश रैना ने शानदार चौका लगाया हालांकि अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया क्योंकि फील्डिंग में बदलाव कर दिया गया था, एक बार फिर से फ्री हिट मिली और एक बार फिर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर रैना ने शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को ऊपर उठा दिया और जयंत यादव ने खुद कैच पकड़कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया. मुरली विजय आए हैं बल्लेबाजी करने, इस ओवर से 6 रन आए विकेट के साथ.
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/2
May 07, 2019 19:42 IST
तीसरे ओवर के लिए राहुल चहर को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए और पहली ही गेंद पर चहर ने डुप्लेसिस को अनमोलप्रीत सिंह के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. इस विकेट के बाद सुरेश रैना आए हैं बल्लेबाजी करने. इस ओवर से सिर्फ 1 रन आए.
3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7/1
May 07, 2019 19:37 IST
दूसरे ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को बुलाया गया है और दूसरी गेंद पर वॉटसन ने चौका लगाया, हालांकि यह शॉट काफी जोखिम भरा था, सिली प्वाइंट पर खड़े जसप्रीत बुमराह लगभग गेंद तक पहुंच चुके थे और यहां पर विकेट मिल सकता था. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 6/0
May 07, 2019 19:34 IST
मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा पारी की शुरुआत करने आए हैं जबकि चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस और शेन वॉटसन आए हैं बल्लेबाजी करने. अच्छी शुरुआत करते हुए पहली 5 गेंदों में कोई रन दिया नहीं मलिंगा ने. आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने 1 रन लेकर चेन्नई का पारी का खाता खोला.
पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1/0
May 07, 2019 19:07 IST
Chennai Super Kings (Playing XI): शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एम एस धोनी, अंबति रायडु, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर.
वहीं मुंबई की टीम भी आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है.
May 07, 2019 19:04 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, चेन्नई की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, केदार जाधव की जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है.
May 07, 2019 18:18 IST
ब्रावो टीम के लिए कई मौकों पर तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। उनसे भी धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
May 07, 2019 18:18 IST
गेंदबाजी धोनी के लिए चिंता का सबब हो सकती है। ऐसे में अच्छा खासा दारोमदार अनुभवी हरभजन सिंह और वाटसन के जिम्मे होगा।
May 07, 2019 18:18 IST
चेन्नई के पास हालांकि बल्लेबाजी में अच्छे और बड़े नाम हैं। शेन वाटसन, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी का जलवा पूरी दुनिया ने देख रखा है।
May 07, 2019 18:18 IST
बल्लेबाजी में उसे केदार जाधव के चोटिल होने जाने से झटका लगा है। जाधव को पंजाब के खिलाफ कंधे में चोट लग गई थी।
May 07, 2019 18:18 IST
वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसने उसकी कई कमियां उजागर की हैं।
May 07, 2019 18:17 IST
आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। गेंदबाजी में मुंबई के जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की जोड़ी चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इसमें शंका की गुंजाइश कम है।
May 07, 2019 18:17 IST
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक इस सीजन की बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक साबित हुए हैं तो मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने टीम को कई मौकों पर संभाला है।
May 07, 2019 18:17 IST
इस सीजन दोनों टीमों के बीच लीग दौर में हुए दो मैचों में दोनों में मुंबई ने बाजी मारी थी। मुंबई इस सीजन पहली टीम थी जिसने चेन्नई को उसके घर में हराया हो।
May 07, 2019 18:17 IST
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IPL12, SemiFinal 1, CSK vs MI: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 5वीं बार उसके घर में हराया, फाइनल में बनाई जगह
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी.
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी.
CSKvMI: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 5वीं बार उसके घर में हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (71) की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 विकेट की जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार फाइनल में पहुंच गई.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, चेन्नई की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, केदार जाधव की जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है.
IPL 2019 Qualifier 1, MI vs CSK Live Cricket Match Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
Match Highlights:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (71) की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 विकेट की जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार फाइनल में पहुंच गई.
17वें ओवर में 9 रन आए मुंबई की टीम के लिए, 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 125/4
जडेजा आए हैं 15वां ओवर लेकर, पहली गेंद पर शानदार कैच का मौका था लेकिन वॉटसन चूक गए और 4 रन भी आए.
