logo-image
Live

IPL 12, MI vs KXIP: पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 3 विकेट से हराया

पंजाब ने अपने आखिरी तीनों मैच घर में खेले हैं और जीत हासिल की है. दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से बेहद जरूरी है.

Updated on: 11 Apr 2019, 12:12 AM

नई दिल्ली:

लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की शानदार पारियों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। यह राहुल का आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा छह छक्के भी लगाए। राहुल का शतक इस आईपीएल का कुल चौथा शतक है। उनसे पहले संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर इस संस्करण में शतक जमा चुके हैं। 

IPL 2019, MI vs KXIP Live Cricket Match Score Online: लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब ने अपने आखिरी तीनों मैच घर में खेले हैं और जीत हासिल की है. दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से बेहद जरूरी है.

calenderIcon 23:58 (IST)
shareIcon

मुंबई को अब 8 गेंद पर चाहिए 16 रन

calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

किरोन पोलार्ड ने जड़ दिया छक्का, अब 9 गेंद पर 22 रन चाहिए

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

किरोन पोलार्ड ने जड़ दिया चौक्का, मुंबई का स्कोर 170 रन

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

मुंबई को 14 बॉल में 36 रन चाहिए

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

14वें ओवर से पोलार्ड ने मुंबई के लिए 19 रन बटोरे, इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के लगाए. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 128/4

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

सैम करन ने यहां पर इशान किशन को रन आउट कर मुंबई की टीम को चौथा झटका दे दिया है. यहां पर मुंबई की टीम संकट में घिरती नजर आ रही है.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

11वें ओवर के लिए आर अश्विन को बुलाया गया है, पहले इशान किशन ने चौका लगाया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का लगाकर ओवर को खत्म किया.


 

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

10वें ओवर के लिए विलजॉन को बुलाया गया है.


10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 65/3


10वां ओवर


9.1- कायरन पोलार्ड ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 0 रन बनाए


9.2- कायरन पोलार्ड ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 0 रन बनाए


9.3- कायरन पोलार्ड ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए


9.4- ईशान किशन ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 0 रन बनाए


9.5- ईशान किशन ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 0 रन बनाए


9.6- ईशान किशन ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

नौंवे ओवर के लिए एक बार फिर कप्तान आर अश्विन आए हैं, अश्विन ने अपनी टीम को तीसरी सफलता दिला दी है यहां पर क्विंटन डिकॉक के रूप में, उन्होंने 23 गेंद में 24 रन बनाए. 


9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 62/3


8.1-क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 2 रन बनाए


8.2- क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 0 रन बनाए


8.3- क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 1 रन बनाए


8.4- कायरन पोलार्ड ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 1 रन बनाए


8.5- क्विंटन डि कॉक को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया


8.6- ईशान किशन ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

सैम करन को 8वें ओवर के लिए बुलाया गया है, सैम करन ने आते ही मुंबई को दूसरा झटका दिया. सैम करन ने सूर्यकुमार को 21 रन के स्कोर पर आउट पर किया.


8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 58/2


आठवां ओवर


7.1- क्विंटन डि कॉक ने सैम करन की बॉल पर 1 रन बनाए


7.2- सूर्यकुमार यादव ने सैम करन की बॉल पर 1 रन बनाए


7.3- क्विंटन डि कॉक ने सैम करन की बॉल पर 1 रन बनाए


7.4- सूर्यकुमार यादव को सैम करन ने आउट किया


7.5- कायरन पोलार्ड ने सैम करन की बॉल पर 1 रन बनाए


7.6- क्विंटन डि कॉक ने सैम करन की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए खुद कप्तान रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए हैं. इस ओवर से महज 3 रन आए हैं.


7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 53/1


6.1- क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 0 रन बनाए


6.2- क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 1 रन बनाए


6.3- सूर्यकुमार यादव ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 1 रन बनाए


6.4- क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 1 रन बनाए


6.5- सूर्यकुमार यादव ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 0 रन बनाए


6.6- सूर्यकुमार यादव ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

पावरप्ले के आखिरी ओवर के लिए विलजॉन को बुलाया गया है. सूर्यकुमार यादव ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया.


6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 50/1


छठा ओवर


5.1- क्विंटन डि कॉक ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए


5.2- सूर्यकुमार यादव ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर चौका मारा


5.3- सूर्यकुमार यादव ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए


5.4- क्विंटन डि कॉक ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए


5.5- सूर्यकुमार यादव ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए


5.6- क्विंटन डि कॉक ने हार्दुस विलजॉन की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

सूर्यकुमार यादव आए हैं बल्लेबाजी करने अब, अंकित राजपूत अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं. मुंबई ने वापसी करते हुए इस ओवर में 12 रन बटोरे.


5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 41/1


पांचवा ओवर


4.1- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर चौका मारा


4.2- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर 0 रन बनाए


4.3- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर 0 रन बनाए


4.4- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर चौका मारा


4.5- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर 0 रन बनाए


4.6- सूर्यकुमार यादव ने अंकित राजपूत की बॉल पर चौका मारा

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

चौथे ओवर के लिए मोहम्मद शमी को फिर गेंद सौंपी गई है और उम्मीद के अनुसार अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई यहां पर शमी ने, मोहम्मद शमी ने लाड को 15 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.


4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 29/1


चौथा ओवर


3.1- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


3.2- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


3.3- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


3.4- सिद्धेश लाड को मोहम्मद शामी ने आउट किया


3.5- सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 1 रन बनाए


3.6- क्विंटन डि कॉक ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर के लिए अंकित राजपूत को एक बार फिर गेंद सौंपी है कप्तान अश्विन ने, मुंबई के लिए एक और बड़ा ओवर, 2 चौकों के साथ इस ओवर में 14 रन बटोरे मुंबई की टीम ने.


3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 28/0


तीसरा ओवर


2.1- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की बॉल पर 1 रन बनाए


2.2- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की बॉल पर 1 रन बनाए


2.3- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की बॉल पर चौका मारा


2.4- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की बॉल पर चौका मारा


2.5- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की बॉल पर 1 रन बनाए


2.6- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की बॉल पर 3 रन बनाए

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर की कमान मोहम्मद शमी को बुलाया गया है. शानदार वापसी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 3 रन ही दिए.


2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 14/0


दूसरा ओवर


1.1- क्विंटन डि कॉक ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


1.2- क्विंटन डि कॉक ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 1 रन बनाए


1.3- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


1.4- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 0 रन बनाए


1.5- सिद्धेश लाड ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 1 रन बनाए


1.6- क्विंटन डि कॉक ने मोहम्मद शामी की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब ने गेंदबाजी की शुरुआत अंकित राजपूत के साथ की, वहीं मुंबई के लिए सिद्धेश लाड और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की है. 


पहला ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 11/0


पहला ओवर


0.1- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की गेंद पर 0 रन बनाए


0.2- क्विंटन डि कॉक ने अंकित राजपूत की गेंद पर 1 रन बनाए


0.3- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की गेंद पर छक्का लगाया


0.4- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की गेंद पर चौका लगाया


0.5- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की गेंद पर 0 रन बनाए


0.6- सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत की गेंद पर 0 रन बनाए

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है. पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाया. दूसरी-तीसरी गेंद खाली जाने के बाद चौथी गेंद पर 2 रन लेकर आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा किया. आखिरी गेंद पर मंदीप सिंह ने 1 रन लिया इसके साथ ही पंजाब की पारी 197 रन पर समाप्त हुई. मुंबई को जीत के लिए 198 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या पारी का 19वां ओवर लेकर आ गए हैं. पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर स्वागत किया. अगली ही गेद पर मिड ऑफ की दिशा में 4 रन बटोरे. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक और छक्का लगाया. केएल राहुल ने एक और छक्का लगाया.


19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 184/4


19वां ओवर


18.1- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाया


18.2- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका लगाया


18.3- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाया


18.4- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाया


18.5- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


18.6- मंदीप सिंह ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

18वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं और अभी बल्लेबाजी करने आए सैम करन ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. अगली ही गेंद पर सैम करन ने उसी अंदाज में एक और चौका लगाया. तीसरी गेंद पर पीछे की ओर शॉट लगाने के चक्कर में डिकॉक को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए सैम करन.


18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 159/4


18वां ओवर


17.1- सैम करन ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाया


17.2- सैम करन ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाया


17.3- बुमराह की गेंद पर सैम करन डिकॉक को कैच थमाकर आउट हो गए 


17.4- जसप्रीत बुमराह ने वाइड गेंद फेंकी और खिलाड़ी ने भाग कर भी 1 रन ले लिया


17.4- मंदीप सिंह ने बुमराह की गेंद पर 1 रन बनाए


17.5- के एल राहुल ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाया


17.6- के एल राहुल ने बुमराह की गेंद पर 1 रन बनाए

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या पारी का 17वां ओवर लेकर आए हैं.


17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 143/3


17वां ओवर


16.1- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


16.2- करुण नायर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


16.3- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


16.4- करुण नायर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 0 रन बनाए


16.5- हार्दिक पांड्या ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई, इस बार करुण नायर आउट हुए हैं.


16.6- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 2 रन बनाए

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

करुण नायर बल्लेबाजी करने आए हैं वहीं गेंद क्रुणाल के हाथ में थमाई गई है.


16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 138/2


16वां ओवर


15.1- केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


15.2- करुण नायर ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


15.3- केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


15.4- करुण नायर ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 2 रन बनाए


15.5- करुण नायर ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


15.6- केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

15वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है. पहली गेंद पर ही राहुल की बड़ा शॉट खेलने की कोशिश पर गेंद दो खिलाड़ियों के बीच जाकर गिरी. पांचवी गेंद पर मिलर ने ऑफ कि दिशा में स्क्वॉयर कट मारकर 4 रन बटोरे. ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई और मिलर को विकेट के पीछे खड़े डिकॉक के हाथों कैच कराया.


15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 131/2


15वां ओवर


14.1- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 2 रन बनाए


14.2- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


14.3- डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


14.4- केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


14.5- डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका लगाया


14.6- हार्दिक पांड्या ने ओवर की आखिरी गेंद वाइड फेंकी


14.6- हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को डिकॉक के हाथों कैच कराया, लगा दूसरा झटका

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

14 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और पंजाब की टीम ने एक विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं. क्रिस गेल ने 36 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और वापस पवेलियन लौटे. केएल राहुल 43 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर अभी आए हैं और 5 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हो गया है.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

राहुल चहर को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया है. इस ओवर में डेविड मिलर दो बार आउट होने से बाल-बाल बचे हैं.


14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 121/1


14वां ओवर


13.1- डेविड मिलर ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


13.2- डेविड मिलर ने राहुल चहर की गेंद पर 1 रन बनाए


13.3- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 2 रन बनाए


13.4- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 1 रन बनाए


13.5- डेविड मिलर ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


13.6- डेविड मिलर ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

जेसन बेहरनडार्फ अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं. केएल राहुल ने बेहरनडार्फ की चौथी गेंद पर 1 रन लेकर अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर बेहरनडार्फ ने टीम के लिए घातक हो रहे क्रिस गेल को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया.


13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 117/1


13वां ओवर


12.1- केएल राहुल ने बेहरनडार्फ की गेंद पर 1 रन बनाए


12.2- क्रिस गेल ने बेहरनडार्फ की गेंद पर 1 रन बनाए


12.3- केएल राहुल ने बेहरनडार्फ की गेंद पर 0 रन बनाए


12.4- केएल राहुल ने बेहरनडार्फ की गेंद पर 1 रन बनाए


12.5- बेहरनडार्फ ने क्रिस गेल को 63 के निजी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच कराया.


12.6- डेविड मिलर ने बेहरनडार्फ की गेंद पर 1 रन बनाए

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

12वें ओवर के लिए राहुल चहर को बुलाया गया है और क्रिस गेल ने इनका स्वागत भी पहली गेंद पर छक्का लगाकर किया है.


12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 113/0


12वां ओवर


11.1- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर छक्का लगाया


11.2- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर 1 रन बनाए


11.3- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


11.4- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 2 रन बनाए


11.5- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


11.6- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 1 रन बनाए

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

11वें ओवर के लिए मुंबई ने क्रुणाल पांड्या को गेंद थमाई है. क्रिस गेल ने पांड्या की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर की 26वां अर्धशतक भी पूरा किया. इसके साथ ही टीम के 100 रन भी पूरे हो गए.


