IPL12: मुंबई के हाथों हारने के बाद जानें क्या बोले हैदराबाद के मोहम्मद नबी

तीसरे नंबर पर पांडे ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए. सुपर ओवर में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पराजय झेलनी पड़ी.

तीसरे नंबर पर पांडे ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए. सुपर ओवर में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पराजय झेलनी पड़ी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: मुंबई के हाथों हारने के बाद जानें क्या बोले हैदराबाद के मोहम्मद नबी

IPL12: मुंबई के हाथों हारने के बाद जानें क्या बोले हैदराबाद के नबी

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हरफनमौला मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) का मानना है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनीष पांडे को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिये. तीसरे नंबर पर पांडे ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए. सुपर ओवर में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पराजय झेलनी पड़ी.

Advertisment

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,' मुझे लगता है कि उसे तीसरे नंबर पर उतरना चाहिये. पिछले कुछ मैचों में उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. यह टीम के लिये भी अच्छा है क्योंकि वार्नर और बेयरस्टा स्वदेश लौट चुके हैं.'

और पढ़ें: IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा कि उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के यार्कर को खेल पाना मुश्किल था.

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा ,' हमने बड़े शाट लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार थी. गेंद स्विंग ले रही थी और उन्होंने उम्दा यार्कर भी डाले. यार्कर पर छक्का लगाना आसान नहीं होता और यही वजह है कि हम एक दो रन ले रहे थे.'

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा ,' सभी को पता है कि बुमराह डैथ ओवरों में कितना खतरनाक गेंदबाज है और उसने आखिर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सुपर ओवर भी शानदार डाला.'

और पढ़ें: IPL12, KXIP vs KKR: करो या मरो के मुकाबले में पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता

उन्होंने सुपर ओवर राशीद खान से कराने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा ,' राशीद शानदार गेंदबाज है और उसने चार ओवर बहुत अच्छे डाले थे. यही वजह है कि उसे सुपर ओवर दिया गया. क्रिकेट में यह होता है.'

Source : PTI

Cricket IPL Schedule ipl 2019 IPL Points Table mohammed nabi Manish Pandey Cricket News live-score ipl sunrisers-hyderabad MI vs SRH indian premier league
Advertisment