IPL 12, DC vs CSK: जानें Dream 11 में कौन से खिलाड़ी आज मचा सकते हैं धमाल

आईपीएल (IPL) के 12वें सत्र में ड्रीम इलेवन (Dream XI) की ऑफिशियल पार्टनरशिप के बाद हमने भी अपने पाठकों के लिए एकस्पर्टस की ओर से तैयार की गई Predicted XI और संभावित Dream 11 टीम की लिस्ट तैयार की है. आप भी अपनी टीम को बनाने में इनकी मदद ले सकते हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, DC vs CSK: जानें Dream 11 में कौन से खिलाड़ी आज मचा सकते हैं धमाल

IPL12, DCvCSK: जानें Dream 11 में कौन से खिलाड़ी आज मचा सकते हैं धमाल

नए नाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी. पहले लीग में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली ने काफी समय बाद लीग में विजयी शुरुआत की है. टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी थी.

Advertisment

आईपीएल (IPL) के 12वें सत्र में ड्रीम इलेवन (Dream XI) की ऑफिशियल पार्टनरशिप के बाद हमने भी अपने पाठकों के लिए एकस्पर्टस की ओर से तैयार की गई Predicted XI और संभावित Dream 11 टीम की लिस्ट तैयार की है. आप भी अपनी टीम को बनाने में इनकी मदद ले सकते हैं.

और पढ़ें: IPL 12: चेपॉक स्टेडियम में पिच को लेकर BCCI ने लगाई फटकार, कहा बनाएं स्पोर्टिंग विकेट

संभावित 11 (Predicted XI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

Dream XI
ऋषभ पंत (WK)- 9.5

बल्लेबाज (Batsmen)
श्रेयस अय्यर ( 9)
शिखर धवन (10)
पृथ्वी शॉ (9)
सुरेश रैना (9.5)
अंबति रायडु (9.5)/ कोलिन इंग्राम (8.5)

ऑलराउंडर्स (All rounders)
ड्वेन ब्रावो (9)/ अक्षर पटेल (8.5)

और पढ़ें: IPL 12: आखिर क्या है 'मांकडिंग' जिस पर मचा है बवाल, क्या कहता है ICC का नियम, पढ़ें यहां

गेंदबाज (Bowlers)
ट्रेंट बोल्ट (8.5)
कगिसो रबाडा (9)
इमरान ताहिर (8.5)
दीपक चहर (8.5)

मैच का टॉस होने के बाद अपडेट के लिए हमारी वेबासाइट पर विजीट करें, टॉस शाम को 7:30 बजे होगा.

Source : News Nation Bureau

ipl 2019 DC vs CSK match prediction DC vs CSK prediction DC vs CSK dream 11 prediction ipl-today-match DC vs CSK Dream 11 Team Prediction dc-vs-csk DC vs CSK Playing 11 DC vs CSK players list DC vs CSK squad DC vs CSK Dream 11
      
Advertisment