/newsnation/media/post_attachments/images/indian-premier-leagueMIvsSRH-99.jpg)
MIvSRH: सुपर ओवर में जीती मुंबई, प्लेऑफ में किया क्वालिफाई
आईपीएल 2019 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराईजर्स हैदराबाद की टीम को सुपर ओवर के मुकाबले में हरा कर प्ले ऑफ के क्वालिफाई कर लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक के बूते निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. डिकॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.
वहीं रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मनीष पांडे (71) नाबाद और मोहम्मद नबी (31) की बदौलत आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर बराबर करने में सफल रहे. सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन बनाकर 9 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मुंबई ने आसानी से 3 गेंद के अंदर हासिल कर लिया.
Match Highlights:
-
May 03, 2019 00:07 IST
राशिद खान आए हैं गेंदबाजी करने वहीं मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड मैदान पर आए हैं, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक ने जीत की नींव रखी. अगली 2 गेंदों पर 3 रन लेकर आसानी से जीत दर्ज की यहां पर मुंबई की टीम ने. इसके साथ ही प्लेऑफ में भी क्वालिफाई कर गई मुंबई इंडियंस की टीम.
-
May 02, 2019 23:58 IST
सुपर ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, मनीष पांडे और मोहम्मद नबी आए हैं बल्लेबाजी करने, पहली ही गेंद पर मनीष पांडे 2 रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. दूसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने 1 रन लिए. तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बुमराह ने नबी को बोल्ड मारकर सुपर ओवर में ऑल आउट कर दिया. मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की दरकार है.
-
May 02, 2019 23:46 IST
आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए और गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है. पहली ही गेंद पर नबी ने 1 रन लिया, दूसरी गेंद पर पांडे ने भी शॉट लगाया लेकिन 1 रन ही ले पाए. तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने सामने की ओर छक्का लगाया. चौथी गेंद पर वाइड फेंकी गेंद जिस पर नबी ने शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबर कर दिया और अब मैच का रिजल्ट जानने के लिए हमें सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ेगा.
-
May 02, 2019 23:39 IST
19वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, पहली 4 गेंदों में सिर्फ 4 रन आए और आखिरी 2 गेंद पर मनीष पांडे ने 2 चौका लगाया.
19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 146/5
-
May 02, 2019 23:36 IST
लसिथ मलिंगा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, मोहम्मद नबी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर में 12 रन आए.
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/5
-
May 02, 2019 23:34 IST
17वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, नबी के चौके की बदौलत इस ओवर से 7 रन आए. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 122/5
-
May 02, 2019 23:23 IST
16वां ओर लेकर मलिंगा आए हैं और बल्लेबाजी करने मोहम्मद नबी उतरे हैं, आखिरी गेंद पर मनीष पांडे के चौके की बदौलत इस ओवर में 9 रन आए. इसके साथ ही मनीष पांडे ने अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया.
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/5
-
May 02, 2019 23:16 IST
हार्दिक पांड्या 15वां ओवर लेकर आए हैं और इस ओवर में हैदराबाद को 5वां झटका दिया है यहां पर, अभिषेक शर्मा को यहां पर वापस पवेलियन चलता किया.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 106/5
-
May 02, 2019 23:14 IST
क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद का चौथा विकेट चटकाया, विजय शंकर 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.
14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 102/4
-
May 02, 2019 23:04 IST
राहुल चहर 13वां ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/3
-
May 02, 2019 23:02 IST
12वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं, दूसरी गेंद पर चौका लगाया मनीष पांडे ने, 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 93/3
-
May 02, 2019 22:57 IST
11वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी गेंद पर मनीष पांडे के चौके की बदौलत इस ओवर से 6 रन आए.
11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/3
-
May 02, 2019 22:53 IST
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं क्रुणाल पांड्या और अपने इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए उन्होंने. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 80/3
-
May 02, 2019 22:50 IST
नौंवे ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 75/3
-
May 02, 2019 22:46 IST
8वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, और पहली गेंद पर हैदराबाद का तीसरा विकेट हासिल किया. कप्तान केन विलियमसन 3 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर आए हैं बल्लेबाजी करने.
8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 70/3
-
May 02, 2019 22:41 IST
7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 65/2
-
May 02, 2019 22:29 IST
पांचवे ओवर में SRH का गिरा दूसरा विकेट, मार्टिल गिप्टिल 15 रन बनाकर आउट
-
May 02, 2019 22:25 IST
मनीष पांडेय ने चौथे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया सिक्स.
-
May 02, 2019 22:24 IST
साहा के जाने के बाद मनीष पांडेय ने संभाला मोर्चा. मलिंगा की दूसरी गेंद पर चौके से खाता खोला.
-
May 02, 2019 22:21 IST
चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हो गए.
-
May 02, 2019 22:20 IST
रिद्धिमान साहा ने चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर फिर से बुमराह की बॉल पर चौका ठोका.
-
May 02, 2019 22:19 IST
चौथे ओवर की पहली गेंद पर साहा ने बुमराह के बॉल पर लगाया चौका.
-
May 02, 2019 22:10 IST
दूसरे ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं गेंदबाजी करन. पहली 3 गेंद में 1 रन देने के बाद चौथी गेंद पर गप्टिल ने चौथी गेंद पर चौका लगाया.
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13/0
-
May 02, 2019 22:05 IST
हैदराबाद के लिए वृद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं मुंबई के लिए बरिंदर सरण गेंदबाजी करने आए हैं, पहली ही गेंद पर साहा ने चौका लगाकर पारी की शुरुआत की.
पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/0
-
May 02, 2019 21:58 IST
पारी का आखिरी ओवर खलील अहमद ने फेंका, पहली ही गेंद पर पोलार्ड आउट.. पांचवी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने लगाया छक्का. इस ओवर से 11 रन आए. मुंबई की पारी 162 रनों पर समाप्त हो गई है. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों की दरकार है.
-
May 02, 2019 21:43 IST
19वें ओवर में आखिरी ओर लेकर आए हैं भुवनेश्वर कुमार और शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए. 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 151/4
-
May 02, 2019 21:42 IST
राशिद खान अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, अब तक किफायती साबित हुए राशिद खान इस ओवर में महंगे साबित हुए. पोलार्ड ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया तो डिकॉक ने पांचवी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आए.
18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 147/4
-
May 02, 2019 21:40 IST
अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं बासिल थंपी, पहली गेंद ही नो बॉल फेंकी यहां पर हालांकि फ्री हिट का कोई खास फायदा नहीं उठा पाए डिकॉक यहां पर, तीसरी गेंद पर चौका लगाकर डिकॉक ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद पर डिकॉक ने एक और छक्का लगाया.
17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 134/4
-
May 02, 2019 21:37 IST
16वें ओवर के लिए भुवनेश्वर को वापस बुलाया गया है और यहां पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी सफलता दिलाते हुए हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया. इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए.
16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 120/4
-
May 02, 2019 21:34 IST
15वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने सिर्फ 4 रन दिए हैं.
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 113/3
-
May 02, 2019 21:33 IST
बसिल थंपी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा छक्का लगाकर उनका स्वागत किया. हार्दिक ने इसके बाद चौथी और आखिरी गेंद पर चौका भी लगाया. इस ओवर से 16 रन आए.
14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 109/3
-
May 02, 2019 21:29 IST
मोहम्मद नबी अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, और आखिरकार नबी को भी यहां पर सफलता मिल ही गई. पहली 3 गेंद में कोई रन न देने के बाद चौथी गेंद पर लुइस को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर मुंबई को तीसरा झटका दिया.
13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 93/3
-
May 02, 2019 21:27 IST
12वें ओवर के लिए खलील अहमद को बुलाया गया है गेंदबाजी करने. पहली ही गेंद पर डिकॉक ने छक्का लगाकर उनका स्वागत और चौथी गेंद पर एक बार फिर खलील ने यहां पर अपनी टीम को सफलता दिलाते हुए सूर्यकुमार यादव को राशिद खान के हाथों कैच कराकर चलता किया.
12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 91/2
-
May 02, 2019 21:25 IST
11वें ओवर में राशिद खान आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर. शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद ने अपने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए.
11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 81/1
-
May 02, 2019 21:24 IST
बसिल थंपी अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही आए मुंबई के लिए. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76/1
-
May 02, 2019 20:53 IST
नौंवे ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, तीसरी ही गेंद पर डिकॉक ने पारी का पहला छक्का लगाया.
9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/1
-
May 02, 2019 20:42 IST
इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे बसिल थंपी को बुलाया गया है, डिकॉक ने चौथी गेंद पर बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगाया, इस ओवर से 7 रन आए.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 60/1
-
May 02, 2019 20:38 IST
7वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, सूर्यकुमार यादव ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया, इस ओवर से 9 रन आए.
7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 53/1
-
May 02, 2019 20:30 IST
खलील अहमद को एक बार फिर बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए और दूसरी ही गेंद पर खलील ने रोहित शर्मा को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. सूर्यकुमार यादव आए हैं बल्लेबाजी करने और आते ही पहली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया. आखिरी गेंद पर एक और चौका लगाया सूर्यकुमार यादव ने.
6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 44/1
-
May 02, 2019 20:22 IST
5वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 1 रन ही दिए.
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 36/0
-
May 02, 2019 20:20 IST
चौथे ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार को दूसरे छोर से लाया गया है, दूसरी ही गेंद पर डिकॉक ने फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. अगली ही गेंद पर डिकॉक ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 9 रन आए.
4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 35/0
-
May 02, 2019 20:15 IST
तीसरे ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 3 रन ही दिए.
3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/0
-
May 02, 2019 20:11 IST
दूसरे ओवर के लिए खलील अहमद को बुलाया गया है और रोहित शर्मा ने इस ओवर में भी ताबड़तोड़ शुरुआत को जारी रखा है. पहले तीसरी गेंद पर वाइड कवर की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे फिर पांचवी और आखिरी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए. इस ओवर से 13 रन बटोरे हैदराबाद की टीम ने.
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 22/0
-
May 02, 2019 20:06 IST
मुंबई के लिए रोहित शर्मा और डिकॉक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर बसिल थंपी की मिस फील्डिंग के चक्कर में रोहित शर्मा को 4 रन मिल गया यहां पर और हैदराबाद का खाता खुला यहां पर. आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर लगाकर एक और चौका बटोरा.
पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9/0
-
May 02, 2019 20:01 IST
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और बासिल थम्पी।
-
May 02, 2019 20:01 IST
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड।
-
May 02, 2019 19:35 IST
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. अपने वतन वापस जा चुके डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को शामिल किया गया है जबकि संदीप शर्मा की जगह बासिल थंपी को बुलाया गया है.
-
May 02, 2019 19:33 IST
टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराईजर्स हैदराबाद की टीम मैदान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरे हैं.
-
May 02, 2019 18:31 IST
मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं।
-
May 02, 2019 18:29 IST
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे दिग्गज हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं। पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी।