IPL12, KXIP vs RR: राजस्थान को हराने के बाद जानें क्या बोले आर अश्विन

लगातार दो हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 12 रन से हराया और अब टीम 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, KXIP vs RR: राजस्थान को हराने के बाद जानें क्या बोले आर अश्विन

IPL12, KXIP vs RR: राजस्थान को हराने के बाद जानें क्या बोले आर अश्विन

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में सही समय पर वापसी की है. नौ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण में मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने साथ ही आईपीएल (IPL) पदार्पण मैच में दो अहम विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) सिंह की तारीफ भी की. लगातार दो हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 12 रन से हराया और अब टीम 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है.

Advertisment

अश्विन (R Ashwin) ने मैच के बाद कहा, ‘10 अंक तक पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में ऐसा करने का यह सही समय है.’

और पढ़ें: IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब को लगा बड़ा झटका, यह दो खिलाड़ी हुए चोटिल

उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल है. विकेट आमतौर पर यहां दूसरी पारी के दौरान और बेहतर होती है. हमें लगा था कि हमने 10-15 रन कम बनाए.’

पंजाब की टीम को अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) ने अच्छी शुरुआत दिलाई जब उन्होंने आक्रामक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को जल्दी पविलियन भेज दिया.

अश्विन (R Ashwin) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुरुआती ओवरों में अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हमने जोस बटलर के लिए कुछ रणनीति बनाई थी और उन्होंने उस रणनीति को अच्छे से लागू किया. मुजीब ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हालांकि कुछ रन खर्च किए.’

अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) की तारीफ करते हुए अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि वह पंजाब के लिए काफी उपयोगी हैं क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रोक सकते हैं.

और पढ़ें: जब World Cup में चयन को लेकर निराश हो गए थे दिनेश कार्तिक

अश्विन (R Ashwin) ने कहा, ‘वह असल में गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकता है और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ दोनों ओर गेंद स्विंग कराना शुरुआती छह ओवर में काफी फायदे की स्थिति होती है. हमने सीएसके में दीपक चाहर के साथ ऐसा देखा है. हम उत्सुक हैं कि अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) टूर्नमेंट में कुछ अच्छा करेगा.’

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) ने चार ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए. अश्विन (R Ashwin) ने भी दो विकेट लिए.

अपने प्रदर्शन के बारे में अश्विन (R Ashwin) ने कहा, 'अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि मैं अलग-अलग लैंग्थ, तेजी में परिवर्तन और बल्लेबाज को कटर तथा कैरम गेंद में उलझाने की कोशिश करता हूं. मैंने इन चीजों पर काफी काम किया है.'

और पढ़ें: World Cup के लिए टीम में न चुने जाने पर रायडु ने चयनकर्ताओं पर कसा तंज, जानें क्या बोले 

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश हैं.

Source : News Nation Bureau

Cricket Cricket News Sports Kings XI vs Rajasthan Royals R Ashwin ipl 12 KXIP vs RR
      
Advertisment