महिला आईपीएल को लेकर मिताली राज ने कही बड़ी बात, 6 मई से हो रहा शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सुपरनोवाज, मंधना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तानी करेंगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
महिला आईपीएल को लेकर मिताली राज ने कही बड़ी बात, 6 मई से हो रहा शुरू

महिला आईपीएल को लेकर मिताली राज ने कही बड़ी बात, 6 मई से हो रहा शुरू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 6 से 11 मई तक यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट को युवा प्रतिभाओं के लिए अच्छा मौका बताया है. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली सोमवार से शुरू हो रहे महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कप्तानी करेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सुपरनोवाज, मंधना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तानी करेंगी.

Advertisment

टूर्नामेंट के पहले मैच में छह मई को सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स, दूसरे मैच में आठ मई को ट्रेलब्लेजर्स का सामना वेलोसिटी से और नौ मई को होने वाले तीसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी से होगा.

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने लोकपाल से कहा, हितों के टकराव मामले का जल्द निपटारा हो

मिताली ने पहले मैच की पूर्वसंध्या पर रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह एक कदम आगे है. यह घरेलू क्रिकेट में हमारी युवा खिलाड़ियों को दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ होने का अवसर प्रदान करता है. जब आपको कम से कम दो मैच मिलते हैं, तो आप कई युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं. विदेशी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उन्हें फायदा हो सकता है.' 

भारतीय कप्तान को उम्मीद है कि अगले साल यह एक पूरी लीग होगी. 

उन्होंने कहा, 'हमें समझना चाहिए कि कुछ अलग करने के लिए हमें छोटे से शुरुआत करने की जरूरत है. पिछले साल हमारे पास सिर्फ एक मैच था और इस साल उन्होंने एक और टीम को जोड़ा है और यह वन लेग टूर्नामेंट है और हो सकता है कि अगले साल तक हमारे पास पूरी लीग हो.' 

ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तान और आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज भारत की स्मृति मंधाना ने कहा, 'यह हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने का एक अच्छा मौका है. टी-20 विश्व कप के 10 महीने पहले हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.'

और पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर किया एक और खुलासा, BCCI ने उठाए सवाल 

सुपरनोवाज टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आयोजन स्थल की सराहना करते हुए कहा, 'जब हम पिछली बार चार-पांच साल पहले यहां खेले थे तब से लेकर अबतक इसमें काफी सुधार हुआ है. टी 20 क्रिकेट के लिए विकेट अच्छी है. हमने आईपीएल में भी टीमों को अच्छा स्कोर बनाते देखा है.' 

टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी. फाइनल 11 मई को खेला जाएगा. 

Source : IANS

Jaipur Trailblazers Sawai Mansingh Stadium T20 World Cup women cricket Mitahli Raj Supernovas women t20 challenge
      
Advertisment