IPL 12, MI vs CSK: मुंबई को मिलेगी दूसरी जीत या विजय का चौका लगाएगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, MI vs CSK: मुंबई को मिलेगी दूसरी जीत या विजय का चौका लगाएगी चेन्नई

MIvCSK: मुंबई को मिलेगी दूसरी जीत या विजय का चौका लगाएगी चेन्नई

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है और आज चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की चुनौती होगी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हालांकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी. उसके हिस्से तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत आई है जबकि दो हार उसे मिली है. बावजूद इसके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा. 

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी.

और पढ़ें: ICC ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरपोल से मिलाया हाथ

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं. 

धोनी टीम में बदलाव करें ऐसी संभावनाएं कम ही हैं. उनके पास गेंदबाजी में ही ड्वायन ब्रावो, वाटसन का अनुभव है, तो वहीं स्पिन में जडेजा का खेलना पक्का है. बीते मैच में धोनी ने हरभजन सिंह को बाहर बैठा मिशेल सैंटनर को मौका दिया था. 

वहीं, अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है. 

इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं.

और पढ़ें: IPL 12, RR vs RCB: एक बार फिर फ्लॉप हुई विराट-डिविलियर्स की जोड़ी, पार्थिव-स्टोइनिस ने पार लगाई बैंगलोर की नैय्या 

टीमें (संभावित) : 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह. 

Source : IANS

Rohit Sharma Cricket News ipl live-score mumbai-indians mahendra-singh-dhoni indian premier league Cricket Kieron Pollard IPL Schedule today ipl match IPL Points Table ipl 2019
      
Advertisment