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108/4
14वें ओवर की पहली गेंद पर 4 वाइड रन आए, तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया. अपने तीसरे ओवर में इमरान ताहिर ने 2 गेंद में 2 विकेट झटक कर चेन्नई की टीम को वापस ले आए हैं. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 101/4
13वें ओवर के लिए जडेजा आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया, 7 रन आए हैं इस ओवर से, 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 92/2
हरभजन सिंह अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं और सिर्फ 5 रन दिए हैं इस ओवर से, 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 85/2
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं इमरान ताहिर, सूर्यकुमार यादव ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए.
11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 80/2
10वें ओवर के लिए ब्रावो आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे,
10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/2
नौंवे ओवर के लिए इमरान ताहिर आए हैं गेंदबाजी करने, 5 रन आए इस ओवर से. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 59/2
8वें ओवर के लिए ड्वेन ब्रावो को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने 1 रन लेकर टीम के 50 रन पूरे किए. 6 रन आए इस ओवर से.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 54/2
सातवें ओवर के लिए रविंद्र जडेजा को बुलाया गया है यहां गेंदबाजी के लिए, अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/2
पावरप्ले का आखिरी ओवर हरभजन सिंह लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर बाल-बाल बचे ईशान किशन, वॉटसन से थोड़ी दूर रही गेंद और पीछे की ओर 4 रन के लिए निकल गई गेंद. आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने डीप मिड विकेट की ओर छक्का लगाया.
6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 44/2
पांचवे ओवर के लिए दीपक चहर आए हैं अपना तीसरा ओवर लेकर, दूसरी गेंंद पर दिशा से भटके चहर और सूर्यकुमार यादव ने चौका लगा दिया. वहीं अगली ही गेंद पर विजय के पास कैच का बेहतरीन मौका था जिसे पकड़ नहीं पाए और 4 रन भी चले गए.
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 33/2
चौथे ओवर के लिए हरभजन सिंह आए हैं फिर से वापिस, और आते ही डिकॉक को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराकर मुंबई को दूसरा झटका दिया. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 22/2
तीसरे ओवर के लिए दीपक चहर आए हैं एक बार फिर गेंदबाजी करने, डिकॉक ने चौथी गेंद पर एक और चौका लगाया यहां पर, 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 20/1
दूसरे ओवर के लिए हरभजन सिंह को बुलाया गया है, चौथी गेंद पर पहले 3 वाइड फेंकी और फिर चौथी ही गेंद पर डिकॉक ने हरभजन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर 4 रन बटोरे.
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 15/1
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चहर गेंदबाजी करने आए हैं वहीं मुंबई की ओर से डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर चहर ने रोहित शर्मा को LBW कर वापस पवेलियन भेज दिया है, इसके साथ ही मुंबई का पहला विकेट 0 पर गिरा. आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया.
पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 8/1
20वें ओवर के लिए बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, पहली गेंद पर धोनी का कैच पकड़ा यहां पर ईशान किशन ने लेकिन पैर बाहर होने के कारण नो बॉल यहां पर मिली, फ्री हिट पर धोनी ने 2 रन लिया. इस ओवर से 9 रन आए और 20 ओवर के बाद चेन्नई की पारी 131 रन पर समाप्त 4 विकेट के नुकसान पर. मुंबई को जीत के लिए 132 रनों की दरकार है यहां पर.
19वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचा दिया,
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 122/4
18वें ओवर के लिए बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर रायडु ने चौका लगाकर स्वागत किया. बाकी की 5 गेंद पर सिर्फ 5 रन आए.
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/4
17वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 3 रन आए इस ओवर से. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 99/4
16वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 5 रन आए इस ओवर से. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96/4
15वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है, तीसरी गेंद पर रायडु ने चौका लगाया, 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 91/4
जयंत यादव आए हैं तीसरा ओवर लेकर और दूसरी गेंद पर धोनी ने सामने की ओर छक्का लगाया, बीच में रन आउट का मौका था लेकिन बाल-बाल बचे धोनी, आखिरी गेंद पर रायडु ने भी एक और छक्का लगाया.
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 83/4
13वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर मुरली विजय को डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया. धोनी आए हैं बल्लेबाजी करने, मात्र 3 रन आए हैं इस ओवर से.
13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 68/4
12वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए इस ओवर से, 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 65/3
11वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा को बुलाया गया है, पहली गेंद वाइड फेंकी और तीसरी गेंद नो बॉल, फ्री हिय यहां पर रायडु के लिए जिसका फायदा उठाते हुए 4 रन बटोरे रायडु ने, 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61/3
जयंत यादव अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं यहां पर, पहली 4 गेंद में 4 रन लेने के बाद चेन्नई की टीम के 50 रन भी पूरे हो गए हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50/3
क्रुणाल पांड्या 9वां ओवर लेकर आए हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए इस ओवर से. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 46/3
हार्दिक पांड्या 8वां ओवर लेकर आए हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए इस ओवर से. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/3
राहुल चहर आए हैं 7वां ओवर लेकर, वहीं वॉटसन के आउट होने के बाद अंबति रायडु आए हैं, आखिरी गेंद पर मुरली विजय डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया.
7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 39/3
क्रुणाल पांड्या आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर और पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने बैकवर्ड प्वाइंट पर फ्लिक खेल कर 4 रन बटोेरे. तीसरी गेंद पर विजय ने स्लॉग स्वीप खेल कर एक और चौका लगाया. पांचवी गेंद पर शेन वॉटसन शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन जयंत यादव ने शानदार कैच पकड़कर तीसरा झटका दिया. पावरप्ले की समाप्ति पर चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 32 रन बनाए.
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 32/3
पांचवे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, दूसरी ही गेंद पर शेन वॉटसन ने बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगाकर उनका स्वागत किया. वॉटसन ने ओवर की आखिरी गेंद पर डीप लेग की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 10 रन आए.
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 23/2
चौथे ओवर के लिए जयंत यादव आए हैं गेंदबाजी करने, पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी जयंत यादव ने, अगली ही गेंद पर फ्री हिट मिली और सुरेश रैना ने शानदार चौका लगाया हालांकि अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया क्योंकि फील्डिंग में बदलाव कर दिया गया था, एक बार फिर से फ्री हिट मिली और एक बार फिर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर रैना ने शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को ऊपर उठा दिया और जयंत यादव ने खुद कैच पकड़कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया. मुरली विजय आए हैं बल्लेबाजी करने, इस ओवर से 6 रन आए विकेट के साथ.
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/2
तीसरे ओवर के लिए राहुल चहर को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए और पहली ही गेंद पर चहर ने डुप्लेसिस को अनमोलप्रीत सिंह के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. इस विकेट के बाद सुरेश रैना आए हैं बल्लेबाजी करने. इस ओवर से सिर्फ 1 रन आए.
3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7/1
दूसरे ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को बुलाया गया है और दूसरी गेंद पर वॉटसन ने चौका लगाया, हालांकि यह शॉट काफी जोखिम भरा था, सिली प्वाइंट पर खड़े जसप्रीत बुमराह लगभग गेंद तक पहुंच चुके थे और यहां पर विकेट मिल सकता था. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 6/0
मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा पारी की शुरुआत करने आए हैं जबकि चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस और शेन वॉटसन आए हैं बल्लेबाजी करने. अच्छी शुरुआत करते हुए पहली 5 गेंदों में कोई रन दिया नहीं मलिंगा ने. आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने 1 रन लेकर चेन्नई का पारी का खाता खोला.
पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1/0
Chennai Super Kings (Playing XI): शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एम एस धोनी, अंबति रायडु, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर.
Mumbai Indians (Playing XI): क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
वहीं मुंबई की टीम भी आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, चेन्नई की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, केदार जाधव की जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है.
ब्रावो टीम के लिए कई मौकों पर तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। उनसे भी धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी धोनी के लिए चिंता का सबब हो सकती है। ऐसे में अच्छा खासा दारोमदार अनुभवी हरभजन सिंह और वाटसन के जिम्मे होगा।
चेन्नई के पास हालांकि बल्लेबाजी में अच्छे और बड़े नाम हैं। शेन वाटसन, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी का जलवा पूरी दुनिया ने देख रखा है।
बल्लेबाजी में उसे केदार जाधव के चोटिल होने जाने से झटका लगा है। जाधव को पंजाब के खिलाफ कंधे में चोट लग गई थी।
वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसने उसकी कई कमियां उजागर की हैं।
आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। गेंदबाजी में मुंबई के जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की जोड़ी चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इसमें शंका की गुंजाइश कम है।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक इस सीजन की बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक साबित हुए हैं तो मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने टीम को कई मौकों पर संभाला है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच लीग दौर में हुए दो मैचों में दोनों में मुंबई ने बाजी मारी थी। मुंबई इस सीजन पहली टीम थी जिसने चेन्नई को उसके घर में हराया हो।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।