ऑरेंज और पर्पल कैप पर विदेशी खिलाड़ियों का कब्‍जा, जानें विजेता मुंबई को मिले कितने रुपये

ipl-2019-orange-and-purple-cap-captured-by-foreigners-learn-how-much-money-won-by-winner-mumbai

ipl-2019-orange-and-purple-cap-captured-by-foreigners-learn-how-much-money-won-by-winner-mumbai

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ऑरेंज और पर्पल कैप पर विदेशी खिलाड़ियों का कब्‍जा, जानें विजेता मुंबई को मिले कितने रुपये

चेन्नई के इमरान ताहिर को पर्पल कैप मिला (Photo Credit Iplt20.com)

आईपीएल के 12वें संस्‍करण में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के साथ ही चौथी बार खिताब पर कब्‍जा किया. विजेता के रूप में मुंबई को 20 करोड़ और उपविजेता चेन्नई को 12.5 करोड़ रुपए मिले. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिला. उन्होंने 12 मैच 692 रन बनाए. लगातार तीसरी बार विदेशी बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिला. वहीं चेन्नई के इमरान ताहिर को पर्पल कैप मिला. उन्‍होंने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए. प्रज्ञान ओझा के बाद आईपीएल में दूसरी बार किसी स्पिनर को पर्पल कैप मिला. वॉर्नर-ताहिर को 10-10 लाख रुपए मिले.

Advertisment

वहीं मैन ऑफ द फाइनल जसप्रीत बुमराह को एक लाख रुपये मिले. टूर्नामेंट में सबसे तेज पचासा लगाने वाले हार्दिक पंड्या को भी एक लाख बतौर पुरस्‍कार मिला. उन्‍होंने  कोलकाता के खिलाफ 17 गेंद पर 50 रन बनाए थे. 

बेस्ट ग्राउंड (7+ मैच के लिए) के हैदराबाद को 50 लाख और 7 से कम मैच के लिए पंजाब को 25 लाख रुपये मिले. आंद्रे रसेल को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड मिला तो शुभमन गिल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए.

अवॉर्डइनाम (रुपए में)खिलाड़ीप्रदर्शन
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन10 लाखकीरोन पोलार्डचेन्नई के खिलाफ रैना का कैच
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखलोकेश राहुल14 मैच, 593 रन
गेम चेंजर ऑफ द सीजन10 लाखराहुल चाहर13 मैच,13 विकेट
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखशुभमन गिल14 मैच, 296 रन
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)10 लाखइमरान ताहिर17 मैच, 26 विकेट
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)10 लाखडेविड वॉर्नर12 मैच, 692 रन
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर10 लाखआंद्रे रसेल369 पॉइंट
उप-विजेता12.5 करोड़चेन्नई सुपरकिंग्स--
विजेता20 करोड़मुंबई इंडियंस--
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनकार और ट्रॉफीआंद्रे रसेल204.81 का स्ट्राइक रेट
फेयरप्ले अवॉर्डट्रॉफीसनराइजर्स हैदराबाद--
फास्टेस्ट फिफ्टी1 लाखहार्दिक पंड्याकोलकाता के खिलाफ 17 गेंद पर
बेस्ट ग्राउंड (7+ मैच के लिए)50 लाखहैदराबाद--
बेस्ट ग्राउंड (7 से कम मैच के लिए)25 लाखपंजाब--

HIGHLIGHTS

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ मैच 1 लाख फाफ डुप्लेसिस 200.00 का स्ट्राइक रेट
  • स्लाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच 1 लाख कीरोन पोलार्ड 25 गेंद पर 41 रन बनाए
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच 1 लाख राहुल चाहर 4 ओवर में 14 रन 1 विकेट

Source : News Nation Bureau

david-warner csk orange cap Purple Cap mumbai-indians prize money ipl 2019 Imran Tahir
Advertisment