Advertisment

IPL12, KXIP vs RR: मांकड़िंग विवाद के बाद एक बार फिर आमने-समने राजस्थान और पंजाब

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, KXIP vs RR: मांकड़िंग विवाद के बाद एक बार फिर आमने-समने राजस्थान और पंजाब

KXIP vs RR: मांकड़िंग विवाद के बाद एक बार फिर आमने-समने अश्विन-बटलर

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) को उसी के घर में मात दी थी. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के सामने ऐसी टीम है जिसका इस सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. उसे दूसरी जीत अपने पिछले मैच में मिली थी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पिछले मैच में मुंबई को उसी के घर में शिकस्त दी थी.

और पढ़ें: World Cup 2019: भारतीय टीम का हुआ आगाज, एक नजर में जानें क्या है खास

इस लिहाज से देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास जीत से हासिल आत्मविश्वास जो दो हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खेमे में कम दिखाई दे रहा है. हालांकि इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच है. पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मात दी थी.

वो मैच मानकड़िंग (Mankading) के कारण विवादों में रहा था जहां किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर को मानकड़िंग (Mankading) आउट कर दिया था. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिमाग में वो हार जरूर होगी क्योंकि उस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जीतते-जीतते हार गई थी जिसमें बटलर के विकेट ने अहम रोल निभाया था. 

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) को हालांकि हल्के में लेना गलती होगी क्योंकि उसकी क्षमता से सभी टीमें वाकिफ हैं. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के बल्लेबाज जौहर नहीं दिख पाए थे. सिर्फ क्रिस गेल का बल्ला ही रन कर सका था. लोकेश राहुल, सरफराज खान रन नहीं कर सके थे. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) को जीत हासिल करने के लिए बल्लेबाजी में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है.

और पढ़ें: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने बताया लोकसभा चुनाव में किसे करेंगे वोट, आखिर क्या है वजह

वहीं, गेंदबाजी में पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन किफायती साबित हुए थे. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास बड़े स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं ऐसे में मोहम्मद शमी और सैम कुरैन के जिम्मेदारी बढ़ जाती है. यह दोनों नई गेंद को संभालेंगे. 

वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात की जाए तो पिछले मैच में उसके शीर्ष-3 बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया था, लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम विफल रहा था जिससे टीम जीत की तरफ जाते-जाते हारती दिख रही थी. श्रेयस गोपाल ने हालांकि किसी तरह अपनी टीम को जीत दिला दी.

मुंबई के खिलाफ जोस बटलर का बल्ला चला था. बटलर ने 43 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तेजी से रन बनाए थे. संजू सैमसन इस सीजन अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं. 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए चिता बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ का बल्ले से न चलना है. अंत में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास गोपाल और कृष्णाप्पा गौतम के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं. 

और पढ़ें: World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कोच लैंगर ने कही बड़ी बात

यह दोनों गेंदबाजी में भी प्रभाव छोड़ सकते हैं. गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) थोड़ी कमजोर है, खासकर तेज गेंदबाजी में. जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हां जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह दोनों निरंतर नहीं रहे हैं.

टीमें (संभावित) : 

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग. 

Source : IANS

kxip kings-xi-punjab ipl 2019 Rajasthan Royals Bangalore rr ipl match today ipl Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals indian premier league Ravichandran Ashwin ipl match Ajinkya Rahane KXIP vs RR
Advertisment
Advertisment
Advertisment