11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 103/0


11वां ओवर


10.1- लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर 1 रन बनाए


10.2- क्रिस गेल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर छक्का लगाया


10.3- क्रिस गेल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर छक्का लगाया1 रन बनाए


10.4- लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर 2 रन बनाए


10.5- लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर 0 रन बनाए


10.6- लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

राहुल चहर को 10वें ओवर के लिए बुलाया गया है. पहली 5 गेंद अच्छी कराने के बाद क्रिस गेल ने आखिरी गेंद पर मिड ऑफ की तरफ छक्का लगाया.


10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 93/0


10वां ओवर


9.1- केएल राहुल ने राहुल चहर की गेंद पर 1 रन बनाए


9.2- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


9.3- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


9.4- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


9.5- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर 0 रन बनाए


9.6- क्रिस गेल ने राहुल चहर की गेंद पर छक्का लगाया

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

नौंवे ओवर के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है. क्रिस गेल ने हार्दिक को आते ही छक्के के साथ स्वागत किया. अगली ही गेंद पर सामने की दिशा में एक और चौका लगाया. अगली गेंद वाइड और एक बार फिर गेल ने कवर की तरफ ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे


9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 86/0


नौंवा ओवर


8.1- के एल राहुल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 1 रन बनाए


8.2- क्रिस गेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाया


8.3- क्रिस गेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका लगाया


8.4- इस बार हार्दिक पांड्या ने बचने के चक्कर में वाइड गेंद फेंकी


8.4- क्रिस गेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका लगाया


8.5- इस बार हार्दिक पांड्या ने बचने के चक्कर में वाइड गेंद फेंकी


8.5- क्रिस गेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 0 रन बनाए


8.6- क्रिस गेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर 0 रन बनाए

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

पोलार्ड ने गेंदबाजी में यहां एक और बदलाव किया है, राहुल चहर को गेंद सौंपी गई है. केएल राहुल ने तीसरी गेंद पर अपनी पारी का चौथा चौका लगाया.


8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 69/0


आठवां ओवर


7.1- क्रिस गेल ने राहुल चहर की बॉल पर 0 रन बनाए


7.2- क्रिस गेल ने राहुल चहर की बॉल पर 1 रन बनाए


7.3- लोकेश राहुल ने राहुल चहर की बॉल पर चौका मारा


7.4- लोकेश राहुल ने राहुल चहर की बॉल पर 1 रन लिया


7.5- क्रिस गेल ने राहुल चहर की बॉल पर 0 रन बनाए


7.6- क्रिस गेल ने राहुल चहर की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 63 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर और यहां पर स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हो गया है. क्रिस गेल 16 गेंद में 23 रन और लोकेश राहुल 26 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.


 

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

अल्जारी जोसेफ को 7वें ओवर के लिए गेंद सौंपी गई है. लोकेश राहुल ने जोसेफ के इस ओवर में पहले दूसरी गेंद पर छक्का और फिर तीसरी गेंद पर चौका लगाया.


7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 63/0


सातवां ओवर


6.1- लोकेश राहुल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर 0 रन बनाए


6.2- लोकेश राहुल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर छक्का मारा


6.3- लोकेश राहुल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर चौका मारा


6.4- लोकेश राहुल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर 0 रन बनाए


6.5- लोकेश राहुल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर 1 रन बनाए


6.6- क्रिस गेल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

पावरप्ले खत्म हो गया, मुंबई के लिए निराशाजनक क्योंकि पंजाब का एक भी विकेट चटका पाने में उसे कोई भी सफलता नहीं मिली.


6 ओवर बाद किंग्स XI पंजाब ने बनाए 50 रन- KXIP: 50/0 , गेल (26*) , केएल राहुल (24*)

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

पावरप्ले का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह को सौंपा गया है. लोकेश राहुल ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा है और बुमराह की चौथी गेंद पर चौका जड़ा, आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर 50 रन भी पूरे हो गए.


6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 50/0


छठा ओवर


5.1- लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


5.2- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 0 रन बनाए


5.3- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


5.4- लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर चौका मारा


5.5- लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


5.6- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने खोले हाथ बेहरनड्रॉर्फ के एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के और 1 चौका। 5 ओवर बाद- KXIP: 43/0

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

पांचवे ओवर की शुरुआत के लिए जेसन बेहरनडार्फ को गेंद सौंपी गई है और इस ओवर में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने आक्रामक रुख दिखाया. क्रिस गेल ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया साथ ही चौथी गेंद पर एक चौका भी जड़ा. इस ओवर से पंजाब ने 23 रन बटोरे.


