/newsnation/media/post_attachments/images/indian-premier-leagueKKRvsKXIP-11.jpg)
KKR vs KXIP: जानें Dream 11 में कौन से खिलाड़ी आज करेंगे कमाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) आमने-सामने होंगी. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अपने पहले मैच में 'मांकडिंग विवाद' को पीछे छोड़कर यहां ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे. मेहमान टीम ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 14 रन से हरा दिया था.
आईपीएल (IPL) के 12वें सत्र में ड्रीम इलेवन (Dream XI) की ऑफिशियल पार्टनरशिप के बाद हमने भी अपने पाठकों के लिए एकस्पर्टस की ओर से तैयार की गई Predicted XI और संभावित Dream 11 टीम की लिस्ट तैयार की है. आप भी अपनी टीम को बनाने में इनकी मदद ले सकते हैं.
और पढ़ें: IPL 2019, DC vs CSK: ब्रावो ने दिल्ली की उम्मीदों पर फेरा पानी, सीएसके ने 6 विकेट से हराया
वहीं कोलकाता (Kolkata Knight Riders) की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है.
संभावित टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab): रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Koklata Knight Riders) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा.
और पढ़ें: IPL 12, DC vs CSK: टॉस के साथ बना इतिहास, आईपीएल में सिर्फ तीसरी बार हुआ यह कारनामा
Team Dream 11
Wicket keeper
लोकेश राहुल (WK)- 10.0
बल्लेबाज (Batsmen)
क्रिस गेल- 10.0
मयंक अग्रवाल - 8.5
रॉबिन उथप्पा - 9
नितिश राणा - 8.5
ऑलराउंडर्स (All rounders)
सुनील नरेन - 10
आंद्रे रसेल - 10
गेंदबाज (Bowlers)
मुजीब उर रहमान -8.5
अंकित राजपूत- 8.5/ मोहम्मद शमी- 8.5
कुलदीप यादव - 9
पीयूष चावला- 8.5
मैच का टॉस होने के बाद अपडेट के लिए हमारी वेबासाइट पर विजीट करें, टॉस शाम को 7:30 बजे होगा.
Source : News Nation Bureau