5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 43/0


पांचवा ओवर


4.1- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 1 रन बनाए


4.2- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर छक्का मारा


4.3- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर छक्का मारा


4.4- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


4.5- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर चौका मारा


4.6- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर छक्का मारा

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए किरोन पोलार्ड ने अल्जारी जोसेफ को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. अल्जारी की गेंद पर एक बार फिर आक्रामक हुए केएल राहुल और पांचवी गेंद पर लंबा छक्का जड़ा.


4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 20/0


चौथा ओवर


3.1- लोकेश राहुल ने Alzarri Joseph की बॉल पर 0 रन बनाए


3.2- लोकेश राहुल ने Alzarri Joseph की बॉल पर 1 रन बनाए


3.3- क्रिस गेल ने Alzarri Joseph की बॉल पर 0 रन बनाए


3.4- क्रिस गेल ने Alzarri Joseph की बॉल पर 1 रन बनाए


3.5- लोकेश राहुल ने Alzarri Joseph की बॉल पर छक्का मारा


3.6- लोकेश राहुल ने Alzarri Joseph की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

जेसन बेहरनडार्फ एक बार फिर तीसरा ओवर लेकर आए हैं और पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने उनकी गेंद पर चौका मारकर पारी की शुरुआत की है.


दूसरे ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 11/0


दूसरा ओवर


2.1- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर चौका मारा


2.2- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


2.3- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


2.4- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 1 रन बनाए


2.5- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 1 रन बनाए


2.6- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 1 रन बनाए

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी की कमान सौंपी है.


दूसरे ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4/0


दूसरा ओवर


1.1- लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 0 रन बनाए


1.2 - लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


1.3- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


1.4- लोकेश राहुल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 1 रन बनाए


1.5- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 0 रन बनाए


1.6- क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 0 रन बनाए

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के लिए जेसन बेहरनडार्फ ने गेंदबाजी की शुरुआत की है, वहीं क्रिस गेल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं. 


पहले ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 1/0


पहला ओवर


0.1- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


0.2- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


0.3- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


0.4- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


0.5- लोकेश राहुल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 1 रन बनाए


0.6- क्रिस गेल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की बॉल पर 0 रन बनाए


 

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

मुंबई : केरन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिद्देश लाड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह।

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हरडस वोजेएलिन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा की जगह सिद्देश लाड को टीम में शामिल किया गया है. वह आज अपना पहला मैच खेलेंगे.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर कप्तान आर अश्विन ने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो हम भी गेंदबाजी के लिए ही जाते. टीम में हमने दो बदलाव किए हैं. अंगुली में चोट से जूझ रहे मयंक अग्रवाल की जगह करुण नायर और मुजीब उर रहमान की जगह हार्डस विजोन को शामिल किया गया है.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

टॉस के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन और मुंबई इंडियंस के कार्यकारी कप्तान कीरोन पोलार्ड मैदान पर आ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

वहीं वानखेड़े की विकेट पर स्ट्रोक लगाना आसान होगा। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह दोनों वानखेड़े की विकेट पर बल्लेबाजी के लिए उतारू होंगे। 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है। हालांकि इस बात को ध्यान रखना होगा कि पंजाब ने जिस तरह की स्थिति-चेन्नई और पंजाब में बल्लेबाजी की है वह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं थीं। 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

वह अंत में आकर पारी में तेजी से रन बनाते हैं और टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर रहे हैं। इस मैच में हार्दिक की कोशिश इसी तरह के प्रदर्शन की होगी। 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

मुंबई के बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है। सिर्फ हार्दिक पांड्या ही अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखा पाए हैं।

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

घर में खेलने के कारण मुंबई का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ियों को पंजाब के खिलाफ एक ईकाई के तौर पर खेलना होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आगे से टीम का नेतृत्व करना होगा। 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

पंजाब ने सोमवार को हैदराबाद को मात दे अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है तो वहीं मुंबई की टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। 

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

पंजाब ने अपने आखिरी तीनों मैच घर में खेले हैं और जीत हासिल की है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से बेहद जरूरी है।

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

NewsState.com